भोपाल। मध्यप्रदेश में बीजेपी स्थापना दिवस पर एक लाख नई सदस्यता का रिकार्ड बनाने जा रही है. इसके लिए पार्टी ने हर बूथ पर सदस्यता अभियान शुरू किया है. शनिवार शाम तक केंद्रीय स्तर पर इसकी रिपोर्टिंग की जाएगी. पार्टी का दावा है कि प्रदेश में 64 हजार पांच सौ 23 बूथों पर सामाजिक संगठनों और कांग्रेस समेत दूसरे दलों से आए लोग शाम से पहले बीजेपी की सदस्यता लेंगे. वहीं, उज्जैन जिले की घट्टिया विधनसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व विधायक रामलाल मालवीय ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.
हर बूथ पर 370 नए वोट बढ़ाने का लक्ष्य रखा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा "बीजेपी के स्थापना दिवस के मौके पर 64 हजार 523 बूथों पर एक लाख सामाजिक और राजनीतिक दलों के कर्यकर्ताओं को सदस्यता दिलाई जाएगी. कार्यकर्ता हर बूथ पर 370 नए मतदाताओं को बीजेपी से जोड़ने का काम भी करें. हर बूथ से काग्रेस का सफाया भी होगा." वीडी शर्मा ने कहा "50 साल के कांग्रेस के राज में गरीबी नहीं हटी लेकिन मोदी सरकार के दस साल के शासन में ही देश मे 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा के बाहर आ गए. एमपी में ये आंकड़ा ढाई करोड़ है."
![BJP foundation day recruitment campaign](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06-04-2024/mp-bpl-bjpfoundationday_06042024121502_0604f_1712385902_137.jpeg)
ALSO READ: मामा शिवराज के बाद अब मोहन भैय्या, भाई दूज पर बीजेपी ने बहनों को दिया ये गिफ्ट एमपी में महिलाओं को सालाना मिलेगा 1 लाख रुपए, नारी न्याय गारंटी Vs लाड़ली बहना योजना का कमाल |
कांग्रेस चुनाव से पहले मैदान छोड़ रही है
सीएम डॉ.मोहन यादव ने इस मौके पर कहा "कांग्रेस अब मैदान छोड़ रही है. खजुराहो सीट पर पहले समाजवादी पार्टी को मौका दे दिया और उसके बाद प्रत्याशी जानबूझकर हस्ताक्षर नहीं किए. देश में मोदी जी की हवा चल रही है. हम सबने देखा कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की सिट्टी पिट्टी गुम है. कमलनाथ का मैदान खाली हो गया. दिग्विजय सिंह हार बचाने भोपाल छोड़कर राजगढ़ भागे. हार के डर से पदयात्रा कर रहे हैं. हार से बचने के लिए नए-नए बहाने कर रहे हैं." सीएम मोहन यादव ने कहा "फिर भी दुश्मन चालाक है, हमें सतर्क रहना है. 2014 में हमने एमपी से 27 सीटें दी थी. 2019 में ये बढ़कर 28 हुई और अब 2024 में हमें 29 कमल भेंट करना है."