ETV Bharat / state

अपनी ही सरकार से सवाल पूछने में आगे बीजेपी अध्यक्ष राठौड़, शीतकालीन सत्र में कांग्रेस भी आक्रामक - RAJASTHAN MPS IN LOK SABHA

संसद के शीतकालीन सत्र में सवाल पूछने में भाजपा सांसद आगे हैं. इसमें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ पहले नंबर पर हैं.

Rajasthan MPs in Lok Sabha
शीतकालीन सत्र में कांग्रेस और BJP (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 19, 2024, 11:06 AM IST

जयपुर: लगातार गरमागर्मी और देशव्यापी मुद्दों के बीच संसद का शीतकालीन सत्र जारी है. 25 नवंबर से शुरू हुए इस सत्र का समापन 20 दिसंबर को होगा. इस दौरान जहां एक तरफ हंगामे के बीच जनप्रतिनिधियों की भूमिका पर सवाल हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर राजस्थान के सांसदों ने भी संसद में जनता से जुड़े मुद्दों पर जमकर सवाल किए हैं. खास बात है कि सत्ताधारी पार्टी के सांसद अपनी ही सरकार से सवाल कर रहे हैं और इस फेहरिस्त में सबसे ऊपर भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान अध्यक्ष मदन राठौड़ का नाम आता है. जिन्होंने राज्यसभा में सरकार से अब तक सबसे ज्यादा 48 सवाल किए हैं. गौरतलब है कि संसद के दोनों सदन यानी लोकसभा में 25 और राज्यसभा में 10 सांसद राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हैं. देश के लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में इस तरह से कल 35 सांसद राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

नीरज डांगी रहे सोनिया गांधी से भी अव्वल: राजस्थान से आने वाले कांग्रेस सांसदों में राज्यसभा सदस्य नीरज डांगी सवाल पूछने की लिस्ट में पहले नंबर पर है. शीतकालीन सत्र में उन्होंने कल 36 सवाल लगाए हैं. जिनमें देश और प्रदेश से जुड़े मुद्दे भी शामिल हैं. नीरज डांगी के बाद कांग्रेस से ही राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी का नंबर आता है, जिन्होंने कुल 31 सवाल सरकार से पूछे हैं. खास बात है कि इस दौरान राज्यसभा में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर रही कांग्रेस की सुप्रीमो सोनिया गांधी ने मौजूदा सत्र में एक भी सवाल नहीं किया है.

पढ़ें: राज्यसभा में बोले सासंद मदन राठौड़, साढ़े पांच करोड़ से ज्यादा युवा और महिला नशे की लत में - MADAN RATHORE ON DRUG ADDICTION

राज्यसभा सांसदों के सवालों की संख्या:

  1. मदन राठौड़ (भाजपा)- 48
  2. नीरज डांगी (कांग्रेस)- 36
  3. प्रमोद तिवारी (कांग्रेस)- 31
  4. रणदीप सुरजेवाला (कांगेस)- 20
  5. मुकुल वासनिक (कांग्रेस)- 18
  6. चुन्नीलाल गरासिया (भाजपा)-18
  7. राजेन्द्र गहलोत (भाजपा) 18
  8. घनश्याम निवाड़ी (भाजपा) 11
  9. सोनिया गांधी (कांग्रेस)- कोई प्रश्न नहीं

पढ़ें: राजस्थान में टीबी रोगियों की संख्या हुई कम, मदन राठौड़ ने बताई 500 रुपए महीने वाली योजना के बारे में - MADAN RATHORE ON TB PATIENTS

लोकसभा में भी जारी है सवालों का सिलसिला: लोकसभा में राजस्थान के जनप्रतिनिधियों की ओर से किए गए सवालों में जालौर सिरोही से सांसद लुंबाराम चौधरी सबसे आगे हैं, जिन्होंने 35 सवाल पूछे हैं. इसके अलावा पाली से सांसद पीपी चौधरी दूसरे नंबर पर है, इन्होंने कल 34 सवाल पूछे हैं. जबकि दौसा से निर्वाचित कांग्रेस के सांसद मुरारीलाल मीणा ने विपक्ष की ओर से सबसे ज्यादा 25 सवाल पूछे हैं. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में 22 बार सवाल किया, तो भारतीय आदिवासी पार्टी के राजकुमार रोत ने 20 और माकपा के अमराराम ने भी 20 सवाल पूछे हैं. खास बात यह है कि राजसमंद से सांसद और भाजपा नेता महिमा कुमारी ने इस सत्र में एक भी सवाल नहीं किया है.

पढ़ें: Lok Sabha : मीराबाई की जयंती पर चित्तौड़गढ़ में होंगे कार्यक्रम, सांसद जोशी के सवाल पर मंत्री शेखावत का जवाब - CHITTORGARH MP CP JOSHI

लोकसभा में सांसदों के सवालों की संख्या:

  1. लुंबाराम चौधरी (भाजपा) 35
  2. पीपी चौधरी (भाजपा)- 34
  3. सीपी जोशी (भाजपा)- 28
  4. दामोदर अग्रवाल (भाजपा) 28
  5. दुष्यंत सिंह (भाजपा) 27
  6. मुरारी लाल मीणा (कांग्रेस)- 25
  7. कुलदीप इंदौरा (कांग्रेस)-24
  8. राहुल कस्वां (कांग्रेस)- 22
  9. हनुमान बेनीवाल (आरएलपी)-22
  10. मंजू शर्मा (भाजपा)- 21
  11. मन्नालाल रावत (भाजपा)- 21
  12. राजकुमार रोत (बीएपी)- 20
  13. अमराराम (लेफ्ट)- 20
  14. उम्मेदाराम बेनीवाल (कांग्रेस)- 15
  15. हरीश मीणा (कांग्रेस)- 14
  16. संजना जाटव (कांग्रेस) 13
  17. राव राजेन्द्र सिंह (भाजपा)- 11
  18. बृजेन्द्र ओला (कांग्रेस)- 8
  19. भजन लाल जाटव (कांग्रेस)- 5
  20. महिमा कुमारी (भाजपा)- कोई प्रश्न नहीं.

जयपुर: लगातार गरमागर्मी और देशव्यापी मुद्दों के बीच संसद का शीतकालीन सत्र जारी है. 25 नवंबर से शुरू हुए इस सत्र का समापन 20 दिसंबर को होगा. इस दौरान जहां एक तरफ हंगामे के बीच जनप्रतिनिधियों की भूमिका पर सवाल हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर राजस्थान के सांसदों ने भी संसद में जनता से जुड़े मुद्दों पर जमकर सवाल किए हैं. खास बात है कि सत्ताधारी पार्टी के सांसद अपनी ही सरकार से सवाल कर रहे हैं और इस फेहरिस्त में सबसे ऊपर भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान अध्यक्ष मदन राठौड़ का नाम आता है. जिन्होंने राज्यसभा में सरकार से अब तक सबसे ज्यादा 48 सवाल किए हैं. गौरतलब है कि संसद के दोनों सदन यानी लोकसभा में 25 और राज्यसभा में 10 सांसद राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हैं. देश के लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में इस तरह से कल 35 सांसद राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

नीरज डांगी रहे सोनिया गांधी से भी अव्वल: राजस्थान से आने वाले कांग्रेस सांसदों में राज्यसभा सदस्य नीरज डांगी सवाल पूछने की लिस्ट में पहले नंबर पर है. शीतकालीन सत्र में उन्होंने कल 36 सवाल लगाए हैं. जिनमें देश और प्रदेश से जुड़े मुद्दे भी शामिल हैं. नीरज डांगी के बाद कांग्रेस से ही राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी का नंबर आता है, जिन्होंने कुल 31 सवाल सरकार से पूछे हैं. खास बात है कि इस दौरान राज्यसभा में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर रही कांग्रेस की सुप्रीमो सोनिया गांधी ने मौजूदा सत्र में एक भी सवाल नहीं किया है.

पढ़ें: राज्यसभा में बोले सासंद मदन राठौड़, साढ़े पांच करोड़ से ज्यादा युवा और महिला नशे की लत में - MADAN RATHORE ON DRUG ADDICTION

राज्यसभा सांसदों के सवालों की संख्या:

  1. मदन राठौड़ (भाजपा)- 48
  2. नीरज डांगी (कांग्रेस)- 36
  3. प्रमोद तिवारी (कांग्रेस)- 31
  4. रणदीप सुरजेवाला (कांगेस)- 20
  5. मुकुल वासनिक (कांग्रेस)- 18
  6. चुन्नीलाल गरासिया (भाजपा)-18
  7. राजेन्द्र गहलोत (भाजपा) 18
  8. घनश्याम निवाड़ी (भाजपा) 11
  9. सोनिया गांधी (कांग्रेस)- कोई प्रश्न नहीं

पढ़ें: राजस्थान में टीबी रोगियों की संख्या हुई कम, मदन राठौड़ ने बताई 500 रुपए महीने वाली योजना के बारे में - MADAN RATHORE ON TB PATIENTS

लोकसभा में भी जारी है सवालों का सिलसिला: लोकसभा में राजस्थान के जनप्रतिनिधियों की ओर से किए गए सवालों में जालौर सिरोही से सांसद लुंबाराम चौधरी सबसे आगे हैं, जिन्होंने 35 सवाल पूछे हैं. इसके अलावा पाली से सांसद पीपी चौधरी दूसरे नंबर पर है, इन्होंने कल 34 सवाल पूछे हैं. जबकि दौसा से निर्वाचित कांग्रेस के सांसद मुरारीलाल मीणा ने विपक्ष की ओर से सबसे ज्यादा 25 सवाल पूछे हैं. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में 22 बार सवाल किया, तो भारतीय आदिवासी पार्टी के राजकुमार रोत ने 20 और माकपा के अमराराम ने भी 20 सवाल पूछे हैं. खास बात यह है कि राजसमंद से सांसद और भाजपा नेता महिमा कुमारी ने इस सत्र में एक भी सवाल नहीं किया है.

पढ़ें: Lok Sabha : मीराबाई की जयंती पर चित्तौड़गढ़ में होंगे कार्यक्रम, सांसद जोशी के सवाल पर मंत्री शेखावत का जवाब - CHITTORGARH MP CP JOSHI

लोकसभा में सांसदों के सवालों की संख्या:

  1. लुंबाराम चौधरी (भाजपा) 35
  2. पीपी चौधरी (भाजपा)- 34
  3. सीपी जोशी (भाजपा)- 28
  4. दामोदर अग्रवाल (भाजपा) 28
  5. दुष्यंत सिंह (भाजपा) 27
  6. मुरारी लाल मीणा (कांग्रेस)- 25
  7. कुलदीप इंदौरा (कांग्रेस)-24
  8. राहुल कस्वां (कांग्रेस)- 22
  9. हनुमान बेनीवाल (आरएलपी)-22
  10. मंजू शर्मा (भाजपा)- 21
  11. मन्नालाल रावत (भाजपा)- 21
  12. राजकुमार रोत (बीएपी)- 20
  13. अमराराम (लेफ्ट)- 20
  14. उम्मेदाराम बेनीवाल (कांग्रेस)- 15
  15. हरीश मीणा (कांग्रेस)- 14
  16. संजना जाटव (कांग्रेस) 13
  17. राव राजेन्द्र सिंह (भाजपा)- 11
  18. बृजेन्द्र ओला (कांग्रेस)- 8
  19. भजन लाल जाटव (कांग्रेस)- 5
  20. महिमा कुमारी (भाजपा)- कोई प्रश्न नहीं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.