अल्मोड़ा: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर वोटिंग हो रही है. अल्मोड़ा में भी मतदान को लेकर वोटरों में उत्साह सातवें आसमान पर नजर आ रहा है. हालांकि, अभी मतदान की प्रक्रिया धीमी है, लेकिन कई लोग इस लोकतंत्र के महापर्व में अपना योगदान दे रहे हैं. अल्मोड़ा में दुगलखोला के पंचायत घर में बने बूथ पर बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा ने अपना वोट डाला.
अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा ने दुगालखोला के पंचायत घर के बूथ में अपना मतदान किया. इसके बाद ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि, 'मैंने अपनी ग्राम सभा दुगालखोल के पंचायत घर में बने बूथ मतदान किया है. अब यह बूथ नगर पालिका में आ गई है. लोकतंत्र की इस पावन बेला में सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान करना चाहिए. क्योंकि, इसी के जरिए हम अपनी चुनी हुई सरकार को लाते हैं.'
इसके अलावा उन्होंने कहा कि, 'हमें राष्ट्र हित में मतदान करना चाहिए. आज मैंने अपनी पत्नी के साथ पंचायत घर में बने बूथ पर आकर मतदान किया. वहीं, मेरी माताजी और परिवार के अन्य सदस्य भी मतदान करने पहुंच रहे हैं. मोदी ने देश और जनहित में अनेक कार्य किए है. इस बार उनकी जीत ऐतिहासिक होगी.'
पिछली बार से दोगुने वोट से जीतने का दावा: वहीं, अजय टम्टा ने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है. गरीबों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए सरकार ने कई काम किए हैं. इसलिए उन्हें उम्मीद है कि जनता अपना प्यार और आशीर्वाद इस लोकतंत्र की पावन बेला में देंगे. साथ ही कहा कि लोगों का विश्वास बीजेपी के प्रति बढ़ा है. इसलिए उनकी ऐतिहासिक जीत होगी. उन्होंने पिछली बार से दोगुने वोट से जीतने का दावा किया.
ये भी पढ़ें-
- पूर्व सीएम हरीश रावत ने डाला वोट, खास बातचीत में पोलिंग बूथ पर मतदान प्रक्रिया पर उठाए सवाल
- गढ़वाल सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने परिवार संग किया मतदान, लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी भी डाला वोट
- गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने डाला वोट, वोटिंग को लेकर लोगों में खासा उत्साह
- मसूरी में कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने किया मतदान, निशंक ने भी बेटियों के साथ लोकतंत्र के महापर्व में लिया हिस्सा
- त्रिवेंद्र रावत ने किया परिवार संग मतदान, बोले- इस बार वोटिंग विकसित भारत के लिए हो रही है