ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर लोकसभा के लिए भाजपा से प्रियंका बेलान और कांग्रेस से कुलदीप इंदौरा ने भरा नामांकन - Sriganganagar LS election 2024

श्रीगंगानगर लोकसभा चुनाव के चलते आज भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन दाखिल किए. नामांकन दाखिल करने के बाद दोनों ही प्रत्याशियों ने अपनी जीत के दावे किए.

Priyanka Balan and Congress candidate Kuldeep Indora filed nomination
प्रियंका बेलान और कांग्रेस से कुलदीप इंदौरा ने भरा नामांकन
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 27, 2024, 4:17 PM IST

Updated : Mar 27, 2024, 7:37 PM IST

श्रीगंगानगर लोकसभा सीट से प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

श्रीगंगानगर. भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रत्याशी प्रियंका बेलान ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा ने भी नामांकन भरा. नामांकन दाखिल करने के बाद प्रियंका बेलान ने कहा कि वह अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं और प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी अपना असर दिखाएगी. उन्होंने कहा कि वह श्रीगंगानगर के मुद्दों को सुलझाने का प्रयास करेंगी. भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि कमल के फूल के नेतृत्व में आगे बढ़ेंगी. इस दौरान सादुलशहर विधायक गुरवीर बराड़, श्रीगंगानगर विधायक जयदीप बिहानी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे.

इसके साथ-साथ कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया. उन्होंने अपना नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभाओं में से 5 विधानसभा में कांग्रेस ने अपना कब्जा किया हुआ है. ऐसे में वह अपनी जीत की तरफ पूरी तरह आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा कि आज आम आदमी महंगाई और बेरोजगारी की मार से त्रस्त है.

पढ़ें: श्रीगंगानगर लोकसभा से प्रियंका बैलान भाजपा प्रत्याशी, सांसद निहालचंद का कटा टिकट - BJP Sri Ganganagar Candidate

वहीं किसान भी लगातार अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसान लगातार हरियाणा बॉर्डर पर बैठे हुए हैं. लेकिन उनके साथ जबरदस्ती की जा रही है. कुलदीप इंदौरा ने कहा कि देश की जनता मोदी सरकार की सच्चाई जान चुकी है. लोकसभा चुनाव में इसका जवाब जनता देगी. इस दौरान श्री करनपुर विधायक रूबी कुन्नर सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे.

श्रीगंगानगर लोकसभा सीट से प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

श्रीगंगानगर. भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रत्याशी प्रियंका बेलान ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा ने भी नामांकन भरा. नामांकन दाखिल करने के बाद प्रियंका बेलान ने कहा कि वह अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं और प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी अपना असर दिखाएगी. उन्होंने कहा कि वह श्रीगंगानगर के मुद्दों को सुलझाने का प्रयास करेंगी. भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि कमल के फूल के नेतृत्व में आगे बढ़ेंगी. इस दौरान सादुलशहर विधायक गुरवीर बराड़, श्रीगंगानगर विधायक जयदीप बिहानी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे.

इसके साथ-साथ कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया. उन्होंने अपना नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभाओं में से 5 विधानसभा में कांग्रेस ने अपना कब्जा किया हुआ है. ऐसे में वह अपनी जीत की तरफ पूरी तरह आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा कि आज आम आदमी महंगाई और बेरोजगारी की मार से त्रस्त है.

पढ़ें: श्रीगंगानगर लोकसभा से प्रियंका बैलान भाजपा प्रत्याशी, सांसद निहालचंद का कटा टिकट - BJP Sri Ganganagar Candidate

वहीं किसान भी लगातार अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसान लगातार हरियाणा बॉर्डर पर बैठे हुए हैं. लेकिन उनके साथ जबरदस्ती की जा रही है. कुलदीप इंदौरा ने कहा कि देश की जनता मोदी सरकार की सच्चाई जान चुकी है. लोकसभा चुनाव में इसका जवाब जनता देगी. इस दौरान श्री करनपुर विधायक रूबी कुन्नर सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे.

Last Updated : Mar 27, 2024, 7:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.