ETV Bharat / state

जमीनी विवाद में भाजपा नेता को मारी गोली, गोलीकांड के तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे - BJP leader shot in land dispute - BJP LEADER SHOT IN LAND DISPUTE

जमीनी विवाद में भाजपा नेता को गोली मारने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. घायल भाजपा नेता मुरादाबाद में भर्ती है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर जांच पड़ताल कर रही है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

Etv Bharat
जमीनी विवाद में भाजपा नेता को मारी गोली (photo credit- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 28, 2024, 3:39 PM IST

संभल: जिले में भाजपा नेता को गोली मारने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस के अनुसार गोली मारने की वजह जमीनी विवाद बताई जा रही है. फिलहाल, पूरे मामले की जांच पड़ताल चल रही है. घायल भाजपा नेता मुरादाबाद में भर्ती है. वह वर्तमान में एससी मोर्चा के नगर अध्यक्ष हैं.

एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने दी जानकारी (Video Credit- ETV Bharat)
बता दें, कि चंदौसी कोतवाली इलाके के मोहल्ला लोधियान निवासी प्रेमपाल पुत्र किशन लाल भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के चंदौसी के नगर अध्यक्ष हैं. शनिवार की देर रात करीब 11:00 बजे वह बहजोई में उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में शामिल होकर अपनी बाइक से घर लौट रहे थे. तभी रास्ते में चंदौसी मार्ग स्थित सैनिक चौराहे के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी.

इसे भी पढ़े-बनारस में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को गोली मारकर 1 लाख रुपये लूटे, चंदौली में युवक पर फायरिंग


भाजपा नेता ने जब इसका विरोध किया, तो बदमाशों ने उन पर गोली चला दी. गोली भाजपा नेता के कंधे में लगी, जिसके बाद वह जमीन पर गिर गया. घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. सूचना पर दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल भाजपा नेता को चंदौसी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. वहां डॉक्टर ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. उनका मुरादाबाद में इलाज चल रहा है.

इस मामले में जिले के पुलिस कप्तान कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि प्रथम दृष्टिया पूरा मामला बदायूं में एक जमीन को लेकर विवाद का है. पीड़ित के बयान के अनुसार उनके मोहल्ले के तीन आरोपियों दिलीप, हेमंत और श्यामलाल ने वारदात को अंजाम दिया है. तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़े-अलीगढ़ में सरकारी पिस्टल से अचानक चली गोली; दारोगा के पेट को फाड़ते हुए SOG सिपाही के सिर में लगी - UP Police Bullet Suddenly Fired

संभल: जिले में भाजपा नेता को गोली मारने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस के अनुसार गोली मारने की वजह जमीनी विवाद बताई जा रही है. फिलहाल, पूरे मामले की जांच पड़ताल चल रही है. घायल भाजपा नेता मुरादाबाद में भर्ती है. वह वर्तमान में एससी मोर्चा के नगर अध्यक्ष हैं.

एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने दी जानकारी (Video Credit- ETV Bharat)
बता दें, कि चंदौसी कोतवाली इलाके के मोहल्ला लोधियान निवासी प्रेमपाल पुत्र किशन लाल भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के चंदौसी के नगर अध्यक्ष हैं. शनिवार की देर रात करीब 11:00 बजे वह बहजोई में उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में शामिल होकर अपनी बाइक से घर लौट रहे थे. तभी रास्ते में चंदौसी मार्ग स्थित सैनिक चौराहे के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी.

इसे भी पढ़े-बनारस में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को गोली मारकर 1 लाख रुपये लूटे, चंदौली में युवक पर फायरिंग


भाजपा नेता ने जब इसका विरोध किया, तो बदमाशों ने उन पर गोली चला दी. गोली भाजपा नेता के कंधे में लगी, जिसके बाद वह जमीन पर गिर गया. घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. सूचना पर दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल भाजपा नेता को चंदौसी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. वहां डॉक्टर ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. उनका मुरादाबाद में इलाज चल रहा है.

इस मामले में जिले के पुलिस कप्तान कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि प्रथम दृष्टिया पूरा मामला बदायूं में एक जमीन को लेकर विवाद का है. पीड़ित के बयान के अनुसार उनके मोहल्ले के तीन आरोपियों दिलीप, हेमंत और श्यामलाल ने वारदात को अंजाम दिया है. तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़े-अलीगढ़ में सरकारी पिस्टल से अचानक चली गोली; दारोगा के पेट को फाड़ते हुए SOG सिपाही के सिर में लगी - UP Police Bullet Suddenly Fired

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.