रायपुर : छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने अब लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरु की है.इसी कड़ी में बीजेपी ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की.अभियान के पहले दिन कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पार्टी ने आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों, विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं को बीजेपी में प्रवेश करवाया. इसी बीच अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी ने अपनी पार्टी का बीजेपी में विलय किया. वहीं सैनिक पार्टी के महेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान जय श्रीराम के नारों से माहौल गूंज उठा.
पीएम मोदी और बीजेपी के काम से हुए प्रभावित : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बीजेपी में प्रवेश करने वाले नेताओं और विलय करने वाली पार्टियों का स्वागत किया है. विष्णुदेव साय ने इस दौरान कहा कि बीजेपी, पीएम मोदी ओर उनके कामकाज पर आप सभी ने विश्वास किया. आज आप सब लोग भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश कर रहे हैं.आप लोगों का स्वागत है.
''भारतीय जनता पार्टी निश्चित रूप से आप लोगों के प्रवेश करने से और मजबूत होगी. आप लोगों के हर सुख दुख में साथ खड़ी रहेगी.आने वाले लोकसभा चुनाव में इस बार 400 पार करने में निश्चित रूप से सफल होंगे ऐसा पूरा विश्वास है.'' विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
मोदी की गारंटी पूरा करने की दिशा में चल रही है पार्टी : इस कार्यक्रम के दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि हमारी पार्टी भी सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ चलती है. आज पूरा देश देख रहा है कि पूरे देश की जनता का विश्वास भारतीय जनता पार्टी की ओर बढ़ रहा है.विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में भारतीय जनता पार्टी है. छत्तीसगढ़ की जनता भी मोदी और मोदी पर विश्वास किया है. 2023 के विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक विजय जनता ने दिलाई. हम लोग मोदी की गारंटी पूरा करने की दिशा में आगे चल चुके हैं.
भगवान राम को भी किया याद : इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय अयोध्या में विराजे प्रभु श्रीराम को याद करना ना भूले. अयोध्या में भगवान राम विराजित हुए छत्तीसगढ़ में भी खुशियां मनाई गई.ये स्वाभाविक भी है क्योंकि राम हमारे भांचा विराजमान हो रहे थे. पूरा छत्तीसगढ़ राममय हो गया था.आपको बता दें कि 14 वर्ष के वनवास के दौरान ज्यादा समय उन्होंने छत्तीसगढ़ में बिताया था.