कुल्लू: देशभर में हॉट सीट बनी मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत इन दिनों जोरों-शोरों से चुनावी प्रचार में जुटी हुई हैं. इसी कड़ी में आज कंगना ने कुल्लू जिले की लग घाटी के भुट्टी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा. कंगना ने अपने संबोधन में राहुल गांधी को कार्टून कैरेक्टर कहते हुए कटाक्ष किया.
मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, "एक दिल्ली में है, जो कहते हैं कि मैं चांद पर आलू उगाऊंगा. फिर एक संविधान के मंदिर लोकसभा में वो जाकर मोदी जी की गोद में बैठ जाते हैं, और लोग ऐसा करने से मना करते हैं, तो जाते-जाते आंख मार के जाते हैं. ऐसे कार्टून कैरेक्टर हैं. जब उनसे कहा कि गया कि आप गरीबी और गरीबों के लिए क्या करेंगे, तो राहुल गांधी कहते हैं कि ये मन का एक वहम हैं और जैसे ही आप अपनी मनोस्थिति को बदलेंगे, वैसे ही ये वहम भी बदल जाएगा. ऐसे हास्य पात्र हैं ये लोग. इनको लगता है कि ये सत्ता इनके पिता जी की जागीर है और चिपके हुए हैं कुर्सी से. क्या 140 करोड़ लोगों के इस देश में एक भी ऐसा प्रतिपक्ष का नेता नहीं हो सकता जो मोदी जी को टक्कर दे. ये कार्टून कैरेक्टर खड़े कर दिए हैं, क्योंकि वो राजा बाबू हैं, राजा बेटा हैं. उनको लगता है कि जैसे ये कोई सत्ता नहीं लॉलीपॉप हो गया, जो की मम्मी दिला कर ही रहेगी."
'कुछ दिनों की मेहमान कांग्रेस सरकार'
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधते हुए कंगना रनौत ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री आए दिन चुनावी जनसभा में कह रहे हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक फ्लॉप फिल्म बना रहे हैं, लेकिन जयराम ठाकुर ने 5 साल का कार्यकाल पूरा किया था. जबकि कांग्रेस सरकार की फिल्म मात्र 15 महीनों में ही फ्लॉप हो गई है और वह अब कुछ ही दिनों की मेहमान है.
'कांग्रेस परिवारवाद की दीमक'
कंगना ने कहा कि कांग्रेस परिवारवाद की एक दीमक है और प्रदेश की जनता अब जल्द ही इस दीमक को उखाड़ कर बाहर करेगी. कंगना रनौत ने मुख्यमंत्री को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी 15 महीने में ही जनता की नजरों से गिर चुकी है और अब इनका जाना भी तय है. विक्रमादित्य सिंह को घेरते हुए कंगना ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह में कोई भी योग्यता नहीं है और वह सिर्फ अपने मां-बाप के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं. जबकि वो पूरे सेवा भाव के साथ जनता के बीच घूम रही हैं.