ETV Bharat / state

"कांग्रेस के भीतर चरम पर गुटबाजी, कार्यकारिणी भंग होने से लगी मुहर"

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी भंग हो गई है. जिसको लेकर बीजेपी विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के भीतर गुटबाजी चरम पर है.

BJP MLA Randhir Sharma
विधायक रणधीर शर्मा का कांग्रेस पर निशाना (FILE)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 2 hours ago

शिमला: कांग्रेस आलाकमान ने हिमाचल कांग्रेस कमेटी को भंग कर दिया है. इसको लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. भाजपा ने इसे कांग्रेस के अंदर गुटबाजी करार दिया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं विधायक रणधीर शर्मा ने कहा, "हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस कार्यकारिणी भंग हो गई है, ऐसा प्रतीत होता है कि कांग्रेस पार्टी सभी काम आपातकाल में ही करती है. आपातकाल लगाने वाली कांग्रेस ने अपनी कार्यकारिणी भंग भी आपातकालीन रूप में करती है".

विधायक रणधीर शर्मा ने कहा, "भाजपा लगातार कांग्रेस के भीतर गुटबाजी के बारे प्रश्न उठती आई है और आज यह आरोप सत्य सिद्ध हो गए. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा लिए गए इस एक्शन से कांग्रेस पार्टी के अंतर्द्वंद को सत्य सिद्ध कर दिया है".

रणधीर शर्मा ने कहा, "कांग्रेस में अंतर्कलह चरम सीमा पर थी और इसका गुब्बार आज फट चुका है. ऐसे कई उदाहरण है कि जब कांग्रेस पार्टी आपस में ही उलझ कर कार्य कर रही थी, हिमाचल की सियासत का गढ़ बने हमीरपुर जिला में कांग्रेस के भीतर उठ रहे बगावत के सुर घातक साबित होने वाले है. जिला की पांचों विधानसभा में सामने आ रही कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नाराजगी आने वाले समय में किसी बड़ी बगावत की ओर संकेत दे रही है".

रणधीर शर्मा ने कहा, "कांग्रेस कार्यकर्ता निरंतर अनदेखी का आरोप लगाते हुए अपनी नाराजगी दिखा रहे हैं. नादौन विधानसभा को छोड़ कर बाकी चारों विधानसभाओं में जिस तरह से कार्यकर्ता नाराज नजर आ रहे है, वह पार्टी हित में कदापि सही नहीं है. भोरंज में विधायक सुरेश कुमार के होते हुए भी कांग्रेस के कार्यकर्ता लगातार अनदेखी का आरोप लगा रहे हैं".

रणधीर शर्मा ने कहा, "इसी प्रकार हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सराज दौरे के दौरान बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी के थुनाग पहुंचते ही स्वागत के लिए खड़े कांग्रेस नेता जगदीश रेड्डी और ठाकुर चेतराम समर्थक मंत्री के स्वागत के दौरान आपस में उलझ पड़े. इस दाैरान जमकर धक्का-मुक्की भी हुई. इस दौरान जगदीश रेड्डी समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की. सोशल मीडिया पर यह सियासी ड्रामे खूब वायरल हुआ था".

ये भी पढ़ें: हिमाचल की कांग्रेस कमेटी हुई भंग, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने दी मंजूरी

शिमला: कांग्रेस आलाकमान ने हिमाचल कांग्रेस कमेटी को भंग कर दिया है. इसको लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. भाजपा ने इसे कांग्रेस के अंदर गुटबाजी करार दिया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं विधायक रणधीर शर्मा ने कहा, "हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस कार्यकारिणी भंग हो गई है, ऐसा प्रतीत होता है कि कांग्रेस पार्टी सभी काम आपातकाल में ही करती है. आपातकाल लगाने वाली कांग्रेस ने अपनी कार्यकारिणी भंग भी आपातकालीन रूप में करती है".

विधायक रणधीर शर्मा ने कहा, "भाजपा लगातार कांग्रेस के भीतर गुटबाजी के बारे प्रश्न उठती आई है और आज यह आरोप सत्य सिद्ध हो गए. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा लिए गए इस एक्शन से कांग्रेस पार्टी के अंतर्द्वंद को सत्य सिद्ध कर दिया है".

रणधीर शर्मा ने कहा, "कांग्रेस में अंतर्कलह चरम सीमा पर थी और इसका गुब्बार आज फट चुका है. ऐसे कई उदाहरण है कि जब कांग्रेस पार्टी आपस में ही उलझ कर कार्य कर रही थी, हिमाचल की सियासत का गढ़ बने हमीरपुर जिला में कांग्रेस के भीतर उठ रहे बगावत के सुर घातक साबित होने वाले है. जिला की पांचों विधानसभा में सामने आ रही कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नाराजगी आने वाले समय में किसी बड़ी बगावत की ओर संकेत दे रही है".

रणधीर शर्मा ने कहा, "कांग्रेस कार्यकर्ता निरंतर अनदेखी का आरोप लगाते हुए अपनी नाराजगी दिखा रहे हैं. नादौन विधानसभा को छोड़ कर बाकी चारों विधानसभाओं में जिस तरह से कार्यकर्ता नाराज नजर आ रहे है, वह पार्टी हित में कदापि सही नहीं है. भोरंज में विधायक सुरेश कुमार के होते हुए भी कांग्रेस के कार्यकर्ता लगातार अनदेखी का आरोप लगा रहे हैं".

रणधीर शर्मा ने कहा, "इसी प्रकार हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सराज दौरे के दौरान बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी के थुनाग पहुंचते ही स्वागत के लिए खड़े कांग्रेस नेता जगदीश रेड्डी और ठाकुर चेतराम समर्थक मंत्री के स्वागत के दौरान आपस में उलझ पड़े. इस दाैरान जमकर धक्का-मुक्की भी हुई. इस दौरान जगदीश रेड्डी समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की. सोशल मीडिया पर यह सियासी ड्रामे खूब वायरल हुआ था".

ये भी पढ़ें: हिमाचल की कांग्रेस कमेटी हुई भंग, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने दी मंजूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.