ETV Bharat / state

3 बसों से बोधगया से पटना आ रहे BJP के 76 विधायक, ये दो MLA नदारद

बिहार के गया में बीजेपी का दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर समाप्त होती ही सभी विधायकों को पटना लेकर आया जा रहा है. सभी विधायक तीन बसों के जरिए पटना पहुंच रहे हैं. 78 विधायकों वाली बीजेपी के 2 विधायको साथ नहीं आ रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर-

बस में बैठते डिप्टी सीएम विजय सिन्हा
बस से पटना जाते बीजेपी के विधायक
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 11, 2024, 5:02 PM IST

पटना : बिहार की राजनीति में एनडीए का फ्लोर टेस्ट में महज कुछ ही घंटे शेष हैं. ऐसे में सभी पार्टियों अपने-अपने विधायकों को पाले में रखने के लिए जद्दोजहद में जुटी है. इस क्रम में बोधगया में भाजपा के सभी विधायकों का विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित था, जो आज समाप्त हुआ है. अब बोधगया पहुंचे भाजपा विधायक पटना में एक साथ ही वोटिंग होने तक रहेंगे.

तीन बसों से पटना रवाना हुए बीजेपी विधायक : बोधगया पहुंचे बिहार भाजपा के विधायक तीन बसों से रवाना होकर पटना जा रहे हैं. बताया जाता है कि तीन बसों से पटना के लिए रवाना होने वाले भाजपा विधायकों की संख्या 76 है. रश्मि वर्मा यहां नहीं पहुंची, वहीं विनय बिहारी आए थे लेकिन फिर वे निकल गए थे. इस तरह फिलहाल बिहार भाजपा के 76 विधायक बोधगया से अब पटना के लिए रवाना हो रहे हैं.

बस में बैठते डिप्टी सीएम विजय सिन्हा
बस में बैठते डिप्टी सीएम विजय सिन्हा
बिहार में विधायक बचाने की चुनौती? : 12 फरवरी को बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना है. एनडीए सरकार के फ्लोर टेस्ट से ठीक पहले भाजपा ने अपनी रणनीति के अनुसार सभी विधायकों को अपनी नजरों के सामने रखने की तकनीक अपनाई है, जिसके तहत भाजपा के जो 76 विधायक बोधगया से पटना जा रहे हैं.

विशेष प्रशिक्षण शिविर के बहाने एकजुट : भाजपा का दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर बोधगया में आयोजित था. इसके बहाने बिहार के भाजपा विधायकों को एकजुट रखने की कवायद की गई है, क्योंकि फ्लोर टेस्ट सोमवार को होना है और इसके ठीक पहले भाजपा के विधायक एक साथ पटना पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें:

फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार में बढ़ी सियासी हलचल, JDU विधायकों से मिलेंगे नीतीश, तेजस्वी आवास पर विपक्षी विधायकों का डेरा

'ना छेड़ो हमें हम सताए हुए हैं, बहुत जख्म सीने पे खाए हुए हैं', देर रात तेजस्वी आवास पर विधायकों ने सजाई सुरों की महफिल

खटिये पर बीती RJD विधायकों की रात, चाय-नाश्ते का बंदोबस्त, तेजस्वी के आवास के बाहर बढ़ी सुरक्षा

आज पटना लौट सकते हैं कांग्रेस के विधायक, 4 फरवरी को हैदराबाद भेजे गए थे सभी

नीतीश कुमार ने बुलाई विधायकों की बैठक, फ्लोर टेस्ट को लेकर JDU ने जारी किया व्हिप

फ्लोर टेस्ट से पहले भगवान की शरण में BJP! गया में विजय सिन्हा ने की पूजा, कहा- बिहार के हित में मांगा आशीर्वाद

पटना : बिहार की राजनीति में एनडीए का फ्लोर टेस्ट में महज कुछ ही घंटे शेष हैं. ऐसे में सभी पार्टियों अपने-अपने विधायकों को पाले में रखने के लिए जद्दोजहद में जुटी है. इस क्रम में बोधगया में भाजपा के सभी विधायकों का विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित था, जो आज समाप्त हुआ है. अब बोधगया पहुंचे भाजपा विधायक पटना में एक साथ ही वोटिंग होने तक रहेंगे.

तीन बसों से पटना रवाना हुए बीजेपी विधायक : बोधगया पहुंचे बिहार भाजपा के विधायक तीन बसों से रवाना होकर पटना जा रहे हैं. बताया जाता है कि तीन बसों से पटना के लिए रवाना होने वाले भाजपा विधायकों की संख्या 76 है. रश्मि वर्मा यहां नहीं पहुंची, वहीं विनय बिहारी आए थे लेकिन फिर वे निकल गए थे. इस तरह फिलहाल बिहार भाजपा के 76 विधायक बोधगया से अब पटना के लिए रवाना हो रहे हैं.

बस में बैठते डिप्टी सीएम विजय सिन्हा
बस में बैठते डिप्टी सीएम विजय सिन्हा
बिहार में विधायक बचाने की चुनौती? : 12 फरवरी को बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना है. एनडीए सरकार के फ्लोर टेस्ट से ठीक पहले भाजपा ने अपनी रणनीति के अनुसार सभी विधायकों को अपनी नजरों के सामने रखने की तकनीक अपनाई है, जिसके तहत भाजपा के जो 76 विधायक बोधगया से पटना जा रहे हैं.

विशेष प्रशिक्षण शिविर के बहाने एकजुट : भाजपा का दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर बोधगया में आयोजित था. इसके बहाने बिहार के भाजपा विधायकों को एकजुट रखने की कवायद की गई है, क्योंकि फ्लोर टेस्ट सोमवार को होना है और इसके ठीक पहले भाजपा के विधायक एक साथ पटना पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें:

फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार में बढ़ी सियासी हलचल, JDU विधायकों से मिलेंगे नीतीश, तेजस्वी आवास पर विपक्षी विधायकों का डेरा

'ना छेड़ो हमें हम सताए हुए हैं, बहुत जख्म सीने पे खाए हुए हैं', देर रात तेजस्वी आवास पर विधायकों ने सजाई सुरों की महफिल

खटिये पर बीती RJD विधायकों की रात, चाय-नाश्ते का बंदोबस्त, तेजस्वी के आवास के बाहर बढ़ी सुरक्षा

आज पटना लौट सकते हैं कांग्रेस के विधायक, 4 फरवरी को हैदराबाद भेजे गए थे सभी

नीतीश कुमार ने बुलाई विधायकों की बैठक, फ्लोर टेस्ट को लेकर JDU ने जारी किया व्हिप

फ्लोर टेस्ट से पहले भगवान की शरण में BJP! गया में विजय सिन्हा ने की पूजा, कहा- बिहार के हित में मांगा आशीर्वाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.