जबलपुर। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने बताया "भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जबलपुर आ रहे हैं. वह महाकौशल की चार लोकसभा सीटों जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा पर बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. जबलपुर में जेपी नड्डा बुद्धिजीवियों से भी चर्चा करेंगे." राकेश सिंह का कहना है "कांग्रेस जिस तरह से जनता से 10-10 रुपये लोगों से मांग रही है, ये पाखंड है. ऐसा नहीं है कि कांग्रेसियों के पास पैसा नहीं है. कांग्रेस का भ्रष्टाचार का लंबा इतिहास रहा है."
दिग्विजय सिंह की यात्रा से बीजेपी को फायदा
दिग्विजय सिंह को लेकर मंत्री राकेश सिंह का कहना है "वह अपने लोकसभा क्षेत्र ही नहीं बल्कि दूसरी लोकसभा क्षेत्र में भी पैदल यात्रा करें तो इसका फायदा भारतीय जनता पार्टी को मिलेगा." राकेश सिंह का कहना "दिग्विजय सिंह भगवान राम के मंदिर पर सवाल खड़े कर रहे हैं और जिन्होंने भी राम मंदिर पर सवाल खड़े किए हैं, उन्हें घातक परिणाम भुगतने पड़े हैं." बता दें कि जबलपुर में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए एक केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया है.
ALSO READ: कमलनाथ का गढ़ तोड़ने एड़ी चोटी का जोर, अमरवाड़ा विधायक BJP में शामिल MP में भर्तियों पर बयानबाजी, कांग्रेस ने बीजेपी को बताया डस्टबिन, भाजपा बोली बेरी और कचरा |
जबलपुर में कांग्रेस की प्लानिंग दिख रही कमजोर
दूसरी तरफ, कांग्रेस का प्रचार बीजेपी की अपेक्षा बहुत कमजोर तरीके से चल रहा है. बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व के नेता प्रचार करने आने लगे हैं जबकि कांग्रेस जबलपुर में सही तरीके से स्थानीय नेताओं को भी एकजुट नहीं कर पाई है. ऐसे में जबलपुर में कांग्रेस कुछ कमजोर जरूर दिख रही है लेकिन महाकौशल के मंडला, छिंदवाड़ा में बीजेपी बैकफुट पर दिख रही है. वहीं, बालाघाट में मामला अब त्रिकोणीय हो गया. ऐसे में बालाघाट में कांग्रेस व बीजेपी को ज्याादा मशक्कत करनी पड़ेगी.