ETV Bharat / state

हरक सिंह के BJP में शामिल होने की चर्चाएं, महेंद्र भट्ट ने साफ की तस्वीर, कहा- केंद्रीय नेतृत्व लेगा निर्णय - Harak Singh Rawat

MAHENDRA BHATT REACTION ON HARAK SINGH RAWAT हरक सिंह रावत के भाजपा ज्वाइन करने पर केंद्रीय नेतृत्व फैसला लेगा. ये बयान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दिया है. भट्ट ने कहा कि हरक सिंह के निष्कासन का फैसला केंद्रीय टीम ने लिया था.

PHOTO-ETV BHARAT
फोटो-ईटीवी भारत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 3, 2024, 6:14 PM IST

Updated : Apr 3, 2024, 6:24 PM IST

हरक सिंह के BJP में शामिल होने की चर्चाओं पर महेंद्र भट्ट का बयान

देहरादूनः उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है. इसके मद्देनजर राजनीतिक पार्टियां दमखम से प्रचार-प्रसार कर रही हैं. पिछले दो लोकसभा से पांचों सीटें हार रही कांग्रेस अब केंद्रीय नेतृत्व के जरिए उत्तराखंड में अपनी स्थिति को मजबूत करने की कवायद में जुटी हुई है तो भाजपा लगातार कांग्रेस पार्टी को कमजोर करने की कोशिश कर रही है. ऐसा इसलिए, क्योंकि कांग्रेस के तमाम नेताओं का लगातार भाजपा में शामिल होने का सिलसिला जारी है. इससे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को काफी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है.

बुधवार को एसपी सिंह ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा का दामन थामा. इसी बीच पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के भी भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं जोरों पर हैं. संभावना जताई जा रही है कि हरक सिंह रावत कभी भी भाजपा का दामन थाम सकते हैं.

वहीं, मामले पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि हरक सिंह रावत के भाजपा में शामिल होने का प्रश्न दूर-दूर तक नहीं है. हरक का निष्कासन केंद्रीय टीम ने किया है. ऐसे में हरक के भाजपा में शामिल होने का निर्णय भी केंद्रीय नेतृत्व ही करेगा.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि भाजपा का कुनबा लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान दिवस यानी 19 अप्रैल से एक दिन पहले तक नेताओं को पार्टी में शामिल करने का सिलसिला जारी रहेगा. इसी क्रम में बुधवार को एसपी सिंह ने कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हो गए हैं. ऐसे में हरिद्वार लोकसभा सीट पर एसपी सिंह का बड़ा सहयोग मिलेगा.

अजय भट्ट ने कहा कि कांग्रेस में न ही नेतृत्व है और ना ही कार्यकर्ताओं की देख रेख करने वाला कोई है. कांग्रेस में परिवारवाद हावी है तो उनको इस तरह के परिणाम भुगतने पड़ेंगे. भाजपा में नेता जन्म से नहीं बनते बल्कि कार्यकर्ता संघर्ष करके आगे बढ़ता है. पार्टी में जो पोस्टर चिपका रहा होता है वो मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री भी बन सकता है. यही भाजपा की क्षमता है जिसे जानते हुए लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं.

इन्होंने ली भाजपा की सदस्यता: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और हरिद्वार जिले की विधानसभा से प्रत्याशी रहे इंजीनियर एसपी सिंह समेत कई प्रकोष्ठ के पदाधिकारी और समर्थकों ने भाजपा का दामन थाम लिया है. एसपी सिंह के अलावा कांग्रेस ओबीसी मोर्चे के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक उपाध्याय, महामंत्री जिला कांग्रेस विजेंद्र चौहान, सोमवती ब्लॉक अध्यक्ष, जगपाल सिंह महासचिव एससी विभाग समेत तमाम कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा है.

ये भी पढ़ेंः हरक सिंह रावत और अनुकृति गुसाईं से अभी नहीं होगी पूछताछ, ईडी ने भेजा ईमेल

ये भी पढ़ेंः 'किनारे लगाए जा रहे हरक सिंह', ओडिशा भेजने पर बीजेपी ने ली चुटकी, कांग्रेस ने भी किया पलटवार

हरक सिंह के BJP में शामिल होने की चर्चाओं पर महेंद्र भट्ट का बयान

देहरादूनः उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है. इसके मद्देनजर राजनीतिक पार्टियां दमखम से प्रचार-प्रसार कर रही हैं. पिछले दो लोकसभा से पांचों सीटें हार रही कांग्रेस अब केंद्रीय नेतृत्व के जरिए उत्तराखंड में अपनी स्थिति को मजबूत करने की कवायद में जुटी हुई है तो भाजपा लगातार कांग्रेस पार्टी को कमजोर करने की कोशिश कर रही है. ऐसा इसलिए, क्योंकि कांग्रेस के तमाम नेताओं का लगातार भाजपा में शामिल होने का सिलसिला जारी है. इससे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को काफी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है.

बुधवार को एसपी सिंह ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा का दामन थामा. इसी बीच पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के भी भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं जोरों पर हैं. संभावना जताई जा रही है कि हरक सिंह रावत कभी भी भाजपा का दामन थाम सकते हैं.

वहीं, मामले पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि हरक सिंह रावत के भाजपा में शामिल होने का प्रश्न दूर-दूर तक नहीं है. हरक का निष्कासन केंद्रीय टीम ने किया है. ऐसे में हरक के भाजपा में शामिल होने का निर्णय भी केंद्रीय नेतृत्व ही करेगा.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि भाजपा का कुनबा लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान दिवस यानी 19 अप्रैल से एक दिन पहले तक नेताओं को पार्टी में शामिल करने का सिलसिला जारी रहेगा. इसी क्रम में बुधवार को एसपी सिंह ने कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हो गए हैं. ऐसे में हरिद्वार लोकसभा सीट पर एसपी सिंह का बड़ा सहयोग मिलेगा.

अजय भट्ट ने कहा कि कांग्रेस में न ही नेतृत्व है और ना ही कार्यकर्ताओं की देख रेख करने वाला कोई है. कांग्रेस में परिवारवाद हावी है तो उनको इस तरह के परिणाम भुगतने पड़ेंगे. भाजपा में नेता जन्म से नहीं बनते बल्कि कार्यकर्ता संघर्ष करके आगे बढ़ता है. पार्टी में जो पोस्टर चिपका रहा होता है वो मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री भी बन सकता है. यही भाजपा की क्षमता है जिसे जानते हुए लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं.

इन्होंने ली भाजपा की सदस्यता: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और हरिद्वार जिले की विधानसभा से प्रत्याशी रहे इंजीनियर एसपी सिंह समेत कई प्रकोष्ठ के पदाधिकारी और समर्थकों ने भाजपा का दामन थाम लिया है. एसपी सिंह के अलावा कांग्रेस ओबीसी मोर्चे के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक उपाध्याय, महामंत्री जिला कांग्रेस विजेंद्र चौहान, सोमवती ब्लॉक अध्यक्ष, जगपाल सिंह महासचिव एससी विभाग समेत तमाम कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा है.

ये भी पढ़ेंः हरक सिंह रावत और अनुकृति गुसाईं से अभी नहीं होगी पूछताछ, ईडी ने भेजा ईमेल

ये भी पढ़ेंः 'किनारे लगाए जा रहे हरक सिंह', ओडिशा भेजने पर बीजेपी ने ली चुटकी, कांग्रेस ने भी किया पलटवार

Last Updated : Apr 3, 2024, 6:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.