ETV Bharat / state

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा महाकौशल के दौरे पर, 4 लोकसभा सीटों पर कार्यकर्ताओं का बढ़ाएंगे मनोबल - JP Nadda mp visit

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा महाकौशल के दौरे पर आ रहे हैं. वह जबलपुर बालाघाट, मंडला और छिंदवाड़ा लोकसभा सीटों का दौरा करेंगे और कार्यकर्ताओं से चुनाव जीतने की रणनीति के बारे में जानकारी लेंगे.

BJP President JP Nadda on Mahakaushal visit
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा महाकौशल के दौरे पर, 4 लोकसभा सीटों पर कार्यकर्ताओं का बढ़ाएंगे मनोबल
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 1, 2024, 5:58 PM IST

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा महाकौशल के दौरे पर

जबलपुर। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने बताया "भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जबलपुर आ रहे हैं. वह महाकौशल की चार लोकसभा सीटों जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा पर बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. जबलपुर में जेपी नड्डा बुद्धिजीवियों से भी चर्चा करेंगे." राकेश सिंह का कहना है "कांग्रेस जिस तरह से जनता से 10-10 रुपये लोगों से मांग रही है, ये पाखंड है. ऐसा नहीं है कि कांग्रेसियों के पास पैसा नहीं है. कांग्रेस का भ्रष्टाचार का लंबा इतिहास रहा है."

दिग्विजय सिंह की यात्रा से बीजेपी को फायदा

दिग्विजय सिंह को लेकर मंत्री राकेश सिंह का कहना है "वह अपने लोकसभा क्षेत्र ही नहीं बल्कि दूसरी लोकसभा क्षेत्र में भी पैदल यात्रा करें तो इसका फायदा भारतीय जनता पार्टी को मिलेगा." राकेश सिंह का कहना "दिग्विजय सिंह भगवान राम के मंदिर पर सवाल खड़े कर रहे हैं और जिन्होंने भी राम मंदिर पर सवाल खड़े किए हैं, उन्हें घातक परिणाम भुगतने पड़े हैं." बता दें कि जबलपुर में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए एक केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया है.

ALSO READ:

कमलनाथ का गढ़ तोड़ने एड़ी चोटी का जोर, अमरवाड़ा विधायक BJP में शामिल

MP में भर्तियों पर बयानबाजी, कांग्रेस ने बीजेपी को बताया डस्टबिन, भाजपा बोली बेरी और कचरा

जबलपुर में कांग्रेस की प्लानिंग दिख रही कमजोर

दूसरी तरफ, कांग्रेस का प्रचार बीजेपी की अपेक्षा बहुत कमजोर तरीके से चल रहा है. बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व के नेता प्रचार करने आने लगे हैं जबकि कांग्रेस जबलपुर में सही तरीके से स्थानीय नेताओं को भी एकजुट नहीं कर पाई है. ऐसे में जबलपुर में कांग्रेस कुछ कमजोर जरूर दिख रही है लेकिन महाकौशल के मंडला, छिंदवाड़ा में बीजेपी बैकफुट पर दिख रही है. वहीं, बालाघाट में मामला अब त्रिकोणीय हो गया. ऐसे में बालाघाट में कांग्रेस व बीजेपी को ज्याादा मशक्कत करनी पड़ेगी.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा महाकौशल के दौरे पर

जबलपुर। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने बताया "भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जबलपुर आ रहे हैं. वह महाकौशल की चार लोकसभा सीटों जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा पर बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. जबलपुर में जेपी नड्डा बुद्धिजीवियों से भी चर्चा करेंगे." राकेश सिंह का कहना है "कांग्रेस जिस तरह से जनता से 10-10 रुपये लोगों से मांग रही है, ये पाखंड है. ऐसा नहीं है कि कांग्रेसियों के पास पैसा नहीं है. कांग्रेस का भ्रष्टाचार का लंबा इतिहास रहा है."

दिग्विजय सिंह की यात्रा से बीजेपी को फायदा

दिग्विजय सिंह को लेकर मंत्री राकेश सिंह का कहना है "वह अपने लोकसभा क्षेत्र ही नहीं बल्कि दूसरी लोकसभा क्षेत्र में भी पैदल यात्रा करें तो इसका फायदा भारतीय जनता पार्टी को मिलेगा." राकेश सिंह का कहना "दिग्विजय सिंह भगवान राम के मंदिर पर सवाल खड़े कर रहे हैं और जिन्होंने भी राम मंदिर पर सवाल खड़े किए हैं, उन्हें घातक परिणाम भुगतने पड़े हैं." बता दें कि जबलपुर में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए एक केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया है.

ALSO READ:

कमलनाथ का गढ़ तोड़ने एड़ी चोटी का जोर, अमरवाड़ा विधायक BJP में शामिल

MP में भर्तियों पर बयानबाजी, कांग्रेस ने बीजेपी को बताया डस्टबिन, भाजपा बोली बेरी और कचरा

जबलपुर में कांग्रेस की प्लानिंग दिख रही कमजोर

दूसरी तरफ, कांग्रेस का प्रचार बीजेपी की अपेक्षा बहुत कमजोर तरीके से चल रहा है. बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व के नेता प्रचार करने आने लगे हैं जबकि कांग्रेस जबलपुर में सही तरीके से स्थानीय नेताओं को भी एकजुट नहीं कर पाई है. ऐसे में जबलपुर में कांग्रेस कुछ कमजोर जरूर दिख रही है लेकिन महाकौशल के मंडला, छिंदवाड़ा में बीजेपी बैकफुट पर दिख रही है. वहीं, बालाघाट में मामला अब त्रिकोणीय हो गया. ऐसे में बालाघाट में कांग्रेस व बीजेपी को ज्याादा मशक्कत करनी पड़ेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.