मसूरी/ विकासनगर: उत्तराखंड निकाय चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने अपने- अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार-प्रसार करना शुरू दिया है. सभी नेता अपने-अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए रणनीति बना रहे हैं.
मसूरी में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक: मसूरी में नगर पालिका चुनाव को लेकर धनोल्टी से भाजपा विधायक प्रीतम सिंह पंवार और राज्य मंत्री कैलाश पंत ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर धरातल पर काम करने की नसीहत दी. इसी बीच दोनों नेताओं ने कार्यकर्ताओं से धामी सरकार और मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लोगों को तक अधिक से अधिक पहुंचाने की अपील की है.
मसूरी पर्यटन की दृष्टि से होगी और विकसित: भाजपा विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि मसूरी को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के साथ-साथ यहां के लोगों को रोजगार के साधन भी उपलब्ध कराए जाएंगे. महिलाओं को स्वावलंबी बनाने को लेकर भी काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मसूरी का विकास भारतीय जनता पार्टी के हाथों में ही संभव है, इसलिए मसूरी के सभी मतदाता भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और सभासदों के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट डालें.
राज्य मंत्री कैलाश पंत ने जीत का किया दावा: राज्य मंत्री कैलाश पंत ने कहा कि पूरे उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी नगर निकाय चुनाव में विजय हासिल करने जा रही है. मसूरी में भी मीरा सकलानी काफी दमदार प्रत्याशी हैं. उन्होंने राजनीतिक अनुभव के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया है. उन्होंने कहा कि वह इस बात को नहीं जाना चाहते हैम कि पूर्व की बोर्ड द्वारा क्या किया गया और किस प्रकार का भ्रष्टाचार किया गया, लेकिन उनको यह मालूम है कि अगर भारतीय जनता पार्टी की बोर्ड मसूरी नगर पालिका में आती है, तो मसूरी का विकास तेजी से होगा.
भाजपा प्रत्याशी बोली मलिन बस्तियों को किया जाएगा चिन्हित: भाजपा प्रत्याशी मीरा सकलानी ने कहा कि जनसंपर्क के दौरान मसूरी की जनता का उनको पूर्ण समर्थन मिल रहा है और उन्हें पूरा विश्वास है कि मसूरी के विकास और भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए वह भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को वोट देंगे. उन्होंने कहा कि मसूरी में कई क्षेत्र विकास से अछूते हैं. वहां पूर्व पालिकाध्यक्ष और बोर्ड द्वारा उनका नियोजित विकास नहीं किया गया. ऐसे में अगर मसूरी की जनता भाजपा को जीताकर नगर पालिका भेजती है, तो मसूरी में सभी मलिन बस्तियों को चिन्हित कर उनका नियोजित विकास नियम अनुसार किया जाएगा.
विकासनगर में पछूवादून चुनाव प्रभारी विनय रोहिला ने की बैठक: विकासनगर में भाजपा के पछूवादून चुनाव प्रभारी विनय रोहिला ने सेलाकुई, हरबर्टपुर और विकासनगर पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव रणनीति पर चर्चा की. उन्होंने प्रदेश की तमाम निकाय के साथ-साथ पछूवादून की तीनों निकायों में भाजपा की जीत का दावा किया.
भाजपा को जनमानस का साथ मिल रहा: पछूवादून चुनाव प्रभारी विनय रोहिला ने कहा कि भाजपा को आम जनमानस का साथ मिल रहा है और सेलाकुई, हर्बटपुर, और विकासनगर में भाजपा जीत दर्ज करेगी. उन्होंने हरबर्टपुर में कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन निरस्त और कांग्रेस द्वारा भाजपा पर लगाए गए आरोप पर कहा कि कांग्रेस बीजेपी पर बेबुनियाद आरोप लगा रही है. नामांकन प्रक्रिया एक संवैधानिक प्रक्रिया है और नामांकन निरस्त करना या ना करना चुनाव आयोग का काम है.
ये भी पढ़ें-