रायपुर : रायपुर सहित प्रदेश की सात लोकसभा सीट पर मंगलवार को तीसरे और अंतिम चरण का मतदान हो रहा है. मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक चलेगी.रायपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि वो अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं.
मतदाताओं से मतदान की अपील : बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल मंगलवार को सुबह 11:30 बजे रामसागरपारा स्थित दुर्गा कॉलेज में पहुंचकर अपना मतदान किया. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के साथ ही उनके परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे. बृजमोहन ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि गर्मी की चिंता ना करें आप भी अपने घरों से निकलकर मतदान करें.
''अपने घरों से निकलकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. देश के निर्माण में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के साथ ही रायपुर में इतिहास रचने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान में हिस्सा लें. मैं अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वत हूं. जिस तरह से जनता का प्यार स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है और रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेंगे."- बृजमोहन अग्रवाल, प्रत्याशी रायपुर लोकसभा
आपको बता दें कि रायपुर लोकसभा में 9 विधानसभा है. जिसमें बलौदाबाजार, भाटापारा, धरसींवा, रायपुर ग्रामीण, रायपुर सिटी पश्चिम, रायपुर सिटी उत्तर, रायपुर सिटी दक्षिण, आरंग और अभनपुर शामिल हैं. रायपुर लोकसभा से बीजेपी के प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल और कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक विकास उपाध्याय मैदान में हैं. ये सीट हाई प्रोफाइल सीट मानी जा रहा है.