ETV Bharat / state

'सीएम सुक्खू और उनके चेले मुझे कोसने के बजाय बताएं अपना विजन', सुधीर शर्मा ने दिखाए आक्रामक तेवर - Sudhir Sharma targets CM Sukhu - SUDHIR SHARMA TARGETS CM SUKHU

Sudhir Sharma Slams CM Sukhu: धर्मशाला सीट से भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने एक बार फिर से सीएम सुखविंदर सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सीएम सुक्खू और उनके चेले मुझे कोसने की जगह उनको अपना विजन बताना चाहिए. वहीं, सुधीर शर्मा ने सुक्खू सरकार पर धर्मशाला से भेदभाव करने का भी आरोप लगाया.

SUDHIR SHARMA TARGETS CM SUKHU
सुधीर शर्मा ने दिखाए आक्रामक तेवर (File)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 4, 2024, 9:55 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने कांग्रेस के स्थानीय नेताओं पर बड़ा प्रहार किया है. सुधीर शर्मा ने कहा कि मुझे कोसने के बजाय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उनके चेले को जनता को बताना चाहिए उन्होंने धर्मशाला की जनता से भेदभाव क्यों किया? क्यों यहां से आफिस शिफ्ट हो रहे हैं? क्यों सारे काम ठप कर दिए गए हैं?

"कांग्रेस के कुछ नेता सोशल मीडिया पर मेरे खिलाफ लगातार दुष्प्रचार कर रहे हैं. कांग्रेसी नेता जनता को अपना विजन बताने के बजाय मुझे कोस रहे हैं. कांग्रेस ने धर्मशाला के विकास कार्यों को रोक कर यहां की जनता की भावनाओं से खिलवाड़ किया है. राजनीति में आने का मेरा मकसद जनसेवा है, क्योंकि लोकतंत्र में जनता ही जनार्दन है. मैं हमेशा जनता की आवाज को उठाता रहूंगा. इसलिए जनता के सम्मान के लिए मुझे बड़ा फैसला लेना पड़ा. क्योंकि मेरे लिए धर्मशाला की जनता के सम्मान से ज्यादा कुछ भी नहीं है":- सुधीर शर्मा, भाजपा प्रत्याशी, धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र

'हर कदम पर सुक्खू सरकार ने किया धर्मशाला से भेदभाव'
सुधीर शर्मा ने कहा कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही सियासी रंजिश के चलते धर्मशाला को हाशिए पर धकेलने का क्रम शुरू कर दिया है. सबसे पहले तो सीयू कैंपस का पैसा जमा नहीं करवाया, जिसके लिए लोग 15 दिन धूप-बारिश में धरने पर भी बैठे, लेकिन सीएम तो दूर सरकार का कोई नुमाइंदा भी इन लोगों की बात सुनने को नहीं आया. इसके बाद धर्मशाला में टूरिज्म के अंतर्गत चलने वाले एडीबी ऑफिस को भी चुपचाप शिफ्ट कर दिया. यहीं नहीं धर्मशाला स्थित पीडब्ल्यूडी के क्वालिटी कंट्रोल विंग को यहां से स्थानांतरित कर दिया, लेकिन जनता सब देख रही है. इसलिए आने वाले चुनावों में कांग्रेस को सबक सिखाने का मूड बना लिया है.

सौदान सिंह ने सुधीर के प्रयासों को सराहा
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह ने धर्मशाला से भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा से पार्टी कार्यालय में मुलाकात की और उनके चुनावी प्रचार को धार दी. सौदान सिंह ने कहा कि सुधीर शर्मा जैसे विजनरी नेता धर्मशाला को मॉडल विधानसभा क्षेत्र बनाएंगे. उन्होंने जनता से सुधीर शर्मा के पक्ष में मतदान करने का भी आह्वान किया.

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, विक्रमादित्य के निजी जीवन पर टिप्पणी करने का आरोप

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने कांग्रेस के स्थानीय नेताओं पर बड़ा प्रहार किया है. सुधीर शर्मा ने कहा कि मुझे कोसने के बजाय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उनके चेले को जनता को बताना चाहिए उन्होंने धर्मशाला की जनता से भेदभाव क्यों किया? क्यों यहां से आफिस शिफ्ट हो रहे हैं? क्यों सारे काम ठप कर दिए गए हैं?

"कांग्रेस के कुछ नेता सोशल मीडिया पर मेरे खिलाफ लगातार दुष्प्रचार कर रहे हैं. कांग्रेसी नेता जनता को अपना विजन बताने के बजाय मुझे कोस रहे हैं. कांग्रेस ने धर्मशाला के विकास कार्यों को रोक कर यहां की जनता की भावनाओं से खिलवाड़ किया है. राजनीति में आने का मेरा मकसद जनसेवा है, क्योंकि लोकतंत्र में जनता ही जनार्दन है. मैं हमेशा जनता की आवाज को उठाता रहूंगा. इसलिए जनता के सम्मान के लिए मुझे बड़ा फैसला लेना पड़ा. क्योंकि मेरे लिए धर्मशाला की जनता के सम्मान से ज्यादा कुछ भी नहीं है":- सुधीर शर्मा, भाजपा प्रत्याशी, धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र

'हर कदम पर सुक्खू सरकार ने किया धर्मशाला से भेदभाव'
सुधीर शर्मा ने कहा कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही सियासी रंजिश के चलते धर्मशाला को हाशिए पर धकेलने का क्रम शुरू कर दिया है. सबसे पहले तो सीयू कैंपस का पैसा जमा नहीं करवाया, जिसके लिए लोग 15 दिन धूप-बारिश में धरने पर भी बैठे, लेकिन सीएम तो दूर सरकार का कोई नुमाइंदा भी इन लोगों की बात सुनने को नहीं आया. इसके बाद धर्मशाला में टूरिज्म के अंतर्गत चलने वाले एडीबी ऑफिस को भी चुपचाप शिफ्ट कर दिया. यहीं नहीं धर्मशाला स्थित पीडब्ल्यूडी के क्वालिटी कंट्रोल विंग को यहां से स्थानांतरित कर दिया, लेकिन जनता सब देख रही है. इसलिए आने वाले चुनावों में कांग्रेस को सबक सिखाने का मूड बना लिया है.

सौदान सिंह ने सुधीर के प्रयासों को सराहा
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह ने धर्मशाला से भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा से पार्टी कार्यालय में मुलाकात की और उनके चुनावी प्रचार को धार दी. सौदान सिंह ने कहा कि सुधीर शर्मा जैसे विजनरी नेता धर्मशाला को मॉडल विधानसभा क्षेत्र बनाएंगे. उन्होंने जनता से सुधीर शर्मा के पक्ष में मतदान करने का भी आह्वान किया.

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, विक्रमादित्य के निजी जीवन पर टिप्पणी करने का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.