श्रीगंगानगर. भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रत्याशी प्रियंका बेलान ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा ने भी नामांकन भरा. नामांकन दाखिल करने के बाद प्रियंका बेलान ने कहा कि वह अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं और प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी अपना असर दिखाएगी. उन्होंने कहा कि वह श्रीगंगानगर के मुद्दों को सुलझाने का प्रयास करेंगी. भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि कमल के फूल के नेतृत्व में आगे बढ़ेंगी. इस दौरान सादुलशहर विधायक गुरवीर बराड़, श्रीगंगानगर विधायक जयदीप बिहानी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इसके साथ-साथ कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया. उन्होंने अपना नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभाओं में से 5 विधानसभा में कांग्रेस ने अपना कब्जा किया हुआ है. ऐसे में वह अपनी जीत की तरफ पूरी तरह आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा कि आज आम आदमी महंगाई और बेरोजगारी की मार से त्रस्त है.
वहीं किसान भी लगातार अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसान लगातार हरियाणा बॉर्डर पर बैठे हुए हैं. लेकिन उनके साथ जबरदस्ती की जा रही है. कुलदीप इंदौरा ने कहा कि देश की जनता मोदी सरकार की सच्चाई जान चुकी है. लोकसभा चुनाव में इसका जवाब जनता देगी. इस दौरान श्री करनपुर विधायक रूबी कुन्नर सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे.