ETV Bharat / state

झारखंड को बंगाल बनाने की कोशिश न करे जेएमएम-कांग्रेसः रविन्द्र कुमार राय का झामुमो को कड़ा संदेश - BJP TARGETED JMM CONGRESS

भाजपा नेता रविन्द्र कुमार राय ने झामुमो पर हमला बोला और कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं को परेशान किया तो वे सड़कों पर उतर आएंगे.

WILL NOT LET JHARKHAND BECOME WB
रविन्द्र कुमार राय की प्रेस वार्ता (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 26, 2024, 9:20 PM IST

Updated : Nov 26, 2024, 9:53 PM IST

रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद से राज्य में चल रही हिंसा पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है. पार्टी नेता ने इसके पीछे झारखंड मुक्ति मोर्चा का हाथ होने का आरोप लगाया है.

रांची में मीडिया से बात करते भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र कुमार राय (Etv Bharat)

भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र कुमार राय ने रांची में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए झामुमो और कांग्रेस पार्टी पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा जिस तरह से बरहेट सहित राज्य के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थकों को टारगेट कर मारपीट और भय का माहौल बनाया जा रहा है, उससे माहौल खराब हो रहा है.

उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव से तुरंत ऐसे लोगों पर कारवाई करने का आग्रह किया जो माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता में रही है और विपक्ष में भी रही है. हमें इस चुनाव परिणाम के जरिए कम आंकने की भूल झारखंड मुक्ति मोर्चा न करें.

झारखंड को बंगाल बनाने की कोशिश न करे जेएमएम-कांग्रेसः रविन्द्र कुमार राय

झारखंड में जगह-जगह हो रहे राजनीतिक हमले और आम लोगों के साथ हो रही मारपीट और प्रताड़ित किए जाने की घटनाओं की निंदा की. भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय ने चेतावनी देते हुए कहा है कि झामुमो-कांग्रेस पार्टी, झारखंड को बंगाल बनाने की कोशिश ना करे.

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मर्यादा रखते हुए हमने जनादेश का सम्मान करते हुए बधाई भी दी है, मगर भाजपा राजनीतिक रुप से इतनी कमजोर नहीं हो गई है जो अपमान और प्रताड़ना को बर्दाश्त कर लें. उन्होंने यहां तक कह दिया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने चूड़ी नहीं पहन रखी है. यदि प्रशासन कुछ नहीं करेगा और लोगों का गुस्सा बाहर हो गया तो हालत गंभीर हो जाएंगे.

झामुमो और कांग्रेस पर लोगों को भयभीत करने का लगाया आरोप

भारतीय जनता पार्टी नहीं चाहती कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जाए मगर झारखंड मुक्ति मोर्चा का हमेशा से संथाल में घरों में जाकर भयभीत करने की आदत रही है. वह कहते ही रहे हैं कि हारेंगे तो हुरेंगे और जीतेंगे तो थुरेंगे.

रविंद्र राय ने कहा कि यह उनकी पुरानी आदत रही है, लेकिन मैं स्पष्ट रूप से चेतावनी देते हुए कहता हूं कि झामुमो-कांग्रेस के लोग झारखंड को बंगाल बनाने की कोशिश न करें. उन्होंने कहा कि जामताड़ा में मतगणना के बाद बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा अपमानित किया गया, उसके बाद बरहेट में भाजपा समर्थकों पर हमला किया गया है. उन्होंने बहरागोड़ा में चुनाव जीतने वाले जेएमएम प्रत्याशी समीर मोहंती के भतीजे और भांजे पर आरोप लगाया कि वे लोग पिछले तीन दिनों से भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:
बाघमारा विधानसभा से सपा प्रत्याशी सूरज महतो ने खुद को बताया हनुमान अवतार, इन्हे कहा रावण, कंस और भस्मासुर

आखिर क्यों नहीं खिल पाया झारखंड में कमल, जानिए वो पांच कारण जिसने बीजेपी के मंसूबों पर फेरा पानी!

विधायकों का अहंकार और अतिउत्साह की वजह से बीजेपी की हुई हारः कड़िया मुंडा

रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद से राज्य में चल रही हिंसा पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है. पार्टी नेता ने इसके पीछे झारखंड मुक्ति मोर्चा का हाथ होने का आरोप लगाया है.

रांची में मीडिया से बात करते भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र कुमार राय (Etv Bharat)

भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र कुमार राय ने रांची में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए झामुमो और कांग्रेस पार्टी पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा जिस तरह से बरहेट सहित राज्य के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थकों को टारगेट कर मारपीट और भय का माहौल बनाया जा रहा है, उससे माहौल खराब हो रहा है.

उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव से तुरंत ऐसे लोगों पर कारवाई करने का आग्रह किया जो माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता में रही है और विपक्ष में भी रही है. हमें इस चुनाव परिणाम के जरिए कम आंकने की भूल झारखंड मुक्ति मोर्चा न करें.

झारखंड को बंगाल बनाने की कोशिश न करे जेएमएम-कांग्रेसः रविन्द्र कुमार राय

झारखंड में जगह-जगह हो रहे राजनीतिक हमले और आम लोगों के साथ हो रही मारपीट और प्रताड़ित किए जाने की घटनाओं की निंदा की. भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय ने चेतावनी देते हुए कहा है कि झामुमो-कांग्रेस पार्टी, झारखंड को बंगाल बनाने की कोशिश ना करे.

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मर्यादा रखते हुए हमने जनादेश का सम्मान करते हुए बधाई भी दी है, मगर भाजपा राजनीतिक रुप से इतनी कमजोर नहीं हो गई है जो अपमान और प्रताड़ना को बर्दाश्त कर लें. उन्होंने यहां तक कह दिया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने चूड़ी नहीं पहन रखी है. यदि प्रशासन कुछ नहीं करेगा और लोगों का गुस्सा बाहर हो गया तो हालत गंभीर हो जाएंगे.

झामुमो और कांग्रेस पर लोगों को भयभीत करने का लगाया आरोप

भारतीय जनता पार्टी नहीं चाहती कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जाए मगर झारखंड मुक्ति मोर्चा का हमेशा से संथाल में घरों में जाकर भयभीत करने की आदत रही है. वह कहते ही रहे हैं कि हारेंगे तो हुरेंगे और जीतेंगे तो थुरेंगे.

रविंद्र राय ने कहा कि यह उनकी पुरानी आदत रही है, लेकिन मैं स्पष्ट रूप से चेतावनी देते हुए कहता हूं कि झामुमो-कांग्रेस के लोग झारखंड को बंगाल बनाने की कोशिश न करें. उन्होंने कहा कि जामताड़ा में मतगणना के बाद बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा अपमानित किया गया, उसके बाद बरहेट में भाजपा समर्थकों पर हमला किया गया है. उन्होंने बहरागोड़ा में चुनाव जीतने वाले जेएमएम प्रत्याशी समीर मोहंती के भतीजे और भांजे पर आरोप लगाया कि वे लोग पिछले तीन दिनों से भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:
बाघमारा विधानसभा से सपा प्रत्याशी सूरज महतो ने खुद को बताया हनुमान अवतार, इन्हे कहा रावण, कंस और भस्मासुर

आखिर क्यों नहीं खिल पाया झारखंड में कमल, जानिए वो पांच कारण जिसने बीजेपी के मंसूबों पर फेरा पानी!

विधायकों का अहंकार और अतिउत्साह की वजह से बीजेपी की हुई हारः कड़िया मुंडा

Last Updated : Nov 26, 2024, 9:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.