हजारीबागः पीएम नरेंद्र मोदी का हजारीबाग में प्रस्तावित कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर भाजपा नेता कार्यकर्ता दिन रात लगे हुए हैं. मंगलवार को भाजपा नेता बटेश्वर मेहता ने बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर आम लोगों से कार्यक्रम में भाग लेने का आग्रह किया.
भाजपा नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर को हजारीबाग में प्रस्तावित कार्यक्रम है. इसको लेकर पूरे उत्तरी छोटनागपुर सहित झारखंड के लोगों में काफी उत्सुकता है. झारखंड के लिए सौभाग्य की बात है कि कई कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ हजारीबाग की धरती से होगा. इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग पहुंचेंगे और बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र से भी लोगों की उपस्थित होगी. इस विधानसभा क्षेत्र के बरकट्ठा, चलकुशा, जयनगर, इचाक, चांदवारा क्षेत्र का भ्रमण कर कार्यक्रम में आने का न्योता दिया. उन्होंने बताया की पीएम के कार्यक्रम में हर बूथ से करीब शत-प्रतिशत उपस्थिति रहेगी.
पीएम के काफिले के रूट पर दावेदारों की उपस्थिति!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हजारीबाग ऐसे वक्त में आ रहे हैं जब चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है. भारतीय जनता पार्टी में एक दर्जन से ऐसे कार्यकर्ता हैं जो विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. पिछले दिनों रायशुमारी के दौरान भी नेताओं की दावेदारी की तस्वीर सामने आई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस रास्ते से गुजरेंगे उसे पूरे रास्ते को बैनर पोस्टर से पाट दिया गया है.
इनमें वैसे नेता हैं जिन्होंने अपनी दावेदारी चुनाव लड़ने के लिए पेश की है. महत्वपूर्ण बात यह है कि यह सारे नेता हजारीबाग सदर विधानसभा से चुनाव लड़ना चाहते हैं. क्योंकि यह सुरक्षित सीट मानी जाती है. जिन नेताओं का पोस्टर लगाया गया है उसमें अमित सिन्हा, प्रदीप प्रसाद, टोनी जैन को प्रमुखता से देखा जा सकता है. सभी नेता चाहते हैं कि एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नजर उन पोस्टर्स से पड़े ताकि संदेश जाए कि ये महत्वपूर्ण दावेदार हैं.
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी झारखंड विजिटः पुलिस अलर्ट, रांची में रेड जोन और नो फ्लाइंग जोन घोषित - SECURITY ON PM MODI VISIT