ETV Bharat / state

जीत के बाद शिमला में BJP की विजय रैली, सुरेश कश्यप का फूल-मालाओं से किया स्वागत - Shimla Lok Sabha election result 2024

BJP win rally in Shimla: शिमला संसदीय सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी को हरा दिया. जीत के बाद भाजपा ने पार्टी कार्यालय में जश्न मनाने के बाद उपायुक्त कार्यालय से लेकर शेरे पंजाब तक विजय रैली निकाली और जीत का जश्न मनाया.

BJP win rally in Shimla
शिमला में BJP की विजय रैली (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 4, 2024, 10:45 PM IST

शिमला: लोकसभा चुनाव में भाजपा ने हिमाचल की चारों लोकसभा सीटों पर भारी मतों से जीत हासिल की है. शिमला संसदीय सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने 91,451 वोटों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी को हरा दिया. वहीं, जीत के बाद भाजपा में जश्न का माहौल देखा गया. पार्टी कार्यालय में जश्न मनाने के बाद उपायुक्त कार्यालय से लेकर शेरे पंजाब तक विजय रैली निकाली गई और जीत का जश्न मनाया गया.

सुरेश कश्यप, बीजेपी प्रत्याशी (Etv Bharat)

इस मौके पर शिमला संसदीय सीट से जीत दर्ज करने वाले सुरेश कश्यप को कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाएं पहनाकर बधाई दी. उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल व राज्यसभा सांसद सिकन्दर कुमार भी साथ रहे.

सुरेश कश्यप ने जीत दर्ज करने के बाद कहा हिमाचल में मोदी मैजिक का असर दिखा. बीजेपी प्रत्याशी ने जीत को लेकर जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा यह जीत कार्यकर्ताओं की जीत है.

बीजेपी प्रत्याशी ने इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा शिमला संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के पास मंत्री बल था लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत कर लीड हासिल की. उन्होंने कहा शिमला संसदीय क्षेत्र की जनता से किये गए सभी वादों को पूरा किया जाएगा.

इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल भी वहां मौजूद थे उन्होंने कहा देश की जनता ने एनडीए को पूर्ण बहुमत दिया है. नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे यह अपने आप में ऐतिहासिक है. यह एक बड़ा रिकॉर्ड है जिसे कोई चुनौती नहीं दे सकता. उन्होंने कहा जनता ने कांग्रेस के नेतृत्व को प्रदेश में नकारा है. कांग्रेस लोकसभा की एक भी सीट नहीं जीत पाई इससे साफ है कि जनता का अटूट विश्वास पीएम मोदी में है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री सुक्खू को इस मौके पर नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.

ये भी पढ़ें: जीत के बाद अनुराग ठाकुर ने खुली जीप में निकाला रोड शो, लोगों ने ढोल-नगाड़े बजाकर किया स्वागत

शिमला: लोकसभा चुनाव में भाजपा ने हिमाचल की चारों लोकसभा सीटों पर भारी मतों से जीत हासिल की है. शिमला संसदीय सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने 91,451 वोटों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी को हरा दिया. वहीं, जीत के बाद भाजपा में जश्न का माहौल देखा गया. पार्टी कार्यालय में जश्न मनाने के बाद उपायुक्त कार्यालय से लेकर शेरे पंजाब तक विजय रैली निकाली गई और जीत का जश्न मनाया गया.

सुरेश कश्यप, बीजेपी प्रत्याशी (Etv Bharat)

इस मौके पर शिमला संसदीय सीट से जीत दर्ज करने वाले सुरेश कश्यप को कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाएं पहनाकर बधाई दी. उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल व राज्यसभा सांसद सिकन्दर कुमार भी साथ रहे.

सुरेश कश्यप ने जीत दर्ज करने के बाद कहा हिमाचल में मोदी मैजिक का असर दिखा. बीजेपी प्रत्याशी ने जीत को लेकर जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा यह जीत कार्यकर्ताओं की जीत है.

बीजेपी प्रत्याशी ने इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा शिमला संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के पास मंत्री बल था लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत कर लीड हासिल की. उन्होंने कहा शिमला संसदीय क्षेत्र की जनता से किये गए सभी वादों को पूरा किया जाएगा.

इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल भी वहां मौजूद थे उन्होंने कहा देश की जनता ने एनडीए को पूर्ण बहुमत दिया है. नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे यह अपने आप में ऐतिहासिक है. यह एक बड़ा रिकॉर्ड है जिसे कोई चुनौती नहीं दे सकता. उन्होंने कहा जनता ने कांग्रेस के नेतृत्व को प्रदेश में नकारा है. कांग्रेस लोकसभा की एक भी सीट नहीं जीत पाई इससे साफ है कि जनता का अटूट विश्वास पीएम मोदी में है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री सुक्खू को इस मौके पर नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.

ये भी पढ़ें: जीत के बाद अनुराग ठाकुर ने खुली जीप में निकाला रोड शो, लोगों ने ढोल-नगाड़े बजाकर किया स्वागत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.