शिमला: हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत की एक पुरानी व आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसे हमीरपुर यूथ कांग्रेस क्लब द्वारा फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया गया है. जिस पर भाजपा भड़क गई है. इसके खिलाफ अब भाजपा चुनाव आयोग पहुंच गई है, साथ ही भाजपा ने चुनाव आयोग से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
कंगना रनौत पर आपत्तिजनक टिप्पणी
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से बौखला गई है और भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत के खिलाफ अनाप शनाप बयानबाजी कर रही है. इसके साथ ही कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर कंगना रनौत पर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं और उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है.
चुनाव आयोग में की शिकायत
कर्ण नंदा ने कहा कि इसको लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश को भाजपा द्वारा एक शिकायत दी गई है. भाजपा ने शिकायत में कंगना रनौत के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए कांग्रेस और हमीरपुर यूथ कांग्रेस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाना चाहिए.
पहले भी की गई थी अभद्र टिप्पणी
गौरतलब है कि हमीरपुर यूथ कांग्रेस क्लब के पेज पर कंगना रनौत की एक पुरानी फोटो पोस्ट करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है. जिस पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई है और चुनाव आयोग से इस बारे में शिकायत की है. इससे पहले कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के सोशल मीडिया हैंडल से कंगना रनौत को मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने पर अभद्र टिप्पणी की गई थी. जिसके बाद देशभर में खूब विवाद हुआ था. वहीं, अब हमीरपुर यूथ कांग्रेस के ताजा पोस्ट ने सियासत और ज्यादा गरमा दी है.