नई दिल्ली:ईडी द्वारा अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद जहां आम आदमी पार्टी इस बात का विरोध कर रही है वहीं विपक्ष अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के वक्त को लेकर सवाल उठा रहे हैं ऐसे में बीजेपी के नेता सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अपनी -अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और इसे कानूनी कार्रवाई बता रहें हैं.
चांदनी चौक से बीजेपी के प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा है कि जब ईडी बार-बार नोटिस भेज रही थी तब कोई जवाब नहीं दिया जा रहा अब गिरफ्तार कर लिया है तो इसे गलत क्यों कह रहे हैं कार्यवाही बिल्कुल सही है. राहुल गांधी के केजरीवाल के मिलने पर उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी केजरीवाल से मिले या सोनिया गांधी केजरीवाल से मिले इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है.
वहीं भाजपा के नेता मनजिंदर सिंह सरसा ने कहा है कि उनके कार्यकर्ता तो उसे गैर कानूनी बताएंगे और बताना भी चाहिए क्योंकि इनकी लॉयल्टी ही गैरकानूनी है जब कोर्ट में कह दिया कि अरविंद केजरीवाल करप्ट हैं बेईमान है.
ये भी पढ़ें : आज केजरीवाल को कोर्ट में पेश करेगी ईडी, हिरासत में आतिशी सहित कई कार्यकर्ता - CM ARVIND KEJRIWAL ARREST
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बीजेपी के नेता आशीष सूद ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ मोदी का कानून जिन लोगों ने जनता का पैसा खाया है उसके गिरेबान तक जरूर पहुंचेगा. एक जांच एजेंसी अक्टूबर से उन्हें पूछताछ के लिए बुला रही है लेकिन बार-बार उसे समान को इग्नोर करना कहां तक जायज है. ईडी ने कुल 9 समन अरविंद केजरीवाल को भेजे लेकिन ये जानबूझकर यह खेल खेल रहे थे कि चुनाव का वक्त आ जाए और वह चुनाव का विक्टिम कार्ड खेलें.
ये भी पढ़ें : केजरीवाल की गिरफ्तारी भ्रष्टाचार की हार, केजरीवाल दें इस्तीफाः वीरेन्द्र सचदेवा - Delhi President Virendra Sachde