नई दिल्ली: दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में गुरुवार को अनुसूचित जनजाति मोर्चा द्वारा बुद्धिजीवी सम्मेलन आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और जम्मू कश्मीर के प्रभारी तरुण चुग मौजूद रहे. इस दौरान दिल्ली प्रदेश के एससी-एसटी मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआत में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर पुष्प अर्जित कर उन्हें नमन किया गया. साथ ही उनके विचारों को कार्यकर्ताओं के सामने रखा गया.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कहा कि आज का जो कार्यक्रम वह शिक्षा देने वाला है. कार्यक्रम में समाज के अलग-अलग वर्ग के लोग शामिल हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में सामाजिक उत्थान का काम किया है. तरुण चुग ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों के जीवन में परिवर्तन लाने का काम किया. गरीबों की जिंदगी को आसान बनाया. उनके कांटों को खत्म करके उनके जीवन को सरलता दी है. गरीबों की झोपड़ी में रसोई गैस पहुंचाया है. 11 करोड़ शौचालय बनाए हैं.
तरुण चुग ने कहा कि 80 करोड़ लोगों के घर तक भोजन पहुंच रहा है. 50 करोड़ लोगों को मेडिकल इंश्योरेंस से जोड़ा है. 14 करोड़ गरीबों को घर तक नल से जल दिया गया है. बैंकिंग के साथ गरीबों को जोड़ा गया है. 50 करोड़ से ज्यादा गरीबों के बैंक अकाउंट खोले गए हैं. आज बिना गारंटी के लोन दिया जा रहा है. कई सुविधाजनक काम प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों के लिए किया है.
- ये भी पढ़ें: केजरीवाल की राजनीति 'कीक बैक टू सेल्फ' तक जा पहुंची..., AAP मंत्री के इस्तीफे पर बोलीं बांसुरी स्वराज
चुग ने कहा कि आज हमें गर्व है कि देश के अंदर एससी-एसटी समाज की बहन देश की प्रथम नागरिक राष्ट्रपति बनी है. एक समता युग समाज का सपना जो डॉ भीमराव अंबेडकर ने देखा था, उस सपने को जमीन पर हकीकत में लाने का काम मोदी ने किया है.