औरंगाबाद: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत औरंगाबाद में वोट डाले जा रहे हैं. बीजेपी उम्मीदवार और वर्तमान सांसद सुशील कुमार सिंह ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. उन्होंने जिला परिषद स्थित बूथ क्रमांक 183 में जाकर मतदान किया है. सुशील सिंह सुबह के 10:00 बजे अपने मतदान केंद्र पहुंचे, जहां उन्होंने वोट डाला.
सुशील सिंह ने डाला वोट: मतदान करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में सुशील कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने समर्थकों से विकास के नाम पर और केंद्र सरकार के बढ़ते कदम के नाम पर वोट करने का आह्वान किया है. केंद्र की मोदी सरकार ने अपने सभी वादे पूरे किए हैं. उन्होंने कश्मीर से धारा 370 हटाया, राम मंदिर बनवाया. आगे भी विभिन्न वादों को पूरा किया जाएगा. सांसद सुशील सिंह ने बताया कि पूरे औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से उनके पक्ष में रुझान आ रहे हैं और इस बार जीत का अंतर दोगुना होगा.
तेजस्वी पर भड़के सुशील सिंह: वहीं तेजस्वी यादव की सभा में चिराग की मां को गाली देने के मामले में सांसद सुशील सिंह ने कहा कि यही आरजेडी का असली चरित्र है. उन्होंने कहा कि उस पार्टी में किसी को इज्जत देने का संस्कार ही नहीं रहा है. इस कारण से उन्हें किसी भी तरह का आश्चर्य नहीं होता है कि राजद कार्यकर्ता या नेता किसी को गाली गलौज कर रहे हैं.
"मुझे कोई आश्चर्य नहीं होता, जब राष्ट्रीय जनता दल के लोग गाली-गलौज, अपशब्द या अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हैं. उनका कल्चर ही यही है. इसी तरह से वो लोग सत्ता में आए थे. अपनी इसी गुंडाराज सोच के कारण वो लोग वर्षों से सत्ता से बाहर है. मैं तो बिहार के लोगों से अपील करता हूं कि इन लोगों को स्थायी रूप से सत्ता से बाहर कर दे."- सुशील सिंह, बीजेपी प्रत्याशी, औरंगाबाद
अभय कुशवाहा पर तंज: अपने प्रतिद्वंदी और राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी अभय कुशवाहा के बारे में कहते हुए सांसद सुशील सिंह ने कहा कि अभय कुशवाहा खुद की वोट भी नहीं दे सकते, क्योंकि वह औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के मतदाता ही नहीं है. वह तो गया लोकसभा क्षेत्र के मतदाता हैं. वहीं, मतदान करने के दौरान सांसद के साथ उनके पुत्र और उनके दोनों भाई भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: