ETV Bharat / state

उत्तराखंड में उपचुनाव के लिए बीजेपी ने नियुक्त किये चुनाव प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष ने बयान 'वीरों' को दिया सख्त संदेश - Uttarakhand BJP election in charge - UTTARAKHAND BJP ELECTION IN CHARGE

Clash In Uttarakhand BJP, BJP ready for by elections लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद उत्तराखंड में भाजपा निकाय चुनाव और उपचुनाव की तैयारी में जुट गई है. उपचुनाव के लिए बीजेपी ने प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं. बदरीनाथ सीट के लिए विजय कपरवान और मंगलौर के लिए अजीत चौधरी को चुनाव प्रभारी बनाया है.

Etv Bharat
उत्तराखंड में उपचुनाव के लिए बीजेपी ने नियुक्त किये चुनाव प्रभारी
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 29, 2024, 9:30 PM IST

उत्तराखंड में उपचुनाव के लिए बीजेपी ने नियुक्त किये चुनाव प्रभारी

देहरादून: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के मतदान 19 अप्रैल को संपन्न हो गए हैं. परिणाम अभी 4 जून को आने हैं. उससे पहले भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में निकाय चुनाव और उपचुनाव में बढ़त बनाने के लिए सक्रिय हो गई है. साथ ही साथ पार्टी में लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी में दूसरे दलों से आए बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और नेताओं को लाइन पर लाने के लिए पार्टी ने साथ-साथ में अपने प्लान बी पर भी काम शुरू कर दिया है.

भाजपा ने उपचुनाव के लिए नियुक्ति किये प्रभारी: सोमवार को उत्तराखंड भाजपा ने निकायों के लिए प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है. इससे पहले की निकाय चुनाव में क्षेत्रीय राजनीति के चलते भाजपा में कई दलों से एक साथ हुए नेताओं में बवाल देखने को मिले उससे पहले ही एक कड़ा संदेश पार्टी मुख्यालय से पूरे प्रदेश भर को दे दिया है. दरअसल, सोमवार को प्रभारी नियुक्त करने से पहले उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने तमाम चर्चाओं में चल रहे नेताओं को तलब करके यह संदेश देने का काम किया है कि आगामी निकाय चुनाव में कहीं पर भी किसी भी तरह के अनुशासनहीनता नहीं होनी चाहिए. इसके साथ-साथ पार्टी ने आगामी उपचुनाव के लिए प्रभारी भी नियुक्त कर दिए हैं. बदरीनाथ विधानसभा पर उप चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने विजय कपरवान और मंगलौर विधानसभा पर उपचुनाव के लिए पार्टी ने अजीत चौधरी को चुनाव प्रभारी बनाया है.

इन चार नेताओं पर गिरि गाज, प्रदेश भर में संदेश: पिछले एक सप्ताह से राजनीतिक गलियारों में इस बात को लेकर के काफी चुटकी ली जा रही थी कि भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस सहित अन्य दलों के नेताओं को अपनी पार्टी में तो शामिल कर दिया लेकिन अब इसके शुरूआती रुझान के रूप में नेताओं की आपसी बयान बाजी सामने आ रही है. यह और फैलती जाएगी. जिसका दुष्परिणाम बीजेपी को आगामी निकाय चुनाव और उपचुनाव में देखने को मिल सकता है. पार्टी ने इन तमाम चर्चाओं का संज्ञान लेते हुए विवादों में चल रहे हैं टिहरी से किशोर उपाध्याय और दिनेश धनै तो वहीं रानीखेत से कैलाश पंत और प्रमोद नैनवाल को तलब किया. साथ ही सख्त लहजे में पूरे प्रदेश के अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को संदेश दिया कि भारतीय जनता पार्टी में अनुशासन पहली प्राथमिकता है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया पार्टी का यह स्पष्ट संदेश है कि पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता या नेता के द्वारा कोई ऐसा काम या फिर कोई ऐसी बयानबाजी ना की जाए जिससे पार्टी की छवि धूमिल हो.

निकाय चुनाव से पहले मतदाता सूची दुरुस्त करने के निर्देश: निकाय चुनावों की तैयारियों पर जवाब देते हुए भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा, पार्टी निकाय चुनाव को लेकर पूरी तरह गंभीर है. संगठन स्तर पर चुनाव प्रक्रिया को लेकर सभी रणनीतियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. हमारी कोशिश है, अधिक से अधिक वोटरों को मतदाता सूची से जोड़ा जाये. जिसको लेकर पार्टी के स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ को जिम्मेदारी दी गई है. दरअसल बहुत से मामलों में देखा गया है कि बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम नगर निकाय की सूचियों से गायब हैं. इसके अतिरिक्त बहुत से ऐसे प्रकरण भी सामने आए हैं जिनमे लोकसभा चुनाव की सूची में किसी पालिका में 18 हजार मतदाता हैं तो निकाय मतदाता सूची में 26 हजार वोटर हैं. इसी तरह प्रत्येक नगर निगम नगर पालिका नगर पंचायत में प्रत्याशियों के नाम का पैनल तैयार करने के लिए शीघ्र ही प्रभारी नियुक्त किया जा रहे हैं, जो जिला अध्यक्ष नगर अध्यक्ष एवं संगठन के तमाम पदाधिकारी से विचार विमर्श कर औसतन दो से तीन नाम प्रदेश नेतृत्व को भेजेंगे. जिस पर प्रदेश संसदीय समिति विचार कर उम्मीदवार चयन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी.

पढे़ं- वोटिंग के बाद BJP में घमासान, सख्त हुए प्रदेश अध्यक्ष, 'बयानवीरों' को किया तलब - Clash In Uttarakhand BJP

उत्तराखंड में उपचुनाव के लिए बीजेपी ने नियुक्त किये चुनाव प्रभारी

देहरादून: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के मतदान 19 अप्रैल को संपन्न हो गए हैं. परिणाम अभी 4 जून को आने हैं. उससे पहले भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में निकाय चुनाव और उपचुनाव में बढ़त बनाने के लिए सक्रिय हो गई है. साथ ही साथ पार्टी में लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी में दूसरे दलों से आए बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और नेताओं को लाइन पर लाने के लिए पार्टी ने साथ-साथ में अपने प्लान बी पर भी काम शुरू कर दिया है.

भाजपा ने उपचुनाव के लिए नियुक्ति किये प्रभारी: सोमवार को उत्तराखंड भाजपा ने निकायों के लिए प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है. इससे पहले की निकाय चुनाव में क्षेत्रीय राजनीति के चलते भाजपा में कई दलों से एक साथ हुए नेताओं में बवाल देखने को मिले उससे पहले ही एक कड़ा संदेश पार्टी मुख्यालय से पूरे प्रदेश भर को दे दिया है. दरअसल, सोमवार को प्रभारी नियुक्त करने से पहले उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने तमाम चर्चाओं में चल रहे नेताओं को तलब करके यह संदेश देने का काम किया है कि आगामी निकाय चुनाव में कहीं पर भी किसी भी तरह के अनुशासनहीनता नहीं होनी चाहिए. इसके साथ-साथ पार्टी ने आगामी उपचुनाव के लिए प्रभारी भी नियुक्त कर दिए हैं. बदरीनाथ विधानसभा पर उप चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने विजय कपरवान और मंगलौर विधानसभा पर उपचुनाव के लिए पार्टी ने अजीत चौधरी को चुनाव प्रभारी बनाया है.

इन चार नेताओं पर गिरि गाज, प्रदेश भर में संदेश: पिछले एक सप्ताह से राजनीतिक गलियारों में इस बात को लेकर के काफी चुटकी ली जा रही थी कि भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस सहित अन्य दलों के नेताओं को अपनी पार्टी में तो शामिल कर दिया लेकिन अब इसके शुरूआती रुझान के रूप में नेताओं की आपसी बयान बाजी सामने आ रही है. यह और फैलती जाएगी. जिसका दुष्परिणाम बीजेपी को आगामी निकाय चुनाव और उपचुनाव में देखने को मिल सकता है. पार्टी ने इन तमाम चर्चाओं का संज्ञान लेते हुए विवादों में चल रहे हैं टिहरी से किशोर उपाध्याय और दिनेश धनै तो वहीं रानीखेत से कैलाश पंत और प्रमोद नैनवाल को तलब किया. साथ ही सख्त लहजे में पूरे प्रदेश के अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को संदेश दिया कि भारतीय जनता पार्टी में अनुशासन पहली प्राथमिकता है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया पार्टी का यह स्पष्ट संदेश है कि पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता या नेता के द्वारा कोई ऐसा काम या फिर कोई ऐसी बयानबाजी ना की जाए जिससे पार्टी की छवि धूमिल हो.

निकाय चुनाव से पहले मतदाता सूची दुरुस्त करने के निर्देश: निकाय चुनावों की तैयारियों पर जवाब देते हुए भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा, पार्टी निकाय चुनाव को लेकर पूरी तरह गंभीर है. संगठन स्तर पर चुनाव प्रक्रिया को लेकर सभी रणनीतियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. हमारी कोशिश है, अधिक से अधिक वोटरों को मतदाता सूची से जोड़ा जाये. जिसको लेकर पार्टी के स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ को जिम्मेदारी दी गई है. दरअसल बहुत से मामलों में देखा गया है कि बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम नगर निकाय की सूचियों से गायब हैं. इसके अतिरिक्त बहुत से ऐसे प्रकरण भी सामने आए हैं जिनमे लोकसभा चुनाव की सूची में किसी पालिका में 18 हजार मतदाता हैं तो निकाय मतदाता सूची में 26 हजार वोटर हैं. इसी तरह प्रत्येक नगर निगम नगर पालिका नगर पंचायत में प्रत्याशियों के नाम का पैनल तैयार करने के लिए शीघ्र ही प्रभारी नियुक्त किया जा रहे हैं, जो जिला अध्यक्ष नगर अध्यक्ष एवं संगठन के तमाम पदाधिकारी से विचार विमर्श कर औसतन दो से तीन नाम प्रदेश नेतृत्व को भेजेंगे. जिस पर प्रदेश संसदीय समिति विचार कर उम्मीदवार चयन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी.

पढे़ं- वोटिंग के बाद BJP में घमासान, सख्त हुए प्रदेश अध्यक्ष, 'बयानवीरों' को किया तलब - Clash In Uttarakhand BJP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.