ETV Bharat / state

भगवान बिजली महादेव के दरबार पहुंची कंगना रनौत, चुनाव में जीत के लिए मांगा आशीर्वाद - Kangana Ranaut visits Bijli Mahadev - KANGANA RANAUT VISITS BIJLI MAHADEV

Kangana Ranaut reached Bijli Mahadev Temple: बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत भगवान बिजली महादेव के दरबार पहुंची. इस दौरान उन्होंने भगवान की पूजा अर्चना की और लोकसभा चुनाव में जीत का आशीर्वाद मांगा.

Kangana Ranaut
कंगना रनौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 23, 2024, 10:12 PM IST

Updated : May 23, 2024, 10:58 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत इन दिनों चुनावी सभाओं में जमकर पसीना बहा रही हैं. ताकि चुनाव में भारी मतों से जीत मिल सके. इसलिए मंडी लोकसभा में जनता के दरबार के साथ-साथ अब वो भगवान के दर पर भी हाजिरी लगा रही है. आज शाम कंगना कुल्लू की खराहाल घाटी के शीर्ष पर स्थित भगवान बिजली महादेव के मंदिर पहुंचीं और भगवान से जीत का आशीर्वाद मांगा.

भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत वीरवार शाम के समय जिला कुल्लू की खराहाल घाटी के शीर्ष पर स्थित भगवान बिजली महादेव के मंदिर पहुंची. इस दौरान उन्होंने बिजली महादेव के दर्शन किए और अपनी जीत के लिए भी भगवान से आशीर्वाद मांगा. कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया में एक फोटो भी शेयर किया है, जिसमें वह भगवान बिजली महादेव के दर्शन कर रही हैं.

Kangana Reached Bijli Mahadev temple
भगवान बिजली महादेव के दरबार पहुंची कंगना रनौत (Kangana Ranaut Social Media Page)

हालांकि उनका बिजली महादेव जाने का पहले से कोई तय कार्यक्रम नहीं था. लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी मिली कि कंगना रनौत बिजली महादेव का आशीर्वाद लेने के लिए कुल्लू आई हैं. वहीं शुक्रवार को मंडी में कंगना रनौत के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महारैली को संबोधित करेंगे. जिसकी तैयारियां भाजपा द्वारा जोरों शोरों से की जा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद इस रैली की कमान को संभाले हुए हैं और जिला कुल्लू से भी हजारों कार्यकर्ता इस रैली में शामिल होने के लिए शुक्रवार को मंडी रवाना होंगे.

गौरतलब रहे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी जिला कुल्लू आते हैं तो वह बिजली महादेव का जिक्र करना नहीं भूलते हैं. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रभारी थे तो उसे दौरान भी वह बिजली महादेव के दर्शन को जाया करते थे. ऐसे में कंगना रनौत ने भी अब वीरवार शाम बिजली महादेव पहुंचकर भगवान भोलेनाथ से अपनी जीत की कामना की है.

ये भी पढ़ें: नाहन चौगान मैदान में आने वाले तीसरे प्रधानमंत्री होंगे नरेंद्र मोदी, 1999 में बड़ा चौक में की थी नुक्कड़ सभा

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत इन दिनों चुनावी सभाओं में जमकर पसीना बहा रही हैं. ताकि चुनाव में भारी मतों से जीत मिल सके. इसलिए मंडी लोकसभा में जनता के दरबार के साथ-साथ अब वो भगवान के दर पर भी हाजिरी लगा रही है. आज शाम कंगना कुल्लू की खराहाल घाटी के शीर्ष पर स्थित भगवान बिजली महादेव के मंदिर पहुंचीं और भगवान से जीत का आशीर्वाद मांगा.

भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत वीरवार शाम के समय जिला कुल्लू की खराहाल घाटी के शीर्ष पर स्थित भगवान बिजली महादेव के मंदिर पहुंची. इस दौरान उन्होंने बिजली महादेव के दर्शन किए और अपनी जीत के लिए भी भगवान से आशीर्वाद मांगा. कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया में एक फोटो भी शेयर किया है, जिसमें वह भगवान बिजली महादेव के दर्शन कर रही हैं.

Kangana Reached Bijli Mahadev temple
भगवान बिजली महादेव के दरबार पहुंची कंगना रनौत (Kangana Ranaut Social Media Page)

हालांकि उनका बिजली महादेव जाने का पहले से कोई तय कार्यक्रम नहीं था. लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी मिली कि कंगना रनौत बिजली महादेव का आशीर्वाद लेने के लिए कुल्लू आई हैं. वहीं शुक्रवार को मंडी में कंगना रनौत के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महारैली को संबोधित करेंगे. जिसकी तैयारियां भाजपा द्वारा जोरों शोरों से की जा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद इस रैली की कमान को संभाले हुए हैं और जिला कुल्लू से भी हजारों कार्यकर्ता इस रैली में शामिल होने के लिए शुक्रवार को मंडी रवाना होंगे.

गौरतलब रहे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी जिला कुल्लू आते हैं तो वह बिजली महादेव का जिक्र करना नहीं भूलते हैं. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रभारी थे तो उसे दौरान भी वह बिजली महादेव के दर्शन को जाया करते थे. ऐसे में कंगना रनौत ने भी अब वीरवार शाम बिजली महादेव पहुंचकर भगवान भोलेनाथ से अपनी जीत की कामना की है.

ये भी पढ़ें: नाहन चौगान मैदान में आने वाले तीसरे प्रधानमंत्री होंगे नरेंद्र मोदी, 1999 में बड़ा चौक में की थी नुक्कड़ सभा

Last Updated : May 23, 2024, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.