रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत शुक्रवार से हो गई है. सत्र की शुरुआत से पहले विधानसभा के बाहर भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने राज्य में खनिज-संपदा की लूट,बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिए जाने,हर साल पांच लाख नौकरी का वादा पूरे नहीं करने के मुद्दे पर प्रदर्शन किया.
बीजेपी विधायकों ने हेमंत सरकार को हर मोर्चे पर बताया विफल
इस दौरान प्रदर्शन कर रहे भाजपा विधायकों ने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है और इस सरकार को एक भी दिन सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं है. इस मौके पर बोकारो विधायक बिरंची नारायण, गोड्डा विधायक अमित मंडल, कांके विधायक समरी लाल सहित अन्य कई विधायक मौजूद रहे.
वोट की राजनीति में बांग्लादेशी घुसपैठियों को झारखंड में दिया जा रहा पनाहः भाजपा
साथ ही भाजपा विधायकों ने कहा कि वोट की राजनीति में सत्ताधारी दलों के नेता बांग्लादेशी घुसपैठियों को झारखंड में पनाह दे रहे हैं और इस कारण पूरे संथाल परगना में डेमोग्राफी चेंज हुआ है. इन सब मुद्दों पर मानसून सत्र के दौरान भाजपा हेमंत सरकार से जवाब चाहेगी और जनता को यह बताएगी कि कैसे 2019 में जनता से धोखा कर सत्ता में आई महागठबंधन की सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए.
आजसू विधायक लंबोदर महतो भी विधानसभा के बाहर धरना पर बैठे
वहीं झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन आजसू विधायक लंबोदर महतो ने भी विधानसभा के बाहर धरना दिया. उन्होंने सरकार से मांग की कि आम लोगों का सहारा इंडिया में जमा पैसा को वापस दिलाने के लिए राज्य सरकार जल्द पहल करें.
ये भी पढ़ें-
झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही LIVE - Monsoon Session Of Jharkhand