रोहतक: हिसार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद बृजेंद्र सिंह ने एमएसपी समेत कई अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों का समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि किसानों के जरूरी मुद्दे हैं, जिस वजह से वे आंदोलन पर उतरे हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि सरकार से निरंतर बातचीत चल रही है. सबको उम्मीद यही रखनी चाहिए कि हालात सामान्य हो जाएं.
बृजेंद्र सिंह बुधवार को रोहतक बसंत पंचमी के मौके पर छोटूराम पार्क में आयोजित समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान उचाना विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक और उनकी मां प्रेमलता भी मौजूद रहीं. बीजेपी सांसद ने कहा कि जब पिछली बार आंदोलन खत्म हुआ था तो आश्वासन दिया गया था कि एमएसपी पर कमेटी बनेगी और सरकार उस पर फैसला लेगी लेकिन वो बात सिरे नहीं चढ़ पाई.
जेजेपी के साथ गठबंधन से जुड़े एक सवाल के जवाब में बृजेंद्र सिंह ने कहा कि राजनीतिक मजबूरी के चलते यह गठबंधन चल रहा है. वे तो पहले ही कह चुके हैं कि अगर भविष्य में भी ये गठबंधन रहा तो भाजपा को खामियाजा भुगतना पड़ेगा. भाजपा सांसद ने अग्निपथ योजना से जुड़े सवाल का भी जवाब दिया. इस दौरान पूर्व विधायक प्रेमलता ने जेजेपी को जीरो करार दे दिया.
उचाना विधानसभा क्षेत्र का जिक्र करते हुए प्रेमलता ने कहा कि वहां पर कोई काम नहीं हुए हैं. क्षेत्र के लोगों को इस बात का दुख है कि चुनाव में बीजेपी का विरोध करने वाली पार्टी ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना ली. जेजेपी के साथ गठबंधन से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बात का फैसला तो पार्टी हाईकमान करेगा.
ये भी पढ़ें- अंबाला के शंभू बॉर्डर पर किसानों का जमावड़ा, जानिए सड़क पर कैसे गुजार रहे हैं दिन?
ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन : दिल्ली में आज हो सकता है महाजाम से सामना, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों का न करें इस्तेमाल