ETV Bharat / state

भाजपा विधायक बोले- SDM साहब! घूसखोर लेखपाल पर कार्रवाई कीजिए नहीं तो हाथ-पैर तोड़ दिए जाएंगे - BJP MLA Ratnakar Mishra - BJP MLA RATNAKAR MISHRA

मिर्जापुर के सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने लेखपाल की करतूत सुनकर भड़क गए. विधायक ने एसडीएम को फोन लगाकर कार्रवाई करने को कहा और चेतावनी भी दी.

सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा
सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 26, 2024, 6:04 PM IST

Updated : Aug 26, 2024, 10:06 PM IST

मिर्जापुर: भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्रा ने घूसखोर की शिकायत पर इस कदर भड़क गए कि उन्होंने सीधा एसडीएम को फोन लगाकर कहा कि कार्रवाई कीजिए नहीं तो हाथ-पैर तोड़ दिए जाएंगे. दरअसल, लेखपाल ने विधायक से भी फोन पर अभद्रता की थी, जिस पर उनका पारा हाई हो गया.

लेखपाल पर भड़के विधायक. (Video Credit; Social Media)

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर नीबी गहरवार गांव स्थित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में पहुंचे नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा का मिज़ाज उस समय बिगड़ गया. जब एक व्यक्ति ने शिकायत की कि इलाके का लेखपाल काम के नाम पर पैसा मांगता है. एक कांटे वाली मछली की डिमांड करता है. पैसे और मछली नहीं देने पर नशे में धुत होकर फोन पर बात कर भद्दी भद्दी गालियां दी है, जिसका ऑडियो क्लिप है. ऑडियो क्लिप सुनकर सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने मंच पर बैठे-बैठे पहले लेखपाल को फोन लगाया और कहा कि 'होश में रहिए ज्यादा दारु पीना बंद कीजिए समझ रहे हो न. जिस तरह से गाली बके हो यह तुम्हारे हित में नहीं है, जनता की सेवा के लिए हो हरामि का तन्खवाह तुमको मिलता है. जो पीड़ित को ऑडियो में बोले हो वह रिकॉर्ड है. जिस चीज का डिमांड की हो वह भी रिकॉर्ड है. साथ ही तुम भद्दी भद्दी गालियां दिए हो वह भी रिकॉर्ड है.'

विधायक की भी नहीं सुनी बातः विधायक का इतने पर गुस्सा शांत नहीं हुआ तो एसडीएम सदर आसाराम वर्मा को फोन लगा दिया. एसडीएम से से कहा कि ' लेखपाल दिव्यांशु श्रीवास्तव सही नही है. इसका ऑडियो क्लिप हम आपको भेज रहे हैं, जिसमें वह भद्दी-भद्दी गलियां दे रहा है. लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, नहीं तो जिस तरह से वह बात कर रहा है, उसके हाथ पैर तोड़ दिए जाएंगे. वह जनता का सेवक नहीं भक्षक है. जब हमने लेखपाल से बात किया तो उसने कहा गलत बोल रहे हैं. इस लिए लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई कीजिए नहीं तो उच्च अधिकारियों से बात की जाएगी.

पैसे न देने पर लेखपाल ने दी थी गालियांः दरअसल, निबी गहरवार गांव के रहने वाले नीरज सिंह से जमीन की पैमाइश के लिए लेखपाल दिव्यांशु श्रीवास्तव ने फोन पर पैसे, महंगे शराब और मछली की मांग की थी. जब मांग पूरी नहीं करने कहा गया तो भद्दी भद्दी गालियां देने लगे. जिसका पीड़ित ने ऑडियो रिकॉर्ड कर लिया है.

एसडीएम ने लेखपाल को किया सस्पेंडः एसडीएम सदर आसाराम वर्मा ने बताया कि सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा की शिकायत पर लेखपाल दीपांशु श्रीवास्तव की जांच नायब तहसीलदार से कराई गई. मामला सही पाए जाने पर लेखपाल दीपांशु श्रीवास्तव को सस्पेंड कर दिया गया है. लेखपाल के सस्पेंड होने के बाद सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि कोई भी गलत काम करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. लेखपाल पीड़ित को भद्दी-भद्दी गालियां दे रहा था. पैसे की मांग कर रहा था. जिसकी मैंने शिकायत की थी. सदर एसडीएम ने लेखपाल के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की है.

इसे भी पढ़ें-महराजगंज में विजलेंस की टीम ने चकबंदी लेखपाल को 20 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया

मिर्जापुर: भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्रा ने घूसखोर की शिकायत पर इस कदर भड़क गए कि उन्होंने सीधा एसडीएम को फोन लगाकर कहा कि कार्रवाई कीजिए नहीं तो हाथ-पैर तोड़ दिए जाएंगे. दरअसल, लेखपाल ने विधायक से भी फोन पर अभद्रता की थी, जिस पर उनका पारा हाई हो गया.

लेखपाल पर भड़के विधायक. (Video Credit; Social Media)

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर नीबी गहरवार गांव स्थित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में पहुंचे नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा का मिज़ाज उस समय बिगड़ गया. जब एक व्यक्ति ने शिकायत की कि इलाके का लेखपाल काम के नाम पर पैसा मांगता है. एक कांटे वाली मछली की डिमांड करता है. पैसे और मछली नहीं देने पर नशे में धुत होकर फोन पर बात कर भद्दी भद्दी गालियां दी है, जिसका ऑडियो क्लिप है. ऑडियो क्लिप सुनकर सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने मंच पर बैठे-बैठे पहले लेखपाल को फोन लगाया और कहा कि 'होश में रहिए ज्यादा दारु पीना बंद कीजिए समझ रहे हो न. जिस तरह से गाली बके हो यह तुम्हारे हित में नहीं है, जनता की सेवा के लिए हो हरामि का तन्खवाह तुमको मिलता है. जो पीड़ित को ऑडियो में बोले हो वह रिकॉर्ड है. जिस चीज का डिमांड की हो वह भी रिकॉर्ड है. साथ ही तुम भद्दी भद्दी गालियां दिए हो वह भी रिकॉर्ड है.'

विधायक की भी नहीं सुनी बातः विधायक का इतने पर गुस्सा शांत नहीं हुआ तो एसडीएम सदर आसाराम वर्मा को फोन लगा दिया. एसडीएम से से कहा कि ' लेखपाल दिव्यांशु श्रीवास्तव सही नही है. इसका ऑडियो क्लिप हम आपको भेज रहे हैं, जिसमें वह भद्दी-भद्दी गलियां दे रहा है. लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, नहीं तो जिस तरह से वह बात कर रहा है, उसके हाथ पैर तोड़ दिए जाएंगे. वह जनता का सेवक नहीं भक्षक है. जब हमने लेखपाल से बात किया तो उसने कहा गलत बोल रहे हैं. इस लिए लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई कीजिए नहीं तो उच्च अधिकारियों से बात की जाएगी.

पैसे न देने पर लेखपाल ने दी थी गालियांः दरअसल, निबी गहरवार गांव के रहने वाले नीरज सिंह से जमीन की पैमाइश के लिए लेखपाल दिव्यांशु श्रीवास्तव ने फोन पर पैसे, महंगे शराब और मछली की मांग की थी. जब मांग पूरी नहीं करने कहा गया तो भद्दी भद्दी गालियां देने लगे. जिसका पीड़ित ने ऑडियो रिकॉर्ड कर लिया है.

एसडीएम ने लेखपाल को किया सस्पेंडः एसडीएम सदर आसाराम वर्मा ने बताया कि सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा की शिकायत पर लेखपाल दीपांशु श्रीवास्तव की जांच नायब तहसीलदार से कराई गई. मामला सही पाए जाने पर लेखपाल दीपांशु श्रीवास्तव को सस्पेंड कर दिया गया है. लेखपाल के सस्पेंड होने के बाद सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि कोई भी गलत काम करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. लेखपाल पीड़ित को भद्दी-भद्दी गालियां दे रहा था. पैसे की मांग कर रहा था. जिसकी मैंने शिकायत की थी. सदर एसडीएम ने लेखपाल के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की है.

इसे भी पढ़ें-महराजगंज में विजलेंस की टीम ने चकबंदी लेखपाल को 20 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया

Last Updated : Aug 26, 2024, 10:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.