गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के माधव हाई स्कूल मैदान में भाजपा द्वारा चुनावी सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान एनडीए प्रत्यासी के समर्थन में वोट मांगने और सभा को संबोधित करने के लिए सूबे के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. सभा को संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी और मंगल पांडेय ने लालू परिवार पर जमकर भड़ास निकाली.
'देश को सोने का शेर बनाना है': सम्राट चौधरी ने कहा कि मोदी जी ने कहा है कि देश को सोने की चिड़िया नहीं बनाना है, बल्कि मेक इन इंडिया के तहत सोने का शेर बनाना है जो देश में दहाड़ने का काम करेगा. उन्होंने कहा कि 2024 में मोदी और नीतीश कुमार की सरकार गरीबों के बिजली बिल को सोलरयुक्त करते हुए बिजली बिल को ही जीरो करने का काम करेंगी.
'आरक्षण खत्म होने का भय दिखाते': उन्होंने कहा कि वे मंच से लोगों को आरक्षण खत्म होने का भय दिखाते रहते है, लेकिन उनसे पूछिएगा कि 15 साल तक मम्मी पापा की सरकार रही तो उन्होंने किसी को आरक्षण क्यों नहीं दिया. मैं उन्हें चैलेंज करता हूं कि इंडी गठबंधन के लोगों ने किसको आरक्षण दिया यह बताए.
'हमने सभी पदों के लिए आरक्षण दिया': 2001 में मुखिया का चुनाव हुआ था. तब भी किसी को कोई आरक्षण नहीं मिला था. 2005 के पहले बिहार में किसी को कोई आरक्षण नहीं मिला. वहीं, 2005 के बाद हुए पंचायत, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, प्रखंड प्रमुख, जिला परिषद के अध्यक्ष सहित पंचायत के सभी प्रतिनिधियों के सभी पदों के लिए आरक्षण दिया गया. वहीं, पंचायत प्रतिनिधियों को दिए गए आरक्षण में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया. इसके साथ ही अति पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग तथा एस सी एवं एसटी वर्ग के लोगों के लिए भी प्रतिनिधित्व करने के लिए आरक्षण दिया गया है.
'आजकल एक टूरिस्ट बेटी आ रही': उन्होंने कहा कि जिस बेटी के साथ लालू परिवार ने अत्याचार किया, उसके पति यानी तेजप्रताप को लालू ने मंत्री बना दिया. वहीं, अब आजकल एक टूरिस्ट बेटी आ रही है. जब बिहार में जंगल राज था, बिहार के लोग पलायन कर रहे थे, तब लालू प्रसाद के बेटा बेटी बिहार छोड़कर भाग गए थे. आज मोदी और नीतीश ने सुशासन का सरकार स्थापित किया है, तो सीधे सिंगापुर से छपरा में चुनाव लड़ने आ गई.
'मुकेश सहनी ने मांगा टिकट': उन्होंने कहा कि उनसे पूछिएगा कि उनके मम्मी पापा बिहार के मुख्यमंत्री रहे तो 1 लाख लोगों को कभी नौकरी दिया. मुकेश सहनी पर हमला करते हुए कहा कि वह हम लोगों से मांग रहा था कि दो तीन टिकट दे दीजिए. हम लोगों ने कहा कि टिकट बेचने के लिए नहीं देंगे. उसके बाद वह एनडीए छोड़ कर भाग गए.
'सड़क का निर्माण कराया': उपमुख्यमंत्री ने कहा कि देश में मोदी सरकार तथा बिहार में नीतीश सरकार ने जन सुविधाओं के बहुत सारे फैसले किए हैं. उन्होंने सुविधाओं की गिनती करते हुए बताया कि हमारी सरकार में ही लोगों को नल का जल मिला है, जगह-जगह सड़क का निर्माण कराया गया है, सरकारी भवनों का निर्माण कराया गया है. साथ में सभी विभागों में नौकरियां दी जा रही हैं.
'नौकरी देने बाद ही चुनाव में उतरेंगे': नौकरी की चर्चा करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि वर्ष 2025 के विधानसभा चुनाव में नीतीश सरकार ने वादा किया है कि 10 लाख लोगों को नौकरी देने के बाद ही हम लोग चुनाव मैदान में उतरेंगे. सम्राट चौधरी एनडीए सरकार की बहुत सारी योजनाओं को बताते हुए लोगों से एकजुट होकर जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी डॉक्टर आलोक कुमार सुमन को अपना बहुमूल्य वोट देने के लिए अपील किया.
'गोपालगंज से चुनाव नहीं लड़ सकते लालू': स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह लोग मंच पर चढ़कर कहते फिरते हैं कि हम लोग गरीब विरोधी है. लेकिन मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि लोगों द्वारा नौकरी के नाम पर जमीन लिखवाना, मकान लिखवाने का काम क्यों किया गया. आज तक लालू प्रसाद यादव की हिम्मत नहीं हुई गोपालगंज से चुनाव लड़ सके और ना ही उनके परिवार के किसी लोग क्योंकि गोपालगंज की जनता जानती है किसने बिहार को लूटने का काम किया है.