ETV Bharat / state

'पर्दे' से फर्जी वोटिंग पर ब्रेक लगाएगी भाजपा की मुस्लिम बूथ कमेटी, पार्टी के लिए वोट भी जोड़ेगी - UP Politics - UP POLITICS

Lok Sabha Election 2024: मुसलमानों का वोट अपने लिए बढ़ाएगी, विपक्ष का घटाएगी बीजेपी भाजपा की मुस्लिम बूथ कमेटी फर्जी वोटिंग रोकने और पार्टी के लिए मुस्लिम वोट जोड़ने का करेगी काम

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 16, 2024, 10:50 AM IST

भाजपा की नई रणनीति के बारे में बताते अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली.

लखनऊ: Election 2024: भारतीय जनता पार्टी मुसलमानों का वोट लेने के लिए लोकसभा चुनाव 2024 में नई रणनीति पर काम कर रही है. अल्पसंख्यकों के साथ बूथ स्तर तक पार्टी ने जुड़ाव बनाकर मुस्लिम कमेटी बनाई है.

जो न केवल बीजेपी के वोट बढ़ाएगी बल्कि मतदान के दिन पोलिंग स्टेशन पर पर्दानशीनों की जांच करके भाजपा के खिलाफ फर्जी वोटिंग की आशंका को कम करेगी. ये कमेटियां उन सीटों पर बनाई गई हैं जिन पर भाजपा को 2022 के विधानसभा चुनाव में मुस्लिम वोट ज्यादा मिले थे.

उत्तर प्रदेश में भाजपा ने बुर्के के पीछे से होने वाले फर्जी मतदान को रोकने के लिए खुद से भी तैयारी कर ली है. यूपी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने मुस्लिम महिला वोटरों की जांच के लिए पोलिंग एजेंट में अल्पसंख्यक मोर्चा की महिला कार्यकर्ता को भी अपनी कमिटी में रखेगी जो हर बूथ पर तैनात रहेगी.

यूपी के मुस्लिम आबादी वाले बूथों पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा यूपी की मुस्लिम बूथ कमिटी मेंबर तैनात रहेंगे. हर बूथ पर उसी कमिटी मेंबर को तैनात किया जाएगा जो उसी मोहल्ले का हो. बुर्का पहनकर फर्जी वोट डालने वालों को चिह्नित करके संबंधित अधिकारियों को बूथ कमिटी मेंबर अवगत कराएगी.

मुस्लिम महिलाओं के मतदान प्रतिशत को भी यूपी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की महिला पोलिंग एजेंट बढ़ाने का काम करेंगी. 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को मुसलमानों का लगभग 8% वोट प्राप्त हुआ था.

एक स्वतंत्र निजी एजेंसी के सर्वे में इसका खुलासा हुआ था. मान गया था कि पसमांदा समाज जो कि मुसलमानों में पिछड़ा वर्ग होता है वह भारतीय जनता पार्टी को वोट देता है और कुछ महिलाएं भी वोट देती हैं. जिसमें कुल संख्या लगभग 8% है.

भारतीय जनता पार्टी अब अपनी योजनाओं के बल पर मुसलमानों का वोट बढ़ाना तो चाहती ही है अपने मुस्लिम कार्यकर्ताओं की मदद से विपक्ष का वोट कम भी करना चाहती है.

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने बताया कि हम ऐसे सारे भूतों पर अल्पसंख्यक मोर्चा को और मजबूत कर रहे हैं, जहां से भारतीय जनता पार्टी को विधानसभा चुनाव में वोट प्राप्त हुआ था.

आमतौर से शिकायत रहती है कि पर्दे में रहने वाली मुस्लिम महिलाओं के जरिए भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ फर्जी वोटिंग कराई जाती है. जिसको रोकने के लिए हम अल्पसंख्यक मोर्चा की महिलाओं को ही लगाएंगे.

क्षेत्रीय महिलाएं होने के नाते यह उन महिलाओं को पहचानती हैं जिनका वोट हो चुका होता है. ऐसे में अगर कोई पर्दा शीबा दोबारा वोट देने आएगा तो उसे पकड़ा जा सकेगा.

ये भी पढ़ेंः राजनीति Vs माफियागिरी; जौनपुर में मायावती का बड़ा दांव, दो पूर्व मंत्रियों के सामने माफिया की पत्नी को उतारा

भाजपा की नई रणनीति के बारे में बताते अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली.

लखनऊ: Election 2024: भारतीय जनता पार्टी मुसलमानों का वोट लेने के लिए लोकसभा चुनाव 2024 में नई रणनीति पर काम कर रही है. अल्पसंख्यकों के साथ बूथ स्तर तक पार्टी ने जुड़ाव बनाकर मुस्लिम कमेटी बनाई है.

जो न केवल बीजेपी के वोट बढ़ाएगी बल्कि मतदान के दिन पोलिंग स्टेशन पर पर्दानशीनों की जांच करके भाजपा के खिलाफ फर्जी वोटिंग की आशंका को कम करेगी. ये कमेटियां उन सीटों पर बनाई गई हैं जिन पर भाजपा को 2022 के विधानसभा चुनाव में मुस्लिम वोट ज्यादा मिले थे.

उत्तर प्रदेश में भाजपा ने बुर्के के पीछे से होने वाले फर्जी मतदान को रोकने के लिए खुद से भी तैयारी कर ली है. यूपी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने मुस्लिम महिला वोटरों की जांच के लिए पोलिंग एजेंट में अल्पसंख्यक मोर्चा की महिला कार्यकर्ता को भी अपनी कमिटी में रखेगी जो हर बूथ पर तैनात रहेगी.

यूपी के मुस्लिम आबादी वाले बूथों पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा यूपी की मुस्लिम बूथ कमिटी मेंबर तैनात रहेंगे. हर बूथ पर उसी कमिटी मेंबर को तैनात किया जाएगा जो उसी मोहल्ले का हो. बुर्का पहनकर फर्जी वोट डालने वालों को चिह्नित करके संबंधित अधिकारियों को बूथ कमिटी मेंबर अवगत कराएगी.

मुस्लिम महिलाओं के मतदान प्रतिशत को भी यूपी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की महिला पोलिंग एजेंट बढ़ाने का काम करेंगी. 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को मुसलमानों का लगभग 8% वोट प्राप्त हुआ था.

एक स्वतंत्र निजी एजेंसी के सर्वे में इसका खुलासा हुआ था. मान गया था कि पसमांदा समाज जो कि मुसलमानों में पिछड़ा वर्ग होता है वह भारतीय जनता पार्टी को वोट देता है और कुछ महिलाएं भी वोट देती हैं. जिसमें कुल संख्या लगभग 8% है.

भारतीय जनता पार्टी अब अपनी योजनाओं के बल पर मुसलमानों का वोट बढ़ाना तो चाहती ही है अपने मुस्लिम कार्यकर्ताओं की मदद से विपक्ष का वोट कम भी करना चाहती है.

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने बताया कि हम ऐसे सारे भूतों पर अल्पसंख्यक मोर्चा को और मजबूत कर रहे हैं, जहां से भारतीय जनता पार्टी को विधानसभा चुनाव में वोट प्राप्त हुआ था.

आमतौर से शिकायत रहती है कि पर्दे में रहने वाली मुस्लिम महिलाओं के जरिए भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ फर्जी वोटिंग कराई जाती है. जिसको रोकने के लिए हम अल्पसंख्यक मोर्चा की महिलाओं को ही लगाएंगे.

क्षेत्रीय महिलाएं होने के नाते यह उन महिलाओं को पहचानती हैं जिनका वोट हो चुका होता है. ऐसे में अगर कोई पर्दा शीबा दोबारा वोट देने आएगा तो उसे पकड़ा जा सकेगा.

ये भी पढ़ेंः राजनीति Vs माफियागिरी; जौनपुर में मायावती का बड़ा दांव, दो पूर्व मंत्रियों के सामने माफिया की पत्नी को उतारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.