विकासनगर: अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को पिथौरागढ़ में जनसभा के बाद देहरादून के विकासनगर में एक बड़ी चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, धन सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत, विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान मौजूद रहे.
लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बजते ही राष्ट्रीय पार्टियों ने चुनावी जनसभा और रैली तेज कर दी है. इस दौरान विकासनगर के हाईवे मैदान में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राजनीति की परिभाषा बदल गई है. पहले देश में जाति के आधार पर लोग वोट की राजनीति करते थे. लेकिन अब प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकास की राजनीति से देश की जनता ने तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर 400 से ज्यादा सीट देने का मन बना लिया है.
जेपी नड्डा ने कहा, केंद्र सरकार द्वारा संचालित उज्ज्वला गैस, आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा, प्रधानमंत्री आवास, गरीब कल्याण अन्न आदि योजनाओं से देश के लोग लाभान्वित हुए हैं. उन्होंने कहा कि दुरुस्त गांवों में बिजली, हर घर नल योजनाओं से लोगों को लाभ मिल रहा है. देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज देश इकोनॉमी में पांचवें पायदान पर पंहुच गया है. उन्होंने टिहरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के सर्मथन में जनता से वोट की अपील करते हुए कहा कि उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट से भाजपा जीत दर्ज कर रही है.
उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा 400 सीट जीतकर तीसरी बार नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बन रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन भ्रष्टाचार और भष्टाचारियों को बचाने के लिए बनाया गया है. लेकिन मोदी सरकार भष्ट्राचार को समाप्त और भ्रष्टाचारियों को जेल भेजने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा ने पिथौरागढ़ में की चुनावी रैली, कांग्रेस को जमकर घेरा, याद दिलाये UPA के घोटाले -