पटना : बिहार की राजनीति में एनडीए का फ्लोर टेस्ट में महज कुछ ही घंटे शेष हैं. ऐसे में सभी पार्टियों अपने-अपने विधायकों को पाले में रखने के लिए जद्दोजहद में जुटी है. इस क्रम में बोधगया में भाजपा के सभी विधायकों का विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित था, जो आज समाप्त हुआ है. अब बोधगया पहुंचे भाजपा विधायक पटना में एक साथ ही वोटिंग होने तक रहेंगे.
तीन बसों से पटना रवाना हुए बीजेपी विधायक : बोधगया पहुंचे बिहार भाजपा के विधायक तीन बसों से रवाना होकर पटना जा रहे हैं. बताया जाता है कि तीन बसों से पटना के लिए रवाना होने वाले भाजपा विधायकों की संख्या 76 है. रश्मि वर्मा यहां नहीं पहुंची, वहीं विनय बिहारी आए थे लेकिन फिर वे निकल गए थे. इस तरह फिलहाल बिहार भाजपा के 76 विधायक बोधगया से अब पटना के लिए रवाना हो रहे हैं.
विशेष प्रशिक्षण शिविर के बहाने एकजुट : भाजपा का दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर बोधगया में आयोजित था. इसके बहाने बिहार के भाजपा विधायकों को एकजुट रखने की कवायद की गई है, क्योंकि फ्लोर टेस्ट सोमवार को होना है और इसके ठीक पहले भाजपा के विधायक एक साथ पटना पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ें:
खटिये पर बीती RJD विधायकों की रात, चाय-नाश्ते का बंदोबस्त, तेजस्वी के आवास के बाहर बढ़ी सुरक्षा
आज पटना लौट सकते हैं कांग्रेस के विधायक, 4 फरवरी को हैदराबाद भेजे गए थे सभी
नीतीश कुमार ने बुलाई विधायकों की बैठक, फ्लोर टेस्ट को लेकर JDU ने जारी किया व्हिप