ETV Bharat / state

आका को खुश करने के लिए कांग्रेस नेता चाटुकारिता की सीमाओं को लांघ रहे, सूरजेवाला के विवादित बयान पर भड़की भाजपा - Randeep Surjewala Controversy

Surjewala Hema Malini Remark, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान पर गुरुवार को भाजपा नेत्री राखी राठौड़ ने हमला बोला. राखी ने गुरुवार को भाजपा मुख्यालय पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता अपने आकाओं को खुश करने के महिलाओं का अपमान कर रहे हैं. कांग्रेस नेताओं ने चाटुकारिता की सभी सीमाओं को लांघ दिया है, जिसकी जितनी भर्त्सना की जाए काम है.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 4, 2024, 6:05 PM IST

BJP leader Rakhee Rathore
BJP leader Rakhee Rathore
सूरजेवाला के विवादित बयान पर भड़की भाजपा

जयपुर. भाजपा सांसद हेमा मालिनी को लेकर की गई टिप्पणी के बाद कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं. देश भर में सुरजेवाला के बयान पर सियासी उबाल जारी है. इसी क्रम में जयपुर में भाजपा नेत्री और प्रदेश प्रवक्ता राखी राठौड़ ने रणदीप सुरजेवाला सहित कांग्रेस के नेताओं को निशाने पर लिया. राखी ने कहा कि कांग्रेस के नेता अपने आकाओं को खुश करने के महिलाओं का अपमान कर रहे हैं. कांग्रेस नेताओं ने चाटुकारिता की सभी सीमाओं को लांघ दिया है, जिसकी जितनी भर्त्सना की जाए कम है. इसका जवाब 4 जून के परिणाम में कांग्रेस को मिलेगा, जब देश की महिलाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपना विश्वास जताएंगी.

चाटुकारिता के चरण चुम्बन शब्द : प्रदेश प्रवक्ता राखी राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के नेता इन दिनों अपने शिर्ष नेतृत्व को खुश करने के लिए चाटुकारिता के चरण चुंबन शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने जिस तरह से सांसद हेमा मालिनी के लिए शब्दों का इस्तेमाल किया, इसकी जितनी निंदा की जाए काम है. सुरजेवाला के बयान से ये साफ है कि अपने नेता को खुश करने के लिए चाटुकारिता के चरण चुम्बन शब्दों का इस्तेमाल हो रहा है. सिर्फ और सिर्फ अपने आकाओं को खुश करने के लिए ये बयान दिए जा रहे हैं.

पढ़ें. सीएम भजनलाल शर्मा का कांग्रेस पर तीखा हमला, बोले- कांग्रेस करती है तुष्टिकरण की राजनीति

सोनिया और प्रियंका नहीं, जिनको राजनीति विरासत में मिली : राखी ने कहा कि जब से कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने नारीशक्ति के विरोध के स्टेटमेंट दिया, उसके बाद से कांग्रेस के बाकी नेताओं में महिलाओं का अपमान करने की होड़ मच गई. इसके बाद एक के बाद एक कई बयान दिए गए, जिसमें नारी शक्ति का अपमान किया गया. इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिनका इस्तेमाल साधारण बोलचाल में भी उपयोग नहीं किया जाता. यह कांग्रेस की मानसिकता को दिखाता है कि वो नारी के खिलाफ है. महिलाओं में बदलाव, उनका विकास, उत्थान नहीं देख सकते. ये कांग्रेस नारी विरोधी है. उन्होंने कहा कि जिनके लिए बयान दिए गए, वो वरिष्ठ सांसद हैं. उन्होंने अपने मुकाम को अपने काम से पाया है, वो कोई सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी नहीं हैं, जिनको राजनीति विरासत में मिली है.

मोदी सरकार में महिलाओं का हुआ उत्थान : राखी राठौड़ ने कहा कि एक तरफ तो कांग्रेस नेताओं के बयान हैं, जो उनकी मानसिकता को दर्शा रहे है. वहीं दूसरी ओर भाजपा है, जो महिलाओं के सम्मान को आगे बढ़ाने का काम कर रही है. मोदी सरकार ने 12 करोड़ से ज्यादा कॉलेज की व्यवस्था की, 12 करोड़ से ज्यादा उज्ज्वला योजना में गैस कनेक्शन दिए. 13 करोड़ से ज्यादा हर घर जल की व्यवस्था की. समृद्धि योजना से बच्चियों के भविष्य को सुधारने का काम किया. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के परिणाम स्वरूप आज 1000 पुरुष से 1030 महिलाएं हैं.

पढ़ें. बिरला के पुराने कपड़े पहनने वाले बयान पर गुंजल का पलटवार, कहा- मैंने बोलना शुरू किया तो उनके बदन पर कपड़े नहीं रहेंगे

उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूल में महिलाओं की बात हो रही है. उन्होंने कहा कि हर जगह पर मोदी सरकार ने महिलाओं को आगे किया है. लखपति दीदी के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया है. लोकसभा और विधानसभा में 33 फीसदी आरक्षण के लिए नारी शक्ति वंदन अधिनियम लागू कर महिलाओं की राजनीति में भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं. इतना ही नहीं महिलाओं को मुख्यधारा में लाने के पीएम मोदी संकल्पित होकर काम कर रहे हैं.

ये दिया था बयान : बता दें कि कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर बीजेपी का आरोप है उन्होंने 1 अप्रैल को गांव फरल में मंच से अपने संबोधन में कहा कि 'हम MLA-MP क्यों बनाते हैं, ताकि वो हमारी आवाज उठा सकें. कोई फिल्म स्टार तो हैं नहीं. हम तो हेमा मालिनी जी का भी सम्मान करते हैं, क्योंकि उन्होंने धर्मेंद्र जी के से शादी की हुई है. वह बहू हैं हमारी.' हालांकि, सुरजेवाला ने अपने बयान को कहा कि भाजपा इसे तोड़ मरोड़ कर पेश कर रही है. उनके मन में हेमा मालिनी और महिलाओं के लिए सम्मान है.

सूरजेवाला के विवादित बयान पर भड़की भाजपा

जयपुर. भाजपा सांसद हेमा मालिनी को लेकर की गई टिप्पणी के बाद कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं. देश भर में सुरजेवाला के बयान पर सियासी उबाल जारी है. इसी क्रम में जयपुर में भाजपा नेत्री और प्रदेश प्रवक्ता राखी राठौड़ ने रणदीप सुरजेवाला सहित कांग्रेस के नेताओं को निशाने पर लिया. राखी ने कहा कि कांग्रेस के नेता अपने आकाओं को खुश करने के महिलाओं का अपमान कर रहे हैं. कांग्रेस नेताओं ने चाटुकारिता की सभी सीमाओं को लांघ दिया है, जिसकी जितनी भर्त्सना की जाए कम है. इसका जवाब 4 जून के परिणाम में कांग्रेस को मिलेगा, जब देश की महिलाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपना विश्वास जताएंगी.

चाटुकारिता के चरण चुम्बन शब्द : प्रदेश प्रवक्ता राखी राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के नेता इन दिनों अपने शिर्ष नेतृत्व को खुश करने के लिए चाटुकारिता के चरण चुंबन शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने जिस तरह से सांसद हेमा मालिनी के लिए शब्दों का इस्तेमाल किया, इसकी जितनी निंदा की जाए काम है. सुरजेवाला के बयान से ये साफ है कि अपने नेता को खुश करने के लिए चाटुकारिता के चरण चुम्बन शब्दों का इस्तेमाल हो रहा है. सिर्फ और सिर्फ अपने आकाओं को खुश करने के लिए ये बयान दिए जा रहे हैं.

पढ़ें. सीएम भजनलाल शर्मा का कांग्रेस पर तीखा हमला, बोले- कांग्रेस करती है तुष्टिकरण की राजनीति

सोनिया और प्रियंका नहीं, जिनको राजनीति विरासत में मिली : राखी ने कहा कि जब से कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने नारीशक्ति के विरोध के स्टेटमेंट दिया, उसके बाद से कांग्रेस के बाकी नेताओं में महिलाओं का अपमान करने की होड़ मच गई. इसके बाद एक के बाद एक कई बयान दिए गए, जिसमें नारी शक्ति का अपमान किया गया. इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिनका इस्तेमाल साधारण बोलचाल में भी उपयोग नहीं किया जाता. यह कांग्रेस की मानसिकता को दिखाता है कि वो नारी के खिलाफ है. महिलाओं में बदलाव, उनका विकास, उत्थान नहीं देख सकते. ये कांग्रेस नारी विरोधी है. उन्होंने कहा कि जिनके लिए बयान दिए गए, वो वरिष्ठ सांसद हैं. उन्होंने अपने मुकाम को अपने काम से पाया है, वो कोई सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी नहीं हैं, जिनको राजनीति विरासत में मिली है.

मोदी सरकार में महिलाओं का हुआ उत्थान : राखी राठौड़ ने कहा कि एक तरफ तो कांग्रेस नेताओं के बयान हैं, जो उनकी मानसिकता को दर्शा रहे है. वहीं दूसरी ओर भाजपा है, जो महिलाओं के सम्मान को आगे बढ़ाने का काम कर रही है. मोदी सरकार ने 12 करोड़ से ज्यादा कॉलेज की व्यवस्था की, 12 करोड़ से ज्यादा उज्ज्वला योजना में गैस कनेक्शन दिए. 13 करोड़ से ज्यादा हर घर जल की व्यवस्था की. समृद्धि योजना से बच्चियों के भविष्य को सुधारने का काम किया. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के परिणाम स्वरूप आज 1000 पुरुष से 1030 महिलाएं हैं.

पढ़ें. बिरला के पुराने कपड़े पहनने वाले बयान पर गुंजल का पलटवार, कहा- मैंने बोलना शुरू किया तो उनके बदन पर कपड़े नहीं रहेंगे

उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूल में महिलाओं की बात हो रही है. उन्होंने कहा कि हर जगह पर मोदी सरकार ने महिलाओं को आगे किया है. लखपति दीदी के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया है. लोकसभा और विधानसभा में 33 फीसदी आरक्षण के लिए नारी शक्ति वंदन अधिनियम लागू कर महिलाओं की राजनीति में भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं. इतना ही नहीं महिलाओं को मुख्यधारा में लाने के पीएम मोदी संकल्पित होकर काम कर रहे हैं.

ये दिया था बयान : बता दें कि कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर बीजेपी का आरोप है उन्होंने 1 अप्रैल को गांव फरल में मंच से अपने संबोधन में कहा कि 'हम MLA-MP क्यों बनाते हैं, ताकि वो हमारी आवाज उठा सकें. कोई फिल्म स्टार तो हैं नहीं. हम तो हेमा मालिनी जी का भी सम्मान करते हैं, क्योंकि उन्होंने धर्मेंद्र जी के से शादी की हुई है. वह बहू हैं हमारी.' हालांकि, सुरजेवाला ने अपने बयान को कहा कि भाजपा इसे तोड़ मरोड़ कर पेश कर रही है. उनके मन में हेमा मालिनी और महिलाओं के लिए सम्मान है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.