ETV Bharat / state

ओम बिरला ने डाला वोट, बोले- कोटा बूंदी में नहीं है टक्कर, मैं एक तरफा जीत रहा हूं - Rajasthan Lok sabha election 2024 - RAJASTHAN LOK SABHA ELECTION 2024

Kota Bundi constituency, कोटा बूंदी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला ने अपनी पत्नी के साथ वोट दिया. इसके बाद उन्होंने कहा कि कोटा बूंदी में कोई टक्कर नहीं है. उन्होंने दावा किया कि यहां से भाजपा एक तरफा जीत रही है.

BJP CANDIDATE OM BIRLA CAST VOTE
BJP CANDIDATE OM BIRLA CAST VOTE
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 26, 2024, 10:54 AM IST

Updated : Apr 26, 2024, 11:08 AM IST

ओम बिरला ने डाला वोट

कोटा. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर शुक्रवार को मतदान जारी है. कोटा बूंदी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ओम बिरला शक्ति नगर स्थित मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे. इससे पहले बिरला अपनी पत्नी अमिता बिरला के साथ गोदावरी धाम बालाजी गए, जहां भगवान गणेश शनिदेव, हनुमान जी महाराज और राम जानकी के दर्शन किए. साथ ही उन्होंने अपनी जीत के लिए कामना भी की. इसके बाद बिरला परिवार सहित वोट डालने के लिए पहुंचे.

बिरला मतदान केंद्र पर कुछ देर लाइन में खड़े हो गए. उन्होंने लाइन में खड़े लोगों से बातचीत भी की. इसके बाद में वोट कास्ट करने के लिए अंदर गए. बिरला ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मतदाताओं से अपील है कि मतदान के लिए निकलें. आपका एक वोट नरेंद्र मोदी को पीएम बनाएगा. देश को ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल हुईं हैं. देश आर्थिक, सामाजिक व इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में आगे बढ़ा है. देश ने प्रगति की है. आने वाले 2047 में विकसित भारत बनाने के लिए हमें दोबारा नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए मतदान करना चाहिए. भारतीय जनता पार्टी को जीतने के लिए संकल्पित होना चाहिए.

पढ़ें. राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान, यहां जानें हर पल का अपडेट

गुंजल को लेकर कसा तंज : ओम बिरला ने कहा कि चुनाव में कोई टक्कर नहीं है. यह देश का चुनाव है. नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं और सांसद क्षेत्र के नाते हम चुनाव लड़ रहे हैं. देश व प्रदेश में पीएम मोदी का माहौल है, तीसरी बार चुनाव जीतेंगे. विश्वास के साथ कह सकता हूं कि जनता ने हमें हर बार भरोसे से ज्यादा दिया है. प्रहलाद गुंजल के लिए बिरला ने कहा वे अपने दल बदलते रहते हैं. अब कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे हैं. वो राहुल गांधी के नाम पर चुनाव लड़ रहे हैं, मैं नरेंद्र मोदी के नाम से चुनाव लड़ रहा हूं. ओम बिरला ने इंडिया गठबंधन पर कहा कि कोई गठबंधन नहीं बचा है. इनके गठबंधन का कोई नेता, नीति या पॉलिसी नहीं है. देश की जनता जानती है कि गठबंधन की सरकार करप्ट सरकार होती है, मिली जुली सरकार में भ्रष्टाचार होता है. एक दल की सरकार विकास के एजेंडे को लेकर चलती है.

ओम बिरला ने डाला वोट

कोटा. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर शुक्रवार को मतदान जारी है. कोटा बूंदी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ओम बिरला शक्ति नगर स्थित मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे. इससे पहले बिरला अपनी पत्नी अमिता बिरला के साथ गोदावरी धाम बालाजी गए, जहां भगवान गणेश शनिदेव, हनुमान जी महाराज और राम जानकी के दर्शन किए. साथ ही उन्होंने अपनी जीत के लिए कामना भी की. इसके बाद बिरला परिवार सहित वोट डालने के लिए पहुंचे.

बिरला मतदान केंद्र पर कुछ देर लाइन में खड़े हो गए. उन्होंने लाइन में खड़े लोगों से बातचीत भी की. इसके बाद में वोट कास्ट करने के लिए अंदर गए. बिरला ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मतदाताओं से अपील है कि मतदान के लिए निकलें. आपका एक वोट नरेंद्र मोदी को पीएम बनाएगा. देश को ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल हुईं हैं. देश आर्थिक, सामाजिक व इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में आगे बढ़ा है. देश ने प्रगति की है. आने वाले 2047 में विकसित भारत बनाने के लिए हमें दोबारा नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए मतदान करना चाहिए. भारतीय जनता पार्टी को जीतने के लिए संकल्पित होना चाहिए.

पढ़ें. राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान, यहां जानें हर पल का अपडेट

गुंजल को लेकर कसा तंज : ओम बिरला ने कहा कि चुनाव में कोई टक्कर नहीं है. यह देश का चुनाव है. नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं और सांसद क्षेत्र के नाते हम चुनाव लड़ रहे हैं. देश व प्रदेश में पीएम मोदी का माहौल है, तीसरी बार चुनाव जीतेंगे. विश्वास के साथ कह सकता हूं कि जनता ने हमें हर बार भरोसे से ज्यादा दिया है. प्रहलाद गुंजल के लिए बिरला ने कहा वे अपने दल बदलते रहते हैं. अब कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे हैं. वो राहुल गांधी के नाम पर चुनाव लड़ रहे हैं, मैं नरेंद्र मोदी के नाम से चुनाव लड़ रहा हूं. ओम बिरला ने इंडिया गठबंधन पर कहा कि कोई गठबंधन नहीं बचा है. इनके गठबंधन का कोई नेता, नीति या पॉलिसी नहीं है. देश की जनता जानती है कि गठबंधन की सरकार करप्ट सरकार होती है, मिली जुली सरकार में भ्रष्टाचार होता है. एक दल की सरकार विकास के एजेंडे को लेकर चलती है.

Last Updated : Apr 26, 2024, 11:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.