देहरादून: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है. इस कड़ी में बीजेपी ने कश्मीर में धारा 370 हटाने से संबंधित एक नया सूत्र निकाला है. जिसके तहत लोकसभा में अकेले बीजेपी पार्टी ने 370 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. इसके साथ ही बूथ स्तर पर भी पार्टी के पक्ष में 370 वोट बढ़ाने का लक्ष्य दिया गया है.
उत्तराखंड में इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए आगामी 50 दिनों की कार्ययोजना तैयार कर ली गई है. बीजेपी से पौड़ी के लोकसभा प्रभारी पुष्कर सिंह काला ने बताया कि बीजेपी ने अपना लक्ष्य खुद निर्धारित किया है. पूरे उत्तराखंड में बूथों की रचना बन चुकी है. लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी कार्यकर्ता पूरी तरह से फिजिकली और मेंटली तैयार है. ऐसे में कार्यकर्ता कश्मीर में धारा 370 के वाक्य को आंकड़े के रूप में बदलकर बीजेपी को 370 सीटें गिफ्ट करेगी.
अभी चुनाव भी हो जाए तो बीजेपी की तैयारी पूरी: पौड़ी लोकसभा के चुनाव प्रभारी पुष्कर काला ने बताया कि लोकसभा स्तर पर वो बेहद ग्रास रूट लेवल पर काम कर रहे हैं. लगातार बूथ स्तर पर बूथ समितियां के साथ मिलकर काम किया जा रहा है. जिसमें पन्ना प्रमुख तक बना दिए गए हैं. बूथ समितियां हर दिन समाज के अलग-अलग लोगों से संपर्क कर रही है. इस तरह से हर एक बूथ को मजबूत बनाते हुए पार्टी ने यह लक्ष्य दिया है कि हर एक बूथ पर 370 प्लस की वोटिंग चुनाव के दिन करवाई जाए.
बीजेपी के लोगों का कहना है कि पार्टी की निचले स्तर पर इतनी तैयारी हो चुकी है कि अगर अभी भी मतदान की स्थिति आ जाए तो तैयारी पूरी है. पौड़ी लोकसभा सीट के चुनाव प्रभारी पुष्कर काला ने बताया कि लगातार पार्टी अपने चुनावी लक्ष्यों की ओर बढ़ते हुए खुद को ग्राउंड लेवल पर और मजबूत कर रही है. ताकि, जीत सुनिश्चित हो सके.
ये भी पढ़ें-