ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने संगठन और सरकार को लेकर दिया ऐसा बयान, अब ये निकाले जा रहे मायने - Former CM Jagdambika Pal

डुमरियागंज लोकसभा सीट से सांसद जगदंबिका पाल (Former CM Jagdambika Pal) सोमवार को बस्ती पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने यूपी सरकार और भाजपा संगठन में चल रही खींचतान को लेकर जवाब दिया. बीजेपी सांसद के इस बयान के बाद सियासी गलियारे में कई तरह की चर्चा है.

सांसद जगदंबिका पाल
सांसद जगदंबिका पाल (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 29, 2024, 6:58 PM IST

मीडिया से मुखातिब सांसद जगदंबिका पाल. (Video Credit : ETV Bharat)

बस्ती : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक के बीच चल रही खींचतान पर बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने विराम लगाने की कोशिश की है. बस्ती पहुंचे जगदंबिका पाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि न संगठन बड़ा है न सरकार, दोनों एक है यानि सरकार और संगठन में कोई बड़ा और कोई छोटा नहीं है. बीजेपी सांसद के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं. इसे दिल्ली में हुई हाई लेवल की मीटिंग के बाद खत्म हुए विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है.

चर्चा है कि जगदंबिका पाल के वक्तव्य से साफ है कि योगी आदित्यनाथ के कद और संगठन की साख को एक बराबर तराजू में रखकर पिछले एक हफ्ते से चल रहे संगठन बनाम सरकार के बीच विवाद को समाप्त कर देने वाला बयान दिया गया है. पाल ने यह भी कहा कि सीएम और डिप्टी सीएम के बीच कोई विवाद नहीं है. जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र में बीजेपी की तीसरी बार 60 साल बाद सरकार बनी है. उसी तरह यूपी में भी आने वाले समय में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनेगी.


डुमरियागंज लोकसभा सीट से लगातार चौथी बार सांसद चुने जाने के बाद प्रथम बार बस्ती आगमन पर सांसद जगदंबिका पाल का भव्य स्वागत किया गया. वे अपने गृह ब्लाॅक बनकटी में आयोजित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस दौरान जगह जगह समर्थकों ने फूल मालाओं से स्वागत किया. जगदंबिका पाल के स्वागत में मोटरसाइकिल जुलूस भी निकाला गया.

यह भी पढ़ें : सांसद जगदंबिका पाल बोले, नोटों पर गणेश-लक्ष्मी की फोटो केजरीवाल का चुनावी स्टंट

यह भी पढ़ें : जगदंबिका पाल ने मायावती के लिए कही बड़ी बात, बोले- बसपा सुप्रीमो को निकाय चुनाव 2023 से मतलब नहीं

मीडिया से मुखातिब सांसद जगदंबिका पाल. (Video Credit : ETV Bharat)

बस्ती : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक के बीच चल रही खींचतान पर बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने विराम लगाने की कोशिश की है. बस्ती पहुंचे जगदंबिका पाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि न संगठन बड़ा है न सरकार, दोनों एक है यानि सरकार और संगठन में कोई बड़ा और कोई छोटा नहीं है. बीजेपी सांसद के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं. इसे दिल्ली में हुई हाई लेवल की मीटिंग के बाद खत्म हुए विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है.

चर्चा है कि जगदंबिका पाल के वक्तव्य से साफ है कि योगी आदित्यनाथ के कद और संगठन की साख को एक बराबर तराजू में रखकर पिछले एक हफ्ते से चल रहे संगठन बनाम सरकार के बीच विवाद को समाप्त कर देने वाला बयान दिया गया है. पाल ने यह भी कहा कि सीएम और डिप्टी सीएम के बीच कोई विवाद नहीं है. जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र में बीजेपी की तीसरी बार 60 साल बाद सरकार बनी है. उसी तरह यूपी में भी आने वाले समय में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनेगी.


डुमरियागंज लोकसभा सीट से लगातार चौथी बार सांसद चुने जाने के बाद प्रथम बार बस्ती आगमन पर सांसद जगदंबिका पाल का भव्य स्वागत किया गया. वे अपने गृह ब्लाॅक बनकटी में आयोजित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस दौरान जगह जगह समर्थकों ने फूल मालाओं से स्वागत किया. जगदंबिका पाल के स्वागत में मोटरसाइकिल जुलूस भी निकाला गया.

यह भी पढ़ें : सांसद जगदंबिका पाल बोले, नोटों पर गणेश-लक्ष्मी की फोटो केजरीवाल का चुनावी स्टंट

यह भी पढ़ें : जगदंबिका पाल ने मायावती के लिए कही बड़ी बात, बोले- बसपा सुप्रीमो को निकाय चुनाव 2023 से मतलब नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.