रायपुर : बीजेपी ने एसीबी में दर्ज एफआईआर को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया है. प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा कि शास्त्रों में भी वर्णित है कर्म प्रधान विश्व करि राखा जो जसकारी से तत्काल शाखा.
बीजेपी ने किया पलटवार : बीजेपी प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने सत्ता में बैठते ही सत्ता का दुरुपयोग और अपराधीकरण किया. भ्रष्टाचार की लाइन से फेहरिस्त है. गाय के गोबर और गोमूत्र तक को नहीं छोड़ा.शराब माफिया, कोल माफिया, चावल माफिया छत्तीसगढ़ महतारी का नाम लिया, और छत्तीसगढ़ महतारी को ही लूट लिया.
'' जिससे जैसा किया है, वैसा वो भरेगा. अब ईडी की जांच आगे बढ़ रही है और उनके नाम से एफआईआर हो रही है. तो उनके पेट में दर्द हो रहा है. साथ में खलबली भी मच रही है. राजनीतिक रूप से जोड़ रहे हैं. भ्रष्टाचार किया है. तो देश का पैसा तुम्हारे लूटने के लिए है क्या.'' केदार गुप्ता, प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा
बता दें कि कोयला और शराब घोटाले में ईडी ने एसीबी में एफआईआर दर्ज कराया है. जिसमें 2 पूर्व मंत्री और विधायकों के नाम शामिल हैं. इस FIR में पूर्व मंत्रियों और विधायकों के नाम शामिल किए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कड़ा ऐतराज किया है.पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पहले के FIR में पूर्व मंत्रियों का नाम नहीं था अब कैसे आ गया.इसलिए ये राजनीतिक षडयंत्र है.