ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री के दौरे से उत्साहित भाजपा! शहर में दावेदारों ने लगाया अपना पोस्टर, कार्यक्रम को लेकर नेता लोगों को दे रहे न्योता - PM Modi visit - PM MODI VISIT

BJP leaders preparations for PM visit. पीएम नरेंद्र मोदी के हजारीबाग आगमन को लेकर भाजपा उत्साहित है. राज्य स्तर से लेकर जिला स्तर पर नेताओं और कार्यकर्ताओं में भरपूर ऊर्जा देखी जा रही है. एक तरफ पार्टी नेता घूम-घूमकर आम लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दे रहे हैं. वहीं दूसरी ओर पीएम के स्वागत में विधानसभा सीट के दावेदारों ने अपनी तस्वीर के साथ पीएम के बैनर से शहर को पाट दिया है.

BJP leaders preparations for PM Narendra Modi visit to Hazaribag
हजारीबाग में पीएम के स्वागत की तैयारी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 1, 2024, 7:44 PM IST

हजारीबागः पीएम नरेंद्र मोदी का हजारीबाग में प्रस्तावित कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर भाजपा नेता कार्यकर्ता दिन रात लगे हुए हैं. मंगलवार को भाजपा नेता बटेश्वर मेहता ने बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर आम लोगों से कार्यक्रम में भाग लेने का आग्रह किया.

भाजपा नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर को हजारीबाग में प्रस्तावित कार्यक्रम है. इसको लेकर पूरे उत्तरी छोटनागपुर सहित झारखंड के लोगों में काफी उत्सुकता है. झारखंड के लिए सौभाग्य की बात है कि कई कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ हजारीबाग की धरती से होगा. इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग पहुंचेंगे और बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र से भी लोगों की उपस्थित होगी. इस विधानसभा क्षेत्र के बरकट्ठा, चलकुशा, जयनगर, इचाक, चांदवारा क्षेत्र का भ्रमण कर कार्यक्रम में आने का न्योता दिया. उन्होंने बताया की पीएम के कार्यक्रम में हर बूथ से करीब शत-प्रतिशत उपस्थिति रहेगी.

पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने का लोगों को न्योता देते भाजपा नेता (ETV Bharat)

पीएम के काफिले के रूट पर दावेदारों की उपस्थिति!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हजारीबाग ऐसे वक्त में आ रहे हैं जब चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है. भारतीय जनता पार्टी में एक दर्जन से ऐसे कार्यकर्ता हैं जो विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. पिछले दिनों रायशुमारी के दौरान भी नेताओं की दावेदारी की तस्वीर सामने आई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस रास्ते से गुजरेंगे उसे पूरे रास्ते को बैनर पोस्टर से पाट दिया गया है.

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपो्र्टः पीएम के स्वागत में दावेदारों ने लगाए पोस्टर्स (ETV Bharat)

इनमें वैसे नेता हैं जिन्होंने अपनी दावेदारी चुनाव लड़ने के लिए पेश की है. महत्वपूर्ण बात यह है कि यह सारे नेता हजारीबाग सदर विधानसभा से चुनाव लड़ना चाहते हैं. क्योंकि यह सुरक्षित सीट मानी जाती है. जिन नेताओं का पोस्टर लगाया गया है उसमें अमित सिन्हा, प्रदीप प्रसाद, टोनी जैन को प्रमुखता से देखा जा सकता है. सभी नेता चाहते हैं कि एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नजर उन पोस्टर्स से पड़े ताकि संदेश जाए कि ये महत्वपूर्ण दावेदार हैं.

इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर हजारीबाग तैयार, देंगे कई सौगात, नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह - Prime Minister Narendra Modi

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी झारखंड विजिटः पुलिस अलर्ट, रांची में रेड जोन और नो फ्लाइंग जोन घोषित - SECURITY ON PM MODI VISIT

इसे भी पढ़ें- JSSC CGL छात्रों की पीएम से मुलाकात की संभावना, 3 अक्टूबर को भाजपा जारी करेगी घोषणा पत्र- हिमंता - PM Narendra Modi visit to Jharkhand

हजारीबागः पीएम नरेंद्र मोदी का हजारीबाग में प्रस्तावित कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर भाजपा नेता कार्यकर्ता दिन रात लगे हुए हैं. मंगलवार को भाजपा नेता बटेश्वर मेहता ने बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर आम लोगों से कार्यक्रम में भाग लेने का आग्रह किया.

भाजपा नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर को हजारीबाग में प्रस्तावित कार्यक्रम है. इसको लेकर पूरे उत्तरी छोटनागपुर सहित झारखंड के लोगों में काफी उत्सुकता है. झारखंड के लिए सौभाग्य की बात है कि कई कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ हजारीबाग की धरती से होगा. इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग पहुंचेंगे और बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र से भी लोगों की उपस्थित होगी. इस विधानसभा क्षेत्र के बरकट्ठा, चलकुशा, जयनगर, इचाक, चांदवारा क्षेत्र का भ्रमण कर कार्यक्रम में आने का न्योता दिया. उन्होंने बताया की पीएम के कार्यक्रम में हर बूथ से करीब शत-प्रतिशत उपस्थिति रहेगी.

पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने का लोगों को न्योता देते भाजपा नेता (ETV Bharat)

पीएम के काफिले के रूट पर दावेदारों की उपस्थिति!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हजारीबाग ऐसे वक्त में आ रहे हैं जब चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है. भारतीय जनता पार्टी में एक दर्जन से ऐसे कार्यकर्ता हैं जो विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. पिछले दिनों रायशुमारी के दौरान भी नेताओं की दावेदारी की तस्वीर सामने आई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस रास्ते से गुजरेंगे उसे पूरे रास्ते को बैनर पोस्टर से पाट दिया गया है.

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपो्र्टः पीएम के स्वागत में दावेदारों ने लगाए पोस्टर्स (ETV Bharat)

इनमें वैसे नेता हैं जिन्होंने अपनी दावेदारी चुनाव लड़ने के लिए पेश की है. महत्वपूर्ण बात यह है कि यह सारे नेता हजारीबाग सदर विधानसभा से चुनाव लड़ना चाहते हैं. क्योंकि यह सुरक्षित सीट मानी जाती है. जिन नेताओं का पोस्टर लगाया गया है उसमें अमित सिन्हा, प्रदीप प्रसाद, टोनी जैन को प्रमुखता से देखा जा सकता है. सभी नेता चाहते हैं कि एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नजर उन पोस्टर्स से पड़े ताकि संदेश जाए कि ये महत्वपूर्ण दावेदार हैं.

इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर हजारीबाग तैयार, देंगे कई सौगात, नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह - Prime Minister Narendra Modi

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी झारखंड विजिटः पुलिस अलर्ट, रांची में रेड जोन और नो फ्लाइंग जोन घोषित - SECURITY ON PM MODI VISIT

इसे भी पढ़ें- JSSC CGL छात्रों की पीएम से मुलाकात की संभावना, 3 अक्टूबर को भाजपा जारी करेगी घोषणा पत्र- हिमंता - PM Narendra Modi visit to Jharkhand

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.