वाराणसी: सातवें यानी अंतिम चरण में वाराणसी में मतदान होना है. ऐसे में जहां पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में इंडी गठबंधन के रोड शो के दौरान प्रियंका गांधी व डिंपल यादव साथ नजर आईं तो वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने अस्सी घाट पर सभा कर समर्थन बटोरा. इस बीच रविवार को दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी वाराणसी पहुंचे. यहां मनोज ने दिल्ली से इंडी गठबंधन के प्रत्याशी कन्हैया कुमार को लेकर बड़ा बयान दे डाला.कहा कि दिल्ली में बहुत अच्छी वोटिंग हुई है. हम लोग तो मां दुर्गा के भक्त हैं. मेरे खिलाफ दिल्ली में इंडी गठबंधन ने जिसे टिकट दिया, वह महिषासुर की पूजा करता है.
मनोज तिवारी ने कहा कि कांग्रेस महिषासुर की पूजा करने वालों को टिकट दे रही है. इस देश मे मां भगवती का अपमान करने वाले, देश के टुकड़े-टुकड़े सोचने वाले को उनकी जगह दिखाएंगे. मनोज ने कहा कि मैं पूरे देश में गली-गली जा रहा हूं. मैं आज वाराणसी में जहां खड़ा हूं, कभी मैंने यहां गाने की शूटिंग की थी. आज यहां से गुजर रहे थे तो गाड़ी रोक पीएम मोदी के लिए यहां मौजूद लोगों से कहा कि भईया जागे रहना, दीदी जागे रहना, क्योंकि मोदी इस देश का भाग्य बन गए हैं. गरीबों,बेसहारों के लिए मसीहा बन गए हैं. ये हमारा कर्तव्य बनता है, हमें उनको वोट देना है. वोट भी ऐसा देना है कि दुनिया देखे कि मोदी कितने ज्यादा वोटों से जीतते हैं.
वहीं प्रियंका और डिम्पल यादव के रोड शो को लेकर कहा कि उनकी कैसी ताकत है. जो भारत की सेना को गाली देता है, उसको कांग्रेस टिकट दे रही है. मेरा मानना है कि अब इस देश मे गरीबों की ताकत बढ़नी चाहिए और वो बढ़ाने का काम मोदी जी कर रहे हैं. कहा कि हम लोग लगभग 370 सीटों तक पहुंच चुके हैं. अब अंतिम चरण है और पक्का 400 पार होगा. वहीं दिल्ली की सातों सीट हम जीत रहे हैं. 5 लाख के आसपास वोटों से कन्हैया कुमार को हराएंगे.