ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र: पहले दिन भाजपा विधायकों ने किया प्रदर्शन, हेमंत सरकार को हर मोर्चे पर बताया विफल - BJP Protest

Jharkhand assembly monsoon session. मानसून सत्र के पहले दिन भाजपा, हेमंत सरकार पर हमलावर दिखी. विभिन्न मुद्दों को लेकर बीजेपी विधायकों ने झारखंड विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया और सरकार की नीतियों के विरोध में नारेबाजी की.

BJP Protest Against Hemant
झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत से पूर्व विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करते बीजेपी विधायक. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 26, 2024, 1:01 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत शुक्रवार से हो गई है. सत्र की शुरुआत से पहले विधानसभा के बाहर भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने राज्य में खनिज-संपदा की लूट,बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिए जाने,हर साल पांच लाख नौकरी का वादा पूरे नहीं करने के मुद्दे पर प्रदर्शन किया.

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत से पूर्व विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करते बीजेपी विधायक. (वीडियो-ईटीवी भारत)

बीजेपी विधायकों ने हेमंत सरकार को हर मोर्चे पर बताया विफल

इस दौरान प्रदर्शन कर रहे भाजपा विधायकों ने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है और इस सरकार को एक भी दिन सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं है. इस मौके पर बोकारो विधायक बिरंची नारायण, गोड्डा विधायक अमित मंडल, कांके विधायक समरी लाल सहित अन्य कई विधायक मौजूद रहे.

वोट की राजनीति में बांग्लादेशी घुसपैठियों को झारखंड में दिया जा रहा पनाहः भाजपा

साथ ही भाजपा विधायकों ने कहा कि वोट की राजनीति में सत्ताधारी दलों के नेता बांग्लादेशी घुसपैठियों को झारखंड में पनाह दे रहे हैं और इस कारण पूरे संथाल परगना में डेमोग्राफी चेंज हुआ है. इन सब मुद्दों पर मानसून सत्र के दौरान भाजपा हेमंत सरकार से जवाब चाहेगी और जनता को यह बताएगी कि कैसे 2019 में जनता से धोखा कर सत्ता में आई महागठबंधन की सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए.

आजसू विधायक लंबोदर महतो भी विधानसभा के बाहर धरना पर बैठे

वहीं झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन आजसू विधायक लंबोदर महतो ने भी विधानसभा के बाहर धरना दिया. उन्होंने सरकार से मांग की कि आम लोगों का सहारा इंडिया में जमा पैसा को वापस दिलाने के लिए राज्य सरकार जल्द पहल करें.

ये भी पढ़ें-

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही LIVE - Monsoon Session Of Jharkhand

झारखंड विधानसभा मानसून सत्र: सत्ता पक्ष के विधायकों ने सीएम आवास में बनाई रणनीति, विधायकों ने कहा- भाजपा के झूठ की धार को करेंगे कुंद - Jharkhand assembly monsoon session

मानसून सत्र के हंगामेदार होने के आसार, सीएम हेमंत सोरेन की विपक्ष को खुली चुनौती, कहा- रस्सी लेकर आएं और बांधने का करें काम - Jharkhand Assembly Monsoon Session

रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत शुक्रवार से हो गई है. सत्र की शुरुआत से पहले विधानसभा के बाहर भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने राज्य में खनिज-संपदा की लूट,बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिए जाने,हर साल पांच लाख नौकरी का वादा पूरे नहीं करने के मुद्दे पर प्रदर्शन किया.

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत से पूर्व विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करते बीजेपी विधायक. (वीडियो-ईटीवी भारत)

बीजेपी विधायकों ने हेमंत सरकार को हर मोर्चे पर बताया विफल

इस दौरान प्रदर्शन कर रहे भाजपा विधायकों ने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है और इस सरकार को एक भी दिन सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं है. इस मौके पर बोकारो विधायक बिरंची नारायण, गोड्डा विधायक अमित मंडल, कांके विधायक समरी लाल सहित अन्य कई विधायक मौजूद रहे.

वोट की राजनीति में बांग्लादेशी घुसपैठियों को झारखंड में दिया जा रहा पनाहः भाजपा

साथ ही भाजपा विधायकों ने कहा कि वोट की राजनीति में सत्ताधारी दलों के नेता बांग्लादेशी घुसपैठियों को झारखंड में पनाह दे रहे हैं और इस कारण पूरे संथाल परगना में डेमोग्राफी चेंज हुआ है. इन सब मुद्दों पर मानसून सत्र के दौरान भाजपा हेमंत सरकार से जवाब चाहेगी और जनता को यह बताएगी कि कैसे 2019 में जनता से धोखा कर सत्ता में आई महागठबंधन की सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए.

आजसू विधायक लंबोदर महतो भी विधानसभा के बाहर धरना पर बैठे

वहीं झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन आजसू विधायक लंबोदर महतो ने भी विधानसभा के बाहर धरना दिया. उन्होंने सरकार से मांग की कि आम लोगों का सहारा इंडिया में जमा पैसा को वापस दिलाने के लिए राज्य सरकार जल्द पहल करें.

ये भी पढ़ें-

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही LIVE - Monsoon Session Of Jharkhand

झारखंड विधानसभा मानसून सत्र: सत्ता पक्ष के विधायकों ने सीएम आवास में बनाई रणनीति, विधायकों ने कहा- भाजपा के झूठ की धार को करेंगे कुंद - Jharkhand assembly monsoon session

मानसून सत्र के हंगामेदार होने के आसार, सीएम हेमंत सोरेन की विपक्ष को खुली चुनौती, कहा- रस्सी लेकर आएं और बांधने का करें काम - Jharkhand Assembly Monsoon Session

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.