ETV Bharat / state

भाजपा ने देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला: राज्यसभा सांसद गहलोत - BJP MP on Sankalp Patra - BJP MP ON SANKALP PATRA

राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने भाजपा के संकल्प पत्र को मोदी का गारंटी कार्ड बताते हुए कहा कि पार्टी ने देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालने का काम किया है.

BJP MP RAJENDRA GEHLOT
राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 15, 2024, 10:39 PM IST

कुचामनसिटी. राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने सोमवार को कुचामन में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा के संकल्प पत्र को मोदी का गारंटी कार्ड बताया. उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी है कि अगले 5 वर्ष तक मुफ्त राशन योजना लागू रहेगी. भाजपा सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है. दाल, खाद्य तेलों और सब्जियों के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनकर गरीब की थाली को सुरक्षित बनाया है. जन औषधि केंद्र से सस्ती दवाएं देना जारी रखेंगे और इन केन्द्रों का विस्तार भी किया जाएगा. भाजपा सरकार ने गरीबों के लिए चार करोड़ पक्के घर बनाए हैं. अब 3 करोड़ और पक्के घर बनाने का संकल्प लिया गया है. हर घर जल्द से जल्द नल पहुंचना सुनिश्चित किया जाएगा.

गहलोत ने कहा कि भाजपा सिर्फ वादा ही नहीं करती, वादों को सौ प्रतिशत पूरा करने वाली पार्टी है. उन्होंने भाजपा के संकल्प पत्र को GYAN पर आधारित बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र G-गरीब, Y-युवा, A-अन्नदाता, N-नारी के लिए बनाया गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने मुफ्त बिजली कनेक्शन प्रदान किए हैं. स्कूटर और कारों के लिए पेट्रोल और डीजल के खर्च के संबंध में यदि कोई इलेक्ट्रिक वाहन चुनता है, तो मुफ्त चार्जिंग की व्यवस्था उपलब्ध हो जाएगी.

पढ़ें: सीएम भजनलाल बोले- कांग्रेस सिर्फ घोषणा पत्र जारी करती है, कभी खोलकर नहीं देखती - Lok Sabha Election 2024

गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत भाजपा ने ऋण सीमा 10 लाख से 20 लाख करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि पेपर लीक नियंत्रण के लिए कानून करेंगे. स्टार्टअप इकोसिस्टम का विस्तार किया जाएगा. पर्यटन में रोजगार के नए अवसर पैदा किए जाएंगे. 70 वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज के लिए स्वास्थ्य लाभ मिलेगा.

पढ़ें: पूर्व सीएम राजे ने भाजपा के संकल्प पत्र को बताया GYAN आधारित, बताए इसके मायने - Raje Praised BJP Manifesto

गहलोत ने कहा कि भाजपा सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से देश भर के 10 करोड़ किसानों को समर्थन मूल्य देने के लिए प्रतिबद्ध है. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ऑडिट, ज्ञानाराम रणवां, विजेंद्रसिंह भांवता, कुचामन नगर अध्यक्ष बाबूलाल कुमावत, जिला महामंत्री गोविंद कुमावत, सरपंच देवीलाल दादरवाल, सुनील चौधरी, डॉ रजनी गावड़िया, प्रमोद आर्य, राजाराम प्रजापत, सुरेंद्र सिंह दीपपुरा, देशी गुर्जर, अनिल सिंह शेखावत सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

कुचामनसिटी. राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने सोमवार को कुचामन में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा के संकल्प पत्र को मोदी का गारंटी कार्ड बताया. उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी है कि अगले 5 वर्ष तक मुफ्त राशन योजना लागू रहेगी. भाजपा सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है. दाल, खाद्य तेलों और सब्जियों के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनकर गरीब की थाली को सुरक्षित बनाया है. जन औषधि केंद्र से सस्ती दवाएं देना जारी रखेंगे और इन केन्द्रों का विस्तार भी किया जाएगा. भाजपा सरकार ने गरीबों के लिए चार करोड़ पक्के घर बनाए हैं. अब 3 करोड़ और पक्के घर बनाने का संकल्प लिया गया है. हर घर जल्द से जल्द नल पहुंचना सुनिश्चित किया जाएगा.

गहलोत ने कहा कि भाजपा सिर्फ वादा ही नहीं करती, वादों को सौ प्रतिशत पूरा करने वाली पार्टी है. उन्होंने भाजपा के संकल्प पत्र को GYAN पर आधारित बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र G-गरीब, Y-युवा, A-अन्नदाता, N-नारी के लिए बनाया गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने मुफ्त बिजली कनेक्शन प्रदान किए हैं. स्कूटर और कारों के लिए पेट्रोल और डीजल के खर्च के संबंध में यदि कोई इलेक्ट्रिक वाहन चुनता है, तो मुफ्त चार्जिंग की व्यवस्था उपलब्ध हो जाएगी.

पढ़ें: सीएम भजनलाल बोले- कांग्रेस सिर्फ घोषणा पत्र जारी करती है, कभी खोलकर नहीं देखती - Lok Sabha Election 2024

गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत भाजपा ने ऋण सीमा 10 लाख से 20 लाख करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि पेपर लीक नियंत्रण के लिए कानून करेंगे. स्टार्टअप इकोसिस्टम का विस्तार किया जाएगा. पर्यटन में रोजगार के नए अवसर पैदा किए जाएंगे. 70 वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज के लिए स्वास्थ्य लाभ मिलेगा.

पढ़ें: पूर्व सीएम राजे ने भाजपा के संकल्प पत्र को बताया GYAN आधारित, बताए इसके मायने - Raje Praised BJP Manifesto

गहलोत ने कहा कि भाजपा सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से देश भर के 10 करोड़ किसानों को समर्थन मूल्य देने के लिए प्रतिबद्ध है. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ऑडिट, ज्ञानाराम रणवां, विजेंद्रसिंह भांवता, कुचामन नगर अध्यक्ष बाबूलाल कुमावत, जिला महामंत्री गोविंद कुमावत, सरपंच देवीलाल दादरवाल, सुनील चौधरी, डॉ रजनी गावड़िया, प्रमोद आर्य, राजाराम प्रजापत, सुरेंद्र सिंह दीपपुरा, देशी गुर्जर, अनिल सिंह शेखावत सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.