रांची: एक बार फिर मोदी सरकार के संकल्प को पूरा करने चुनाव मैदान में उतरी बीजेपी ने झारखंड की सभी 14 सीट जीतने का दावा किया है. झारखंड में अब तक दो चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है.
वहीं, शनिवार को तीसरे चरण में चार लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में बीजेपी नेताओं का दावा है कि अब तक हुए सात सीटों पर चुनाव में सभी सातों सीट जीतने में बीजेपी सफल हो रही है. बीजेपी विधायक नवीन जायसवाल ने जीत का दावा करते हुए कहा है कि झारखंड में लोकसभा की सभी सीट जीताकर राज्य की जनता एक बार फिर मोदी सरकार बनाने में जुटी हुई है. साथ ही शनिवार को भी होने वाले सभी चार सीटों पर चुनाव में बीजेपी जरूर जीतेगी.
नवीन जायसवाल ने लोगों से की मतदान करने की अपील
राजधानी रांची सहित राज्य के चार लोकसभा क्षेत्र में शनिवार को होने वाले मतदान के दौरान अधिकांश शहरी क्षेत्र के मतदाता हिस्सा लेंगे. शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत को लेकर हमेशा सवाल उठते रहे हैं. ऐसे में पिछले चुनावों को देखते हुए मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी के लिए आयोग को बड़ी चुनौती सौंपी गई है. इस बीच बीजेपी विधायक नवीन जायसवाल ने भी आम मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि लोग घरों से निकलें और मतदान जरूर करें, जिससे लोकतंत्र मजबूत हो सके.
वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा के दावों को खारिज करते हुए नवीन जायसवाल ने कहा कि चुनाव से पहले तक भलें ही ये लाख दावे कर ले, मगर हकीकत आगामी 4 जून को पता चलेगा जब देश की जनता के द्वारा दिए गए वोट का पता चलेगा. इसमें कोई संदेह नहीं है कि देश की जनता का जो प्यार मिल रहा है, उससे बीजेपी को लाभ नहीं मिलेगा. गौरतलब है कि 2019 की तरह इस बार 2024 के चुनाव में भी झारखंड में एनडीए के बैनर तले बीजेपी 13 और आजसू 1 सीट पर चुनाव लड़ रही है.
ये भी पढ़ें: 28 मई को दुमका में पीएम मोदी की चुनावी रैली, संथाल की तीनों सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों के लिए मांगेंगे वोट