ETV Bharat / state

BJP के होली मिलन समारोह में LJPR की एंट्री, बोले समर्थक- 'चाचा पारस लड़े तो चिराग और ज्यादा वोटों से जीतेंगे' - BJP Holi Samaroh In Hajipur

BJP Holi Samaroh In Hajipur: एनडीए में सीट बंटवारे के बाद से ही हाजीपुर में चिराग पासवान के समर्थकों में उत्साह है. ऐसे में जब बीजेपी की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया तो उसमें चिराग के समर्थकों ने जमकर रंग गुलाल उड़ाए. इस दौरान समर्थकों ने कहा कि अगर चाचा पशुपति पारस और चिराग आमने-सामने लड़ते हैं तो चिराग और ज्यादा वोटों से जीतेंगे.

BJP के होली मिलन समारोह में LJPR की एंट्री, बोले समर्थक- 'चाचा पारस लड़े तो चिराग और ज्यादा वोटों से जीतेंगे'
BJP के होली मिलन समारोह में LJPR की एंट्री, बोले समर्थक- 'चाचा पारस लड़े तो चिराग और ज्यादा वोटों से जीतेंगे'
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 23, 2024, 12:30 PM IST

देखें वीडियो

वैशाली: होली मिलन समारोह भी राजनीतिक रंग से सराबोर नजर आ रहा है. वैशाली के हाजीपुर बीजेपी कार्यालय कैंपस में आयोजित होली मिलन समारोह पर होने वाले लोकसभा चुनाव का पूरा असर दिखा. बीजेपी के इस होली मिलन समारोह में जहां पूर्व मंत्री पशुपति कुमार पारस गुट नदारत रहे, वहीं चिराग पासवान गुट की एंट्री हुई.

BJP के होली मिलन समारोह में LJPR की एंट्री
BJP के होली मिलन समारोह में LJPR की एंट्री

चिराग पासवान के समर्थकों में उत्साह: इस होली मिलन समारोह में मंच सजा हुआ था. मंच पर होली के गीत गाए जा रहे थे. लोग अबीर गुलाल उड़ा रहे थे. बीजेपी के साथ लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के समर्थक गले मिलकर राजनीति की योजना भी बना रहे थे. हाजीपुर से भाजपा विधायक अवधेश सिंह और लोजपा रामविलास वैशाली जिला के प्रमुख नेता अवधेश कुमार सिंह दोनों ही होली मिलन समारोह को खास बनाने में लगे हुए दिखे.

BJP के होली मिलन समारोह में LJPR की एंट्री: खाने पीने की भरपूर व्यवस्था थी, लेकिन होली के इस माहौल में चारों तरफ हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा. बीते वर्ष जहां पशुपति कुमार पारस गुट के नेता होली मिलन समारोह में शामिल हुए थे, वहीं इस चुनावी वर्ष में तस्वीर बदली हुई दिखी और पारस गुट के जगह उनके भतीजे चिराग गुट के लोग नजर आए.

'400 पार पूरा करना है': मौके पर हाजीपुर से भाजपा विधायक अवधेश सिंह ने कहा कि आज तो होली मिलन का कार्यक्रम रखा गया है. एनडीए के सभी साथियों के साथ और हम लोग होली खेल रहे हैं. केंद्रीय नेतृत्व का जो भी निर्णय है, हम एनडीए के सभी लोग पूरी ईमानदारी से उसमें तन्मयता से लगे हैं. प्रधानमंत्री जी का 400 से पार का दावा पूरा होगा.

चिराग पासवान के समर्थकों में उत्साह
चिराग पासवान के समर्थकों में उत्साह

"होली बड़ा त्यौहार है. हम लोग यहां मना रहे हैं. पिछली बार जितने वोट से हार जीत हुई है उसमें एक लाख वोट ज्यादा से हम लोग जीतेंगे. पारस जी तो चिराग जी के चाचा जी हैं, अगर कैंडिडेट वह हो जाएंगे तो मार्जिन और बढ़ जाएगा." अवधेश सिंह, बीजेपी विधायक हाजीपुर

'हमारे लिए डबल सेलिब्रेशन': जबकि वैशाली जिले में लोजपा आर के वरिष्ठ नेता अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि अभी हम लोग काफी खुश हैं. होली है और हमारे लिए डबल होली है. नरेंद्र मोदी जी, चिराग पासवान जी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, उपेंद्र कुशवाहा जी और मांझी जी हम लोग साथ-साथ हैं.

"राम खेले होली लक्ष्मण खेले होली. बिहार में डबल होली चल रहा है. इलेक्शन का होली और भाईचारे की होली. भाईचारा में हम लोग एक दूसरे से जुड़े हैं और गले से गले मिल रहे हैं. उसी में इलेक्शन पर भी चर्चा चल रही है. हमारी ये टीम सब दिन साथ रही है, रहेगी."- अवधेश कुमार सिंह, लोजपा (आर) नेता

ये भी पढ़ें-

पुनपुन में होली मिलन समारोह, सांसद रामकृपाल यादव ने सौहार्द और भाईचारा के साथ त्योहार मनाने की अपील की

मांझी ने एक साल पहले राम के अस्तित्व पर सवाल उठाया, अब बोले- 'राम-कृष्ण की पूजा करने वालों का चरण स्पर्श करते हैं'

देखें वीडियो

वैशाली: होली मिलन समारोह भी राजनीतिक रंग से सराबोर नजर आ रहा है. वैशाली के हाजीपुर बीजेपी कार्यालय कैंपस में आयोजित होली मिलन समारोह पर होने वाले लोकसभा चुनाव का पूरा असर दिखा. बीजेपी के इस होली मिलन समारोह में जहां पूर्व मंत्री पशुपति कुमार पारस गुट नदारत रहे, वहीं चिराग पासवान गुट की एंट्री हुई.

BJP के होली मिलन समारोह में LJPR की एंट्री
BJP के होली मिलन समारोह में LJPR की एंट्री

चिराग पासवान के समर्थकों में उत्साह: इस होली मिलन समारोह में मंच सजा हुआ था. मंच पर होली के गीत गाए जा रहे थे. लोग अबीर गुलाल उड़ा रहे थे. बीजेपी के साथ लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के समर्थक गले मिलकर राजनीति की योजना भी बना रहे थे. हाजीपुर से भाजपा विधायक अवधेश सिंह और लोजपा रामविलास वैशाली जिला के प्रमुख नेता अवधेश कुमार सिंह दोनों ही होली मिलन समारोह को खास बनाने में लगे हुए दिखे.

BJP के होली मिलन समारोह में LJPR की एंट्री: खाने पीने की भरपूर व्यवस्था थी, लेकिन होली के इस माहौल में चारों तरफ हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा. बीते वर्ष जहां पशुपति कुमार पारस गुट के नेता होली मिलन समारोह में शामिल हुए थे, वहीं इस चुनावी वर्ष में तस्वीर बदली हुई दिखी और पारस गुट के जगह उनके भतीजे चिराग गुट के लोग नजर आए.

'400 पार पूरा करना है': मौके पर हाजीपुर से भाजपा विधायक अवधेश सिंह ने कहा कि आज तो होली मिलन का कार्यक्रम रखा गया है. एनडीए के सभी साथियों के साथ और हम लोग होली खेल रहे हैं. केंद्रीय नेतृत्व का जो भी निर्णय है, हम एनडीए के सभी लोग पूरी ईमानदारी से उसमें तन्मयता से लगे हैं. प्रधानमंत्री जी का 400 से पार का दावा पूरा होगा.

चिराग पासवान के समर्थकों में उत्साह
चिराग पासवान के समर्थकों में उत्साह

"होली बड़ा त्यौहार है. हम लोग यहां मना रहे हैं. पिछली बार जितने वोट से हार जीत हुई है उसमें एक लाख वोट ज्यादा से हम लोग जीतेंगे. पारस जी तो चिराग जी के चाचा जी हैं, अगर कैंडिडेट वह हो जाएंगे तो मार्जिन और बढ़ जाएगा." अवधेश सिंह, बीजेपी विधायक हाजीपुर

'हमारे लिए डबल सेलिब्रेशन': जबकि वैशाली जिले में लोजपा आर के वरिष्ठ नेता अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि अभी हम लोग काफी खुश हैं. होली है और हमारे लिए डबल होली है. नरेंद्र मोदी जी, चिराग पासवान जी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, उपेंद्र कुशवाहा जी और मांझी जी हम लोग साथ-साथ हैं.

"राम खेले होली लक्ष्मण खेले होली. बिहार में डबल होली चल रहा है. इलेक्शन का होली और भाईचारे की होली. भाईचारा में हम लोग एक दूसरे से जुड़े हैं और गले से गले मिल रहे हैं. उसी में इलेक्शन पर भी चर्चा चल रही है. हमारी ये टीम सब दिन साथ रही है, रहेगी."- अवधेश कुमार सिंह, लोजपा (आर) नेता

ये भी पढ़ें-

पुनपुन में होली मिलन समारोह, सांसद रामकृपाल यादव ने सौहार्द और भाईचारा के साथ त्योहार मनाने की अपील की

मांझी ने एक साल पहले राम के अस्तित्व पर सवाल उठाया, अब बोले- 'राम-कृष्ण की पूजा करने वालों का चरण स्पर्श करते हैं'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.