ETV Bharat / state

"चुनाव जीतने के लिए सुक्खू सरकार कर रही मशीनरी का दुरुपयोग, जनप्रतिनिधियों को धमकाया जा रहा" - Suresh Kashyap on Sukhu Govt - SURESH KASHYAP ON SUKHU GOVT

BJP MP Suresh kashyap Slams Sukhu Govt: शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने हिमाचल विधानसभा उपचुनाव में सुक्खू सरकार द्वारा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. साथ ही तीनों सीट पर बीजेपी प्रत्याशियों की जीत का दावा किया है.

बीजेपी सांसद सुरेश कश्यप
बीजेपी सांसद सुरेश कश्यप (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 10, 2024, 6:49 PM IST

नाहन: हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए देहरा, नालागढ़ और हमीरपुर सीट पर मतदान चल रहा है. भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही उपचुनाव में जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है. वहीं, दोनों दलों के नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप की राजनीति चल रही है. इसके साथ ही भाजपा और कांग्रेस अपनी-अपनी जीत का दावे कर रही हैं. इस कड़ी में शिमला संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद सुरेश कश्यप ने सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

नाहन दौरे पर पहुंचे सांसद सुरेश कश्यप ने कहा, "नालागढ़, हमीरपुर और देहरा में उपचुनाव हो रहे हैं. इन उपचुनाव में यह अनुभव किया गया है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का भरसक प्रयास किया. चुने हुए जनप्रतिनिधियों को डराने और धमकाने का भी काम किया है. सरकार ने हर वो प्रयास किया, जिसके माध्यम से चुनाव को प्रभावित कर सकते थे. बावजूद इसके जनता का सरकार से मोह भंग हो चुका है. लिहाजा तीनों उपचुनाव क्षेत्रों की जनता भी निर्णय ले चुकी है और भाजपा यह तीनों सीटें जीतने वाली है".

सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि वह स्वयं भी नालागढ़ उपचुनाव में प्रचार अभियान में शामिल रहे. सरकार के 18 महीने का कार्यकाल निराशाजनक रहा है. इस दौरान जनता को सिर्फ प्रताड़ना ही मिली है, इसके अलावा और कुछ नहीं मिला. यही वजह है कि जनता ने यह तय कर लिया है कि नालागढ़, हमीरपुर और देहरा तीनों सीटों पर भाजपा कब्जा करेगी और निश्चित रूप से 13 जुलाई को जब चुनाव के नतीजे आएंगे, तो प्रदेश के समीकरण कुछ और होंगे.

ये भी पढ़ें: "सुक्खू सरकार ने रोक रखा है मंडी का स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट", कंगना रनौत ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

नाहन: हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए देहरा, नालागढ़ और हमीरपुर सीट पर मतदान चल रहा है. भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही उपचुनाव में जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है. वहीं, दोनों दलों के नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप की राजनीति चल रही है. इसके साथ ही भाजपा और कांग्रेस अपनी-अपनी जीत का दावे कर रही हैं. इस कड़ी में शिमला संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद सुरेश कश्यप ने सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

नाहन दौरे पर पहुंचे सांसद सुरेश कश्यप ने कहा, "नालागढ़, हमीरपुर और देहरा में उपचुनाव हो रहे हैं. इन उपचुनाव में यह अनुभव किया गया है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का भरसक प्रयास किया. चुने हुए जनप्रतिनिधियों को डराने और धमकाने का भी काम किया है. सरकार ने हर वो प्रयास किया, जिसके माध्यम से चुनाव को प्रभावित कर सकते थे. बावजूद इसके जनता का सरकार से मोह भंग हो चुका है. लिहाजा तीनों उपचुनाव क्षेत्रों की जनता भी निर्णय ले चुकी है और भाजपा यह तीनों सीटें जीतने वाली है".

सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि वह स्वयं भी नालागढ़ उपचुनाव में प्रचार अभियान में शामिल रहे. सरकार के 18 महीने का कार्यकाल निराशाजनक रहा है. इस दौरान जनता को सिर्फ प्रताड़ना ही मिली है, इसके अलावा और कुछ नहीं मिला. यही वजह है कि जनता ने यह तय कर लिया है कि नालागढ़, हमीरपुर और देहरा तीनों सीटों पर भाजपा कब्जा करेगी और निश्चित रूप से 13 जुलाई को जब चुनाव के नतीजे आएंगे, तो प्रदेश के समीकरण कुछ और होंगे.

ये भी पढ़ें: "सुक्खू सरकार ने रोक रखा है मंडी का स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट", कंगना रनौत ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.