ETV Bharat / state

''रायपुर लोकसभा सीट बड़ी मार्जिन से जीतेंगे'', प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने किया दावा - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

BJP Candidate Brijmohan Agarwal छत्तीसगढ़ की सबसे हाईप्रोफाइल सीट रायपुर में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला है.बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर लोकसभा समेत पूरे छत्तीसगढ़ में बीजेपी की जीत का दावा किया है.Raipur Lok Sabha

Raipur Lok Sabha
रायपुर लोकसभा सीट बड़ी मार्जिन से जीतेंगे (Pic Source- Twitter)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 7, 2024, 3:59 PM IST

रायपुर लोकसभा सीट बड़ी मार्जिन से जीतेंगे-बृजमोहन अग्रवाल (ETV Bharat Chhattisgarh)

रायपुर : रायपुर सहित प्रदेश की सात लोकसभा सीट पर मंगलवार को तीसरे और अंतिम चरण का मतदान हो रहा है. मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक चलेगी.रायपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि वो अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं.

मतदाताओं से मतदान की अपील : बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल मंगलवार को सुबह 11:30 बजे रामसागरपारा स्थित दुर्गा कॉलेज में पहुंचकर अपना मतदान किया. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के साथ ही उनके परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे. बृजमोहन ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि गर्मी की चिंता ना करें आप भी अपने घरों से निकलकर मतदान करें.

''अपने घरों से निकलकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. देश के निर्माण में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के साथ ही रायपुर में इतिहास रचने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान में हिस्सा लें. मैं अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वत हूं. जिस तरह से जनता का प्यार स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है और रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेंगे."- बृजमोहन अग्रवाल, प्रत्याशी रायपुर लोकसभा

आपको बता दें कि रायपुर लोकसभा में 9 विधानसभा है. जिसमें बलौदाबाजार, भाटापारा, धरसींवा, रायपुर ग्रामीण, रायपुर सिटी पश्चिम, रायपुर सिटी उत्तर, रायपुर सिटी दक्षिण, आरंग और अभनपुर शामिल हैं. रायपुर लोकसभा से बीजेपी के प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल और कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक विकास उपाध्याय मैदान में हैं. ये सीट हाई प्रोफाइल सीट मानी जा रहा है.

रायपुर लोकसभा सीट पर 1 बजे तक 40 प्रतिशत वोटिंग, कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप - Lok Sabha Election 2024
दुर्ग लोकसभा सीट के वोटर्स में उत्साह, 1 बजे तक 46.68 प्रतिशत मतदान - lok sabha election 2024
बिलासपुर में वोटिंग के लिए पोलिंग बूथ पर लंबी लाइन, डिप्टी सीएम अरुण साव ने किया मतदान - lok sabha election 2024


रायपुर लोकसभा सीट बड़ी मार्जिन से जीतेंगे-बृजमोहन अग्रवाल (ETV Bharat Chhattisgarh)

रायपुर : रायपुर सहित प्रदेश की सात लोकसभा सीट पर मंगलवार को तीसरे और अंतिम चरण का मतदान हो रहा है. मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक चलेगी.रायपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि वो अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं.

मतदाताओं से मतदान की अपील : बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल मंगलवार को सुबह 11:30 बजे रामसागरपारा स्थित दुर्गा कॉलेज में पहुंचकर अपना मतदान किया. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के साथ ही उनके परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे. बृजमोहन ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि गर्मी की चिंता ना करें आप भी अपने घरों से निकलकर मतदान करें.

''अपने घरों से निकलकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. देश के निर्माण में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के साथ ही रायपुर में इतिहास रचने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान में हिस्सा लें. मैं अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वत हूं. जिस तरह से जनता का प्यार स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है और रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेंगे."- बृजमोहन अग्रवाल, प्रत्याशी रायपुर लोकसभा

आपको बता दें कि रायपुर लोकसभा में 9 विधानसभा है. जिसमें बलौदाबाजार, भाटापारा, धरसींवा, रायपुर ग्रामीण, रायपुर सिटी पश्चिम, रायपुर सिटी उत्तर, रायपुर सिटी दक्षिण, आरंग और अभनपुर शामिल हैं. रायपुर लोकसभा से बीजेपी के प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल और कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक विकास उपाध्याय मैदान में हैं. ये सीट हाई प्रोफाइल सीट मानी जा रहा है.

रायपुर लोकसभा सीट पर 1 बजे तक 40 प्रतिशत वोटिंग, कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप - Lok Sabha Election 2024
दुर्ग लोकसभा सीट के वोटर्स में उत्साह, 1 बजे तक 46.68 प्रतिशत मतदान - lok sabha election 2024
बिलासपुर में वोटिंग के लिए पोलिंग बूथ पर लंबी लाइन, डिप्टी सीएम अरुण साव ने किया मतदान - lok sabha election 2024


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.