ETV Bharat / state

बीजेपी में क्यू आर कोड से बनेंगे सदस्य, जानिए क्यों हर कार्यकर्ता को लेनी पड़ेगी दोबारा सदस्यता - BJP membership campaign - BJP MEMBERSHIP CAMPAIGN

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान को लेकर एक्टिव हो चुकी है. इस बारे में भोपाल में पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि बीजेपी मिस कॉल के साथ नमो एप और क्यू आर कोड के माध्यम से नए सदस्यों को जोड़ेगी. साथ ही पार्टी के हर कार्यकर्ता को अपनी सदस्यता रिन्यू करवानी होगी.

BJP MEMBERSHIP CAMPAIGN
बीजेपी में क्यू आर कोड से बनेंगे सदस्य (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 20, 2024, 8:00 PM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश में बीजेपी इस बार केवल मिस्ड कॉल से नहीं बल्कि क्यू आर कोड और नमो एप के जरिए पार्टी की सदस्यता बढ़ाएगी. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि ''इस सदस्यता अभियान में इस बार डॉक्टर्स, आर्टिस्ट और समाजसेवियों की तरफ भी पार्टी का रुझान होगा. कांग्रेस से जुड़े वोटरों को भी बीजेपी की सदस्यता लेने का मौका है.'' क्राइटेरिया क्या होगा इस पर उन्होंने कहा कि बीजेपी जैसे दल में भारत का नागरिक होना सबसे बड़ी शर्त है.

बीजेपी में क्यू आर कोड से बनेंगे सदस्य (ETV Bharat)

हर नेता नए सिरे से लेंगे पार्टी की सदस्यता

बीजेपी इसके अलावा नए सदस्यों की स्क्रीनिंग के साथ पुराने सदस्यों के मेंबरशिप रिन्यूअल की प्रोसेस शुरु करेगी. एमपी के प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में सदस्यता अभियान को लेकर बुधवार को महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है. वीडी शर्मा ने बताया कि ''पीएम मोदी से लेकर केन्द्रीय मंत्री अमित शाह तक बड़े से लेकर छोटे नेता तक नए सिरे से पार्टी की सदस्यता लेंगे. पार्टी के विस्तार में जुटी बीजेपी अपना व्यापक सदस्यता अभियान शुरू करने जा रही है.''

बुधवार को होगी एक महत्वपूर्ण बैठक

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि ''इस अभियान को संगठन पर्व का नाम दिया गया है. दिल्ली में हुई अखिल भारतीय कार्यशाला के बाद भोपाल में बुधवार को बीजेपी की बड़ी बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में पार्टी के कोर ग्रुप के सदस्यों के अलावा संगठन के अलग-अलग प्रभारी भी मौजूद रहेंगे.'' क्या इस सदस्यता अभियान में कांग्रेसियों की भी भर्ती होगी? इस सवाल के जवाब में वीडी शर्मा ने कहा कि किसी भी विचारधारा का वोटर हो बीजेपी सर्व व्यापी और सर्वस्पर्शी पार्टी है, सबका स्वागत है.

21 अगस्त को होगा कार्यशाला का आयोजन

भोपाल में आयोजित प्रेस कॉन्फ़्रेंस में वीडी शर्मा ने कहा कि ’'21 अगस्त को प्रदेश स्तर पर संगठन पर्व 2024 के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. प्रदेश स्तर पर कार्यशाला संपन्न होने के बाद 22, 23 और 24 अगस्त को ज़िलों की कार्यशाला होगी. इसके बाद मंडल स्तर पर कार्यशाला 25, 26 और 27 अगस्त को होगी. 28-29 अगस्त को शक्ति केंद्रों की कार्यशाला होगी. एक शक्ति केंद्र पर 5 से 6 बूथ आते हैं और फिर 31 अगस्त को मध्य प्रदेश में सभी 64,871 बूथों पर एक साथ कार्यशाला का आयोजन होगा.’'

ये भी पढ़ें:

बंगाल में TMC कार्यकर्ताओं ने फैलाई अराजकता, कोलकाता डॉक्टर रेप और मर्डर केस पर बोले वीडी शर्मा

'बंगाल में चल रही ममता की निर्ममता', सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट पर क्या बोलीं BJP प्रवक्ता शाजिया इल्मी

इन जगहों पर है बीजेपी का फोकस

पिछली बार जिस तरह से मिस्ड कॉल के जरिए नए सदस्य बनाए गए थे, इस बार बीजेपी क्यू आर कोड और नमो एप के जरिए पार्टी की सदस्यता दिलाएगी. वीडी शर्मा ने कहा कि हमारा खास फोकस बूथ और शक्ति केन्द्रों पर है, जिसमें हारे हुए बूथ. जहां लगातार हार मिली और जहां जीते उन बूथों पर हमारा खास फोकस है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि ''दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के साथ बीजेपी अकेली पार्टी है, जिसमें केन्द्रीय मंत्री अमित शाह पीएम मोदी से लेकर हर कार्यकर्ता को सदस्यता रिन्यू करवानी पड़ती है. 6 साल बाद सबको नए सिरे से सदस्यता लेनी पड़ती है. ये नियम केवल बीजेपी में ही है. इसी बहाने पार्टी में सदस्यता का रिव्यू भी होता है.''

भोपाल: मध्य प्रदेश में बीजेपी इस बार केवल मिस्ड कॉल से नहीं बल्कि क्यू आर कोड और नमो एप के जरिए पार्टी की सदस्यता बढ़ाएगी. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि ''इस सदस्यता अभियान में इस बार डॉक्टर्स, आर्टिस्ट और समाजसेवियों की तरफ भी पार्टी का रुझान होगा. कांग्रेस से जुड़े वोटरों को भी बीजेपी की सदस्यता लेने का मौका है.'' क्राइटेरिया क्या होगा इस पर उन्होंने कहा कि बीजेपी जैसे दल में भारत का नागरिक होना सबसे बड़ी शर्त है.

बीजेपी में क्यू आर कोड से बनेंगे सदस्य (ETV Bharat)

हर नेता नए सिरे से लेंगे पार्टी की सदस्यता

बीजेपी इसके अलावा नए सदस्यों की स्क्रीनिंग के साथ पुराने सदस्यों के मेंबरशिप रिन्यूअल की प्रोसेस शुरु करेगी. एमपी के प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में सदस्यता अभियान को लेकर बुधवार को महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है. वीडी शर्मा ने बताया कि ''पीएम मोदी से लेकर केन्द्रीय मंत्री अमित शाह तक बड़े से लेकर छोटे नेता तक नए सिरे से पार्टी की सदस्यता लेंगे. पार्टी के विस्तार में जुटी बीजेपी अपना व्यापक सदस्यता अभियान शुरू करने जा रही है.''

बुधवार को होगी एक महत्वपूर्ण बैठक

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि ''इस अभियान को संगठन पर्व का नाम दिया गया है. दिल्ली में हुई अखिल भारतीय कार्यशाला के बाद भोपाल में बुधवार को बीजेपी की बड़ी बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में पार्टी के कोर ग्रुप के सदस्यों के अलावा संगठन के अलग-अलग प्रभारी भी मौजूद रहेंगे.'' क्या इस सदस्यता अभियान में कांग्रेसियों की भी भर्ती होगी? इस सवाल के जवाब में वीडी शर्मा ने कहा कि किसी भी विचारधारा का वोटर हो बीजेपी सर्व व्यापी और सर्वस्पर्शी पार्टी है, सबका स्वागत है.

21 अगस्त को होगा कार्यशाला का आयोजन

भोपाल में आयोजित प्रेस कॉन्फ़्रेंस में वीडी शर्मा ने कहा कि ’'21 अगस्त को प्रदेश स्तर पर संगठन पर्व 2024 के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. प्रदेश स्तर पर कार्यशाला संपन्न होने के बाद 22, 23 और 24 अगस्त को ज़िलों की कार्यशाला होगी. इसके बाद मंडल स्तर पर कार्यशाला 25, 26 और 27 अगस्त को होगी. 28-29 अगस्त को शक्ति केंद्रों की कार्यशाला होगी. एक शक्ति केंद्र पर 5 से 6 बूथ आते हैं और फिर 31 अगस्त को मध्य प्रदेश में सभी 64,871 बूथों पर एक साथ कार्यशाला का आयोजन होगा.’'

ये भी पढ़ें:

बंगाल में TMC कार्यकर्ताओं ने फैलाई अराजकता, कोलकाता डॉक्टर रेप और मर्डर केस पर बोले वीडी शर्मा

'बंगाल में चल रही ममता की निर्ममता', सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट पर क्या बोलीं BJP प्रवक्ता शाजिया इल्मी

इन जगहों पर है बीजेपी का फोकस

पिछली बार जिस तरह से मिस्ड कॉल के जरिए नए सदस्य बनाए गए थे, इस बार बीजेपी क्यू आर कोड और नमो एप के जरिए पार्टी की सदस्यता दिलाएगी. वीडी शर्मा ने कहा कि हमारा खास फोकस बूथ और शक्ति केन्द्रों पर है, जिसमें हारे हुए बूथ. जहां लगातार हार मिली और जहां जीते उन बूथों पर हमारा खास फोकस है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि ''दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के साथ बीजेपी अकेली पार्टी है, जिसमें केन्द्रीय मंत्री अमित शाह पीएम मोदी से लेकर हर कार्यकर्ता को सदस्यता रिन्यू करवानी पड़ती है. 6 साल बाद सबको नए सिरे से सदस्यता लेनी पड़ती है. ये नियम केवल बीजेपी में ही है. इसी बहाने पार्टी में सदस्यता का रिव्यू भी होता है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.