ETV Bharat / state

बंशीधर भगत ने विपक्ष को बताया 'छुटभैया' और 'सांप-नेवला', कहा- उठाकर सीमा पार फेंकना - Bansidhar Bhagat on Congress - BANSIDHAR BHAGAT ON CONGRESS

Bansidhar Bhagat on Congress कालाढूंगी से बीजेपी विधायक बंशीधर भगत ने विपक्ष की तुलना छुटभैया और सांप नेवले से कर दी. साथ ही सीमा पार फेंकने की बात कह डाली. ये सब बातें बंशीधर भगत ने योगी आदित्यनाथ के मंच से कही.

Bansidhar Bhagat on Congress
बंशीधर भगत का बयान
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 14, 2024, 9:27 AM IST

बंशीधर भगत का बयान

हल्द्वानी: कालाढूंगी विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत हमेशा अपने बयानों से चर्चाओं में रहते हैं. इस बार भी बंशीधर भगत ने जनसभा में विपक्ष पर जमकर हमला बोला है. जहां उन्होंने विपक्ष को छुटभैया और सांप नेवला तक करार दिया. साथ ही विपक्ष को हराकर सीमा पार फेंकने की बात तक कही.

दरअसल, ये सब बंशीधर भगत ने हल्द्वानी में योगी आदित्यनाथ के जनसभा के दौरान कही. जहां उन्होंने मंच संभालते ही शेरो शायरी के साथ अपने संबोधन को शुरू किया और कहा कि इस बार फिर से मोदी सरकार आ रही है, इसको कोई नहीं रोक सकता. मोदी सरकार 400 पर नहीं. बल्कि, 424 सीटों को पार करने जा रही है.

बंशीधर भगत ने कहा कि विपक्ष को इस बार देश के सीमाओं से बाहर फेंक देना है और यह काम नैनीताल उधम सिंह नगर के जनता का काम है. इतना ही नहीं बंशीधर भगत ने विपक्ष को छु भैया बताते हुए कहा कि सब सांप और नेवले एक हो गए हैं, लेकिन सांप नेवले कभी एक नहीं हो सकते हैं, लेकिन इनका एक ही दृष्टिकोण है कि मोदी को हराना है.

विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि क्या मोदी ने उनकी भैंस खोल दी है, क्या जो एक हो गए हैं. बंशीधर भगत के इस बयान को सुन लोगों ने जमकर ठहाके लगाए. साथ ही कहा कि इस बार ये सारे बिल में घुस जाएंगे. इतना ही नहीं बंशीधर भगत ने कहा कि इस बार 90 फीसदी वोट बीजेपी को पड़ने जा रहा है और देश में नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे.

गौर है कि बंशीधर भगत हमेशा से अपने बयानों के लिए चर्चाओं में रहते हैं. इस बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंच से जब उन्होंने माइक पकड़ा तो अपने मजाकिया अंदाज में लोगों को जमकर हंसाया. इतना ही नहीं बंशीधर भगत कहने लगे कि उनके पास बोलने को बहुत कुछ है, लेकिन समय कम है, जिसके चलते नहीं बोल पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

बंशीधर भगत का बयान

हल्द्वानी: कालाढूंगी विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत हमेशा अपने बयानों से चर्चाओं में रहते हैं. इस बार भी बंशीधर भगत ने जनसभा में विपक्ष पर जमकर हमला बोला है. जहां उन्होंने विपक्ष को छुटभैया और सांप नेवला तक करार दिया. साथ ही विपक्ष को हराकर सीमा पार फेंकने की बात तक कही.

दरअसल, ये सब बंशीधर भगत ने हल्द्वानी में योगी आदित्यनाथ के जनसभा के दौरान कही. जहां उन्होंने मंच संभालते ही शेरो शायरी के साथ अपने संबोधन को शुरू किया और कहा कि इस बार फिर से मोदी सरकार आ रही है, इसको कोई नहीं रोक सकता. मोदी सरकार 400 पर नहीं. बल्कि, 424 सीटों को पार करने जा रही है.

बंशीधर भगत ने कहा कि विपक्ष को इस बार देश के सीमाओं से बाहर फेंक देना है और यह काम नैनीताल उधम सिंह नगर के जनता का काम है. इतना ही नहीं बंशीधर भगत ने विपक्ष को छु भैया बताते हुए कहा कि सब सांप और नेवले एक हो गए हैं, लेकिन सांप नेवले कभी एक नहीं हो सकते हैं, लेकिन इनका एक ही दृष्टिकोण है कि मोदी को हराना है.

विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि क्या मोदी ने उनकी भैंस खोल दी है, क्या जो एक हो गए हैं. बंशीधर भगत के इस बयान को सुन लोगों ने जमकर ठहाके लगाए. साथ ही कहा कि इस बार ये सारे बिल में घुस जाएंगे. इतना ही नहीं बंशीधर भगत ने कहा कि इस बार 90 फीसदी वोट बीजेपी को पड़ने जा रहा है और देश में नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे.

गौर है कि बंशीधर भगत हमेशा से अपने बयानों के लिए चर्चाओं में रहते हैं. इस बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंच से जब उन्होंने माइक पकड़ा तो अपने मजाकिया अंदाज में लोगों को जमकर हंसाया. इतना ही नहीं बंशीधर भगत कहने लगे कि उनके पास बोलने को बहुत कुछ है, लेकिन समय कम है, जिसके चलते नहीं बोल पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.