ETV Bharat / state

पूर्वी दिल्ली में BJP को केंद्र तो AAP को राज्य की योजनाओं का सहारा, जानिए वोटर्स के मुद्दे - Issues Of Voters IN Laxmi Nagar

Issues of voters Laxmi Nagar assembly: पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट के लक्ष्मीनगर विधानसभा के पांडव नगर में 2024 चुनाव के लिए BJP प्रत्याशी को केंद्र तो AAP प्रत्याशी को राज्य की योजनाओं का सहारा है.

लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र में  इस बार वोटर्स के मुद्दे
लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र में इस बार वोटर्स के मुद्दे (ETV BHARAT REPORTER)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 9, 2024, 6:29 PM IST

पूर्वी दिल्ली में BJP को केंद्र तो AAP को राज्य की योजनाओं का सहारा (ETV BHARAT REPORTER)

नई दिल्लीः दिल्ली में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है. यहां 7 लोकसभा सीटों के लिए 25 मई को मतदान होगा. ऐसे में राजधानी दिल्ली में प्रत्याशियों ने जनसंपर्क तेज कर दिया है. पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा रोड शो करके लोगों से वोट मांग रहे हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी विधायक कुलदीप कुमार जनसंपर्क कर वोट मांग रहे हैं.

ETV भारत ने BJP प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा और AAP प्रत्याशी कुलदीप कुमार से बातचीत करके जाना कि वह किन मुद्दों के साथ चुनाव लड़ रहे हैं. साथ ही पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से भी बातचीत की और उनसे भी यहां की समस्याओं के बारे में जाना. पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में आने वाली लक्ष्मीनगर विधानसभा के पांडव नगर वार्ड के निवासी रूपेंद्र शर्मा ने बताया कि उनके इलाके में सीवर और पीने के पानी की बड़ी समस्या है. यहां पीने के पानी में सीवर का पानी आ रहा है. यहां काफी समय से सफाई की भी समस्या बनी हुई है. यहां जनप्रतिनिधि समस्याएं सुनने नहीं आते हैं.

वहीं, विनय पाल सिंह तंवर ने बताया कि उनके वार्ड में भी बहुत गंदा पानी आ रहा है. लोग बीमार पड़ रहे हैं. यहां पानी की पाइपलाइन बहुत पुरानी है. अब कॉलोनी की आबादी भी काफी बढ़ गई है और नए मकान भी काफी बन गए हैं. अब फिर से सीवर और पानी की पाइपलाइन डालनी चाहिए. ये यहां की बड़ी समस्या है. यहां के विधायक और सांसद से कई बार पाइपलाइन बदलवाने के लिए शिकायत की, लेकिन समाधान नहीं हुआ.

आरएस चौहान ने बताया कि पांडव नगर वार्ड में प्रवेश के लिए कोई मुख्य रास्ता नहीं है. इसके लिए क्षेत्रीय सांसद गौतम गंभीर को कई बार बताया, लेकिन काम नहीं हुआ. पार्किंग की कोई सुविधा नहीं है. इसको लेकर कई बार विधायक और सांसद से मिला. कोई सुनवाई नहीं हुई. अब हम लोकसभा चुनाव में इन मुद्दों को लेकर वोट डालेंगे. शकरपुर वार्ड के निवासी अशोक शर्मा ने कहा कि यहां के सांसद गौतम गंभीर ने पांच साल में कोई काम नहीं किया. अब चुनाव का समय आया तो उन्होंने राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर दी.

अयूब खान ने बताया कि पांडव नगर में नालियों की भी समस्या है. सारी नालियां जाम हैं. सड़कें टूटी पड़ी हैं. ओमप्रकाश ने बताया कि यहां गलियां टूटी होने की वजह से लोगों को परेशानी होती है. हरजीत ने बताया कि पांडव नगर में बुध बजार लगता है. बुध बजार लगने से यहां चोरियां बहुत होती है. जाम लगता है. बुध बजार को यहां से हटवाया जाए.

मंडावली में एक चाय की दुकान पर बैठे चंदू रावत ने समस्या बताते हुए कहा कि सब सरकारें गरीबों के लिए काम करने की बात करती है. यहां केजरीवाल द्वारा बिजली पानी फ्री तो दिया जा रहा है. लेकिन, किराएदारों को उसका फायदा नहीं मिल रहा है. मकान मालिक को बिजली का बिल नहीं आ रहा. लेकिन, वह किराएदारों से सात-आठ रुपये यूनिट बिजली का बिल ले रहा है. मंडवाली के उमेश ने कहा कि हमारे इलाके में बरसात में पानी भर जाता है. यह बड़ी समस्या है. बाकी पिछले पांच साल में सड़कें बनी हैं और कई सारे काम हुए हैं. जलभराव की समस्या का भी समाधान होना चाहिए.

पूर्वी दिल्ली लोकसभा में लोगों ने बताए ये मुद्दे: सीवर की समस्या, पीने के पानी की समस्या, पार्किंग की समस्या, टूटी सड़कों की समस्या, साफ सफाई की समस्या, बरसात में जलभराव की समस्या ये सभी बड़े मुद्दे हैं.

BJP प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा ने बताए ये मुद्दे: भाजपा प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि केजरीवाल के कुशासन को खत्म करके दिल्ली की जनता को सुशासन देंगे. केंद्र में मोदी सरकार ने दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे बनाया है, जो पूर्वी दिल्ली से ही शुरू होता है. दिल्ली मेरठ रैपिड रेल पूर्वी दिल्ली से ही शुरू होती है. केंद्र सरकार ने पूर्वी दिल्ली के लिए आईपी विश्वविद्यालय का नया परिसर खोला है. मेट्रो का चौथा फेज भी दिल्ली में केंद्र सरकार ने शुरू किया है. ये मोदी की सरकार ने बड़ी सौगातें पूर्वी दिल्ली और दिल्ली के लोगों को दी हैं, ये हमारे मुद्दे हैं. साथ ही केजरीवाल का भ्रष्टाचार भी हमारा मुद्दा है.

AAP प्रत्याशी कुलदीप कुमार ने बताए ये मुद्दे: मंडवाली में जनसंपर्क करने पहुंचे आप व कांग्रेस गठबंधन के पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट के प्रत्याशी विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि उनके लिए सबसे बड़ा मुद्दा है जनता के बीच में जाना और जनता की बात सुनना. पिछले पांच साल में भाजपा के सांसद गौतम गंभीर ने यहां के लोगों को धोखा दिया. हम लोगों के बीच में जा रहे हैं. लोगों के लिए काम करेंगे. पूर्वी दिल्ली इलाके में अच्छे स्कूल देंगे.अच्छे अस्पताल देंगे और अच्छे मोहल्ला क्लिनिक बनवाएंगे. पिछले 10 साल में भाजपा ने यहां के लोगों को धोखा देने के अलावा कुछ नहीं किया.

पूर्वी दिल्ली में BJP को केंद्र तो AAP को राज्य की योजनाओं का सहारा (ETV BHARAT REPORTER)

नई दिल्लीः दिल्ली में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है. यहां 7 लोकसभा सीटों के लिए 25 मई को मतदान होगा. ऐसे में राजधानी दिल्ली में प्रत्याशियों ने जनसंपर्क तेज कर दिया है. पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा रोड शो करके लोगों से वोट मांग रहे हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी विधायक कुलदीप कुमार जनसंपर्क कर वोट मांग रहे हैं.

ETV भारत ने BJP प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा और AAP प्रत्याशी कुलदीप कुमार से बातचीत करके जाना कि वह किन मुद्दों के साथ चुनाव लड़ रहे हैं. साथ ही पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से भी बातचीत की और उनसे भी यहां की समस्याओं के बारे में जाना. पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में आने वाली लक्ष्मीनगर विधानसभा के पांडव नगर वार्ड के निवासी रूपेंद्र शर्मा ने बताया कि उनके इलाके में सीवर और पीने के पानी की बड़ी समस्या है. यहां पीने के पानी में सीवर का पानी आ रहा है. यहां काफी समय से सफाई की भी समस्या बनी हुई है. यहां जनप्रतिनिधि समस्याएं सुनने नहीं आते हैं.

वहीं, विनय पाल सिंह तंवर ने बताया कि उनके वार्ड में भी बहुत गंदा पानी आ रहा है. लोग बीमार पड़ रहे हैं. यहां पानी की पाइपलाइन बहुत पुरानी है. अब कॉलोनी की आबादी भी काफी बढ़ गई है और नए मकान भी काफी बन गए हैं. अब फिर से सीवर और पानी की पाइपलाइन डालनी चाहिए. ये यहां की बड़ी समस्या है. यहां के विधायक और सांसद से कई बार पाइपलाइन बदलवाने के लिए शिकायत की, लेकिन समाधान नहीं हुआ.

आरएस चौहान ने बताया कि पांडव नगर वार्ड में प्रवेश के लिए कोई मुख्य रास्ता नहीं है. इसके लिए क्षेत्रीय सांसद गौतम गंभीर को कई बार बताया, लेकिन काम नहीं हुआ. पार्किंग की कोई सुविधा नहीं है. इसको लेकर कई बार विधायक और सांसद से मिला. कोई सुनवाई नहीं हुई. अब हम लोकसभा चुनाव में इन मुद्दों को लेकर वोट डालेंगे. शकरपुर वार्ड के निवासी अशोक शर्मा ने कहा कि यहां के सांसद गौतम गंभीर ने पांच साल में कोई काम नहीं किया. अब चुनाव का समय आया तो उन्होंने राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर दी.

अयूब खान ने बताया कि पांडव नगर में नालियों की भी समस्या है. सारी नालियां जाम हैं. सड़कें टूटी पड़ी हैं. ओमप्रकाश ने बताया कि यहां गलियां टूटी होने की वजह से लोगों को परेशानी होती है. हरजीत ने बताया कि पांडव नगर में बुध बजार लगता है. बुध बजार लगने से यहां चोरियां बहुत होती है. जाम लगता है. बुध बजार को यहां से हटवाया जाए.

मंडावली में एक चाय की दुकान पर बैठे चंदू रावत ने समस्या बताते हुए कहा कि सब सरकारें गरीबों के लिए काम करने की बात करती है. यहां केजरीवाल द्वारा बिजली पानी फ्री तो दिया जा रहा है. लेकिन, किराएदारों को उसका फायदा नहीं मिल रहा है. मकान मालिक को बिजली का बिल नहीं आ रहा. लेकिन, वह किराएदारों से सात-आठ रुपये यूनिट बिजली का बिल ले रहा है. मंडवाली के उमेश ने कहा कि हमारे इलाके में बरसात में पानी भर जाता है. यह बड़ी समस्या है. बाकी पिछले पांच साल में सड़कें बनी हैं और कई सारे काम हुए हैं. जलभराव की समस्या का भी समाधान होना चाहिए.

पूर्वी दिल्ली लोकसभा में लोगों ने बताए ये मुद्दे: सीवर की समस्या, पीने के पानी की समस्या, पार्किंग की समस्या, टूटी सड़कों की समस्या, साफ सफाई की समस्या, बरसात में जलभराव की समस्या ये सभी बड़े मुद्दे हैं.

BJP प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा ने बताए ये मुद्दे: भाजपा प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि केजरीवाल के कुशासन को खत्म करके दिल्ली की जनता को सुशासन देंगे. केंद्र में मोदी सरकार ने दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे बनाया है, जो पूर्वी दिल्ली से ही शुरू होता है. दिल्ली मेरठ रैपिड रेल पूर्वी दिल्ली से ही शुरू होती है. केंद्र सरकार ने पूर्वी दिल्ली के लिए आईपी विश्वविद्यालय का नया परिसर खोला है. मेट्रो का चौथा फेज भी दिल्ली में केंद्र सरकार ने शुरू किया है. ये मोदी की सरकार ने बड़ी सौगातें पूर्वी दिल्ली और दिल्ली के लोगों को दी हैं, ये हमारे मुद्दे हैं. साथ ही केजरीवाल का भ्रष्टाचार भी हमारा मुद्दा है.

AAP प्रत्याशी कुलदीप कुमार ने बताए ये मुद्दे: मंडवाली में जनसंपर्क करने पहुंचे आप व कांग्रेस गठबंधन के पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट के प्रत्याशी विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि उनके लिए सबसे बड़ा मुद्दा है जनता के बीच में जाना और जनता की बात सुनना. पिछले पांच साल में भाजपा के सांसद गौतम गंभीर ने यहां के लोगों को धोखा दिया. हम लोगों के बीच में जा रहे हैं. लोगों के लिए काम करेंगे. पूर्वी दिल्ली इलाके में अच्छे स्कूल देंगे.अच्छे अस्पताल देंगे और अच्छे मोहल्ला क्लिनिक बनवाएंगे. पिछले 10 साल में भाजपा ने यहां के लोगों को धोखा देने के अलावा कुछ नहीं किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.