नई दिल्ली: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर जुट गई है. दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में बीते कई दिनों से लगातार कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों का दौर जारी है. बीजेपी चुनाव में जीत के लिए लगातार प्लान बना रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को आगामी चुनाव को लेकर दिल्ली बीजेपी ने दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों के लिए संयोजकों की नियुक्ति कर दी है.
आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली भाजपा प्रदेश के द्वारा तमाम तैयारियां की जा रही है. यही वजह है कि बीजेपी ने दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए अलग-अलग संयोजकों की नियुक्ति की है. दिल्ली भाजपा की तरफ से जारी एक आदेश के अनुसार, चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी अशोक गोयल देवरहा को दी गई है. अशोक देवरहा को चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र का संयोजक बनाया गया है.
वहीं, उत्तर पूर्व लोकसभा क्षेत्र का संयोजक सरदार राजा इकबाल सिंह को बनाया गया है. सरदार राजा इकबाल सिंह पूर्व महापौर रह चुके हैं और अभी दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र का संयोजक महेंद्र आहूजा को बनाया गया है. जबकि नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी संयोजक के रूप में दिल्ली प्रदेश बीजेपी पार्टी के प्रवक्ता वीरेंद्र डब्बा को दी गई.
उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी जय भगवान यादव को दी गई है. पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र का संयोजक सुमन प्रकाश शर्मा को बनाया गया है. जबकि दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की कमान सत्येंद्र चौधरी को संयोजक बनाकर सौंपी गई है.