जयपुर. राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ अब राजस्थान भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष होंगे. पार्टी केंद्रीय नेतृत्व ने संगठनात्मक तौर पर बड़ा फेरबदल करते हुए सीपी जोशी की जगह राठौड़ को यह जिम्मेदारी दी है. वहीं, ओबीसी वर्ग से आने वाले मदन राठौड़ को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर पार्टी ने आगामी उपचुनाव में जातीय समीकरण को साधने की कोशिश की है. साथ ही सांसद राधा मोहन अग्रवाल को प्रदेश प्रभारी बनाया गया है. राधा मोहन को अरुण सिंह की जगह प्रभारी बनाया गया है, जबकि सह प्रभारी के रूप में विजया राहटकर को बरकरार रखा गया है.
प्रदेश भाजपा में बड़ा बदलाव : राजस्थान में लोकसभा चुनाव में भाजपा की खराब प्रदर्शन का असर अब दिखने लगा है. हार के कारणों की समीक्षा के बाद पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने संगठन के मुखिया को ही बदल दिया. सीपी जोशी की जगह अब राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी के इस्तीफा को स्वीकार कर उनकी जगह मूल ओबीसी वर्ग से आने वाले राज्यसभा सदस्य मदन राठौड़ को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्ति किया.
वहीं, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह की जगह सांसद राधा मोहन अग्रवाल को प्रभारी बनाया गया है. हालांकि, विजया रहाटकर को सह प्रभारी के पद पर बहाल रखा गया है. मदन राठौड़ पाली जिले की सुमेरपुर विधानसभा सीट से दो बार विधायक भी रह चुके हैं. ओबीसी वर्ग से आने वाले राठौड़ पिछली भाजपा सरकार में उप मुख्य सचेतक बनाए गए थे.
वहीं, 2023 के विधानसभा चुनाव में वो टिकट की मांग कर रहे थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया. उसके बाद नाराज होकर वो निर्दलीय नामांकन किए थे. हालांकि, पीएम मोदी के समझाने पर उन्होंने अपना पर्चा वापस ले लिया था. राठौड़ आरएसएस बैकग्राउंड से आते हैं. उनका जन्म पाली जिले के रायपुर में हुआ और उनकी शिक्षा की बात करें तो उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. अब राजस्थान भाजपा के नए अध्यक्ष बनाए गए हैं.