ETV Bharat / state

ज्योति मिर्धा ने दिया बेनीवाल के आरोपों का जवाब, कहा-इस बार फिर जाएगा उनके मंसूबों पर पानी - Jyoti Mirdha hits back at Beniwal - JYOTI MIRDHA HITS BACK AT BENIWAL

नागौर से बीजेपी प्रत्याशी ज्योति मिर्धा ने आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के आरोपों का जवाब दिया है. उनका कहना है कि इस बार उनके मंसूबों पर पानी फिर जाएगा.

BJP candidate Jyoti Mirdha
नागौर से बीजेपी प्रत्याशी ज्योति मिर्धा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 31, 2024, 6:29 PM IST

Updated : Mar 31, 2024, 7:44 PM IST

ज्योति मिर्धा ने दिया बेनीवाल के आरोपों का जवाब

डीडवाना. नागौर लोकसभा सीट की भाजपा प्रत्याशी डॉ ज्योति मिर्धा इन दिनों अपने चुनावी प्रचार में जुटी हुई हैं. इसके तहत ज्योति मिर्धा रविवार को डीडवाना दौरे पर रहीं. उन्होंने किसान विश्राम गृह में आयोजित जनसभा में शिरकत की. वहीं कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान उन्होंने आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के आरोपों का जवाब दिया.

इस अवसर पर ज्योति मिर्धा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले कार्यकर्ताओं का भाजपा का दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया. इस दौरान ज्योति मिर्धा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले मैं कांग्रेस से चुनाव लड़कर विपरीत धारा में चल रही थी. लेकिन इस बार मैं भाजपा में हूं और सही दिशा में धारा के साथ चल रही हूं. उन्होंने कहा कि समूचा भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चल रहा है. इस बार के चुनाव में भी देश की जनता पीएम मोदी को जिताकर फिर से विश्वास जताएगी.

पढ़ें: 'काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती' ज्योति मिर्धा ने बेनीवाल के चुनाव लड़ने पर कसा तंज - Lok Sabha Elections 2024

इस दौरान उन्होंने आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के आरोपों का जबाव देते हुए कहा कि मेरे खिलाफ झूठ फैलाकर जनता को भ्रमित किया जा रहा है. हनुमान बेनीवाल जैसे लोग राजनीति में अनर्गल बयान देकर इसका फायदा उठाना चाहते हैं. बेनीवाल ने समाज के गणमान्य और नामचीन लोगों को भी नहीं बख्शा और उनके खिलाफ भी अभद्र बयानबाजियां की. समाज में जातिवाद को बढ़ावा दिया. लेकिन यह जनता सब जानती है. इस बार जनता उनके मंसूबों पर पानी फेर देगी.

पढ़ें: नागौर में भाजपा की ज्योति मिर्धा को चुनौती देंगे हनुमान बेनीवाल ! - Beniwal Can Contest From Nagaur

ज्योति मिर्धा ने हनुमान बेनीवाल को झूठ का जनरेटर करार देते हुए कहा कि बेनीवाल जब भी बोलते हैं, झूठ और अनर्गल बातें करते हैं. जनता अब उन्हें अच्छी तरह से जानने लगी है और इस बार उन्हें सबक सिखाएगी. ज्योति मिर्धा ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस ने गठबंधन कर पहले ही अपनी हार मान ली है. उन्होंने कहा कि हैरत की बात है कि जिस नागौर में कांग्रेस का दबदबा होता था, वहां इस बार कांग्रेस का सिंबल ही नहीं होगा. मेरे नामांकन को रद्द कराने पहुंचे गए, इन्हे पता ही नहीं है कि एफआईआर में क्या—क्या होता है. यह अनपढ़ों की जमात है.

ज्योति मिर्धा ने दिया बेनीवाल के आरोपों का जवाब

डीडवाना. नागौर लोकसभा सीट की भाजपा प्रत्याशी डॉ ज्योति मिर्धा इन दिनों अपने चुनावी प्रचार में जुटी हुई हैं. इसके तहत ज्योति मिर्धा रविवार को डीडवाना दौरे पर रहीं. उन्होंने किसान विश्राम गृह में आयोजित जनसभा में शिरकत की. वहीं कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान उन्होंने आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के आरोपों का जवाब दिया.

इस अवसर पर ज्योति मिर्धा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले कार्यकर्ताओं का भाजपा का दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया. इस दौरान ज्योति मिर्धा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले मैं कांग्रेस से चुनाव लड़कर विपरीत धारा में चल रही थी. लेकिन इस बार मैं भाजपा में हूं और सही दिशा में धारा के साथ चल रही हूं. उन्होंने कहा कि समूचा भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चल रहा है. इस बार के चुनाव में भी देश की जनता पीएम मोदी को जिताकर फिर से विश्वास जताएगी.

पढ़ें: 'काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती' ज्योति मिर्धा ने बेनीवाल के चुनाव लड़ने पर कसा तंज - Lok Sabha Elections 2024

इस दौरान उन्होंने आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के आरोपों का जबाव देते हुए कहा कि मेरे खिलाफ झूठ फैलाकर जनता को भ्रमित किया जा रहा है. हनुमान बेनीवाल जैसे लोग राजनीति में अनर्गल बयान देकर इसका फायदा उठाना चाहते हैं. बेनीवाल ने समाज के गणमान्य और नामचीन लोगों को भी नहीं बख्शा और उनके खिलाफ भी अभद्र बयानबाजियां की. समाज में जातिवाद को बढ़ावा दिया. लेकिन यह जनता सब जानती है. इस बार जनता उनके मंसूबों पर पानी फेर देगी.

पढ़ें: नागौर में भाजपा की ज्योति मिर्धा को चुनौती देंगे हनुमान बेनीवाल ! - Beniwal Can Contest From Nagaur

ज्योति मिर्धा ने हनुमान बेनीवाल को झूठ का जनरेटर करार देते हुए कहा कि बेनीवाल जब भी बोलते हैं, झूठ और अनर्गल बातें करते हैं. जनता अब उन्हें अच्छी तरह से जानने लगी है और इस बार उन्हें सबक सिखाएगी. ज्योति मिर्धा ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस ने गठबंधन कर पहले ही अपनी हार मान ली है. उन्होंने कहा कि हैरत की बात है कि जिस नागौर में कांग्रेस का दबदबा होता था, वहां इस बार कांग्रेस का सिंबल ही नहीं होगा. मेरे नामांकन को रद्द कराने पहुंचे गए, इन्हे पता ही नहीं है कि एफआईआर में क्या—क्या होता है. यह अनपढ़ों की जमात है.

Last Updated : Mar 31, 2024, 7:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.