हमीरपुर: विधानसभा उपचुनाव में हमीरपुर सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा ने एसडीएम कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन पत्र भरने से पहले गांधी चौक पर बड़ी रैली का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. वहीं. इस अवसर पर पूर्व मुख्यमत्री जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल, सांसद अनुराग ठाकुर, धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा, बड़सर विधायक इदद्रत लखनपाल, पूर्व विधायक राजेन्द्र राणा भी मौजूद रहे.
नामांकन रैली में पहुचंने पर बीजेपी प्रत्याशी आशीष शर्मा और अन्य नेताओं का पहुंचने पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. प्रत्याशी आशीष शर्मा ने टिकट देने के लिए भाजपा हाईकमान का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि हमीरपुर की जनता का सहयोग पहले भी मिला है. अब फिर से बड़ी जीत जनता दिलाएगी. आशीष शर्मा ने कहा कि बिना परेशानी के कोई भी विधायक का पद नहीं छोड़ता है. पूरे राज्य में नौ विधायकों ने नाराजगी जताई है. सचिवालय में मिलने का सीएम ने समय नहीं दिया था. ये फैसला सभी लोगों के हित के लिए लिया गया है. भाजपा का सारा नेतृत्व में मेरे साथ काम कर रहा है. सांसद अनुराग ठाकुर ने भी हमें अपना पूरा सहयोग दिया है और लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव को भी भाजपा जीतेगी.
'प्रदेश में की जा रही तुष्टिकरण की राजनीति'
आशीष शर्मा ने कहा कि प्रदेश में तुष्टिकरण की राजनीति की जा रही है. राज्यसभा चुनाव के बाद उनके कारोबार पर रोक लगाई जा रही है. संकीर्ण सोच वाले व्यक्ति ही ऐसा काम करता है. मेरे सभी दोस्तों के व्यवसायों को भी सरकार का रौब दिखाकर तंग किया जा रहा है. वहीं, विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष के निर्देशों के अनुसार अब वो चुनाव तक हमीरपुर में ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव में भय का माहौल बनाया जा रहा है. इस माहौल में भी धर्मशाला के लोगों ने मुझे जिताया है.
'68 में से 61 विधानसभा क्षेत्रों पर हारे'
वहीं, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री 68 में से 61 विधानसभा क्षेत्रों में हारे हैं, लेकिन फिर भी इतरा रहे हैं. सुक्खू सरकार में लगातार ऐसे लोगों को सत्ता में बिठा रहे हैं, जिनका जन प्रतिनिधि के नाते कोई योगदान नहीं है. उन्होंने कहा कि संविधान के अनुसार बारह कैबिनेट के पद रहते हैं और छह सीपीएस बना दिए है. अब तो न जानें क्या क्या बांटते जा रहे हैं और सरकार का पैसा मित्रों में बांटा जा रहा है. बिंदल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में नादौन की जनता ने भी जवाब दिया है, लेकिन फिर भी मुख्यमंत्री कुछ समझ नही पा रहे हैं. अब इन उपचुनाव में भी मित्रों के मुख्यमंत्री को जनता करारा जबाव देगी.
चुनाव के लिए विधानसभा अध्यक्ष और सीएम जिम्मेदार: जयराम
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनाव के बाद फिर चुनाव बड़े ही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है. इस चुनाव को अलग करने के लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और विधानसभा के अध्यक्ष दोषी हैं. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इन तीनों उपचुनाव में भी भाजपा की ही जीत होगी. पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर ने आशीष शर्मा को शुभकामनाएं दी और कहा कि जनता में उत्साह भी बहुत है और भाजपा पार्टी के लिए लोगों में उत्साह है, लेकिन कांग्रेस के प्रति काफी गुस्सा है. उन्होंने ने कहा कि लोकसभा में भी भाजपा को लीड मिली है और उपचुनाव में भी जनता भाजपा को जिताएगी.