कुल्लू: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा की सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया था. ऐसे में हिमाचल में भी इस अभियान को तेज गति से आगे बढ़ाया जा रहा है. इसी के चलते सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठकों का भी आयोजन किया जा रहा है.
रविवार को कुल्लू पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और उन्हें नए सदस्य बनाने को लेकर टिप्स दिए. इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा "हिमाचल प्रदेश में 16 लाख से अधिक सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है."
इसको लेकर कार्यकर्ताओं से बैठक की गई है और उन्हें डिजिटल माध्यम से बीजेपी के सदस्यों को जोड़ने को लेकर जानकारी दी गई. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा "लगातार भाजपा के परिवार का कुनबा बढ़ता जा रहा है. इस बार पार्टी ने 10 करोड़ सदस्य पूरे देशभर में बनाने का लक्ष्य रखा है."
बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार देश तरक्की कर रहा है. ऐसे में युवा वर्ग और रिटायर लोग भी अब बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं.
इसके चलते अब डिजिटल माध्यम से नमो ऐप के तहत लोगों का पंजीकरण किया जा रहा है. वहीं, हिमाचल प्रदेश भी इसमें अपनी भूमिका निभा रहा है. सदस्यता अभियान को बढ़ावा देने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को अन्य लोगों को जोड़ने के लिए जागरूक किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में भांग की खेती वैध करने के लिए बनेगी पॉलिसी, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने जताई चिंता