पटना: भाजपा राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की बातों पर एक तरफ जहां सहमति जताई है तो वहीं दूसरी तरफ उनको अपने सवालों की जाल में फंसाया भी है. ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव बिल्कुल सही कहते हैं कि मुद्दे की बात होनी चाहिए, तो सबसे पहले वह ये बताएं कि आखिर सीमांचल में बहुसंख्यकों की आबादी कैसे घट रही है.
तेजस्वी पर ऋतुराज सिन्हा का पलटवार: उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बहुत मुद्दे की बात करते हैं, मैं उनकी इस बात से पूरी तरह से सहमत हूं. उन्होंने कहा कि अगले चरण में सीमांचल की चार सीटों पर लोकसभा का चुनाव होने जा रहा है. सीमांचल की मुद्दे की बात करते हैं. तेजस्वी यादव को जनगणना की रिपोर्ट देखकर बताना चाहिए कि बहुसंख्यक समाज सीमांचल में अल्पसंख्यक कैसे हो गया.
सीमांचल को लेकर तेजस्वी पर सवालों की बौछार: उन्होंने तेजस्वी यादव से पूछा कि सीमांचल में हर एक मां-बाप को बेटी की चिंता क्यों हो रही है. सीमांचल बिहार में घुसपैठ और तस्करी का केंद्र क्यों बनता जा रहा है. ये बताइए कि सीमांचल में वैश्य समाज के व्यापारियों और युवाओं का क्यों पलायन हो रहा है. उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी यादव को मुद्दे की बात करनी है, तो सबसे पहले उन्हें सीमांचल की जनता को इन सवालों का जवाब देना चाहिए.
'पीएम मोदी कररहे मुद्दे की बात': ऋतुराज सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और उनके गठबंधन के लोग हमेशा मुद्दे की बात करते हैं, उस मुद्दे को समझना और सुलझाना भी चाहते हैं. यही काम देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. जो लोग यह कहते हैं कि प्रधानमंत्री मुद्दे की बात नहीं करते हैं, वह लोगों के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को सीमांचल मुद्दा पर बात करनी चाहिए. सिर्फ यह बोल देने से कि भाजपा के लोग मुद्दे की बात नहीं करते हैं, जनता उनके साथ नहीं होने वाली है.
"जनता ने देखा है कि जम्मू कश्मीर से लेकर राम मंदिर तक के मुद्दे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुलझाने का काम किया है. इसलिए तेजस्वी यादव का कहना कि भाजपा मुद्दे की बात नहीं करती है, वह बिल्कुल गलत है. अगर उन्हें मुद्दे की बात करनी है तो वह सीमांचल के मुद्दे की बात करें और इसका जवाब दें."- ऋतुराज सिन्हा, राष्ट्रीय मंत्री, बीजेपी
'मुद्दे की बात नहीं करते पीएम- तेजस्वी यादव': बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कई बार पीएम मोदी, अमित शाह और एनडीए के नेताओं पर मुद्दे की बात नहीं करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा था कि "ये लोग हिंदु-मुस्लिम करते हैं. हर कोई गरीबी से उबरने और जीवन यापन के लिए नौकरियां ढूंढना चाहता है. इसलिए मैं फिर से प्रधानमंत्री से इन वास्तविक मुद्दों पर चर्चा करने और हमें बताने के लिए कहता हूं कि पिछले 10 वर्षों में, आपने देश के लिए और बिहार के लिए क्या किया?"
ये भी पढ़ें: 'शरीफ लोगों के घर नहीं जाती ED, अगर ट्रैक रिकॉर्ड खराब मिलेगा तो ही पहुंचेगी टीम'- ऋतुराज सिन्हा