रोहतासः बिहार के रोहतास में बाइक लूट गैंग के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने गैंग के 7 सदस्य को गिरफ्तार किया है जो पार्टी के बहाने घर से निकलते थे और बाइक लूट की घटना को अंजाम देते थे. इस कार्रवाई की जानकारी रोहतास एसपी रौशन कुमार ने प्रेसवार्ता में दी.
रोहतास में बाइकर्स गैंग गिरफ्तारः एसपी ने बताया कि रविवार की रात काराकाट में एक व्यक्ति से बाइक लूट हुई थी. छानबीन में पता चला कि कुछ बाइकर्स गैंग हैं जो लूटपाट करते हैं. इसी मामले में छापेमारी कर कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 5 बाइक और लूट के मोबाइल बरामद किए गए हैं. सभी से पूछताछ की गयी है.
मोटर साइकिल लूट के कांड का सफल उदभेदन एवं बाइकर्स गैंग का खुलाशा :-#HaiTaiyarHum #rohtaspolice #Rohtas #BiharPolice #DehriOnSone #Sasaram #bikarmganj
— Rohtas Police (@RohtasPolice) October 21, 2024
.
. pic.twitter.com/XXp3orOxdB
"सभी लोग आपस में दोस्त हैं, जो दुर्गा मेला में निकल कर घटना को अंजाम देते थे. किसी को अकेले पाकर उसका मोबाइल और बाइक छीन लेते थे. ये सभी नए लड़के हैं, जो शौक पूरा करने के लिए घटना को अंजाम देते थे." -रौशन कुमार, एसपी
पार्टी के बहाने घर से निकलते थेः बता दें कि रोहतास में आए दिन लूट, छिनतई की वारदात ने पुलिस की नींद उड़ा रखी थी. सबसे बड़ी बात है कि यह गैंग पार्टी समारोह के बहाने घर से निकलते थे और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे. एक लूट में सफलता मिलने के बाद धीरे -धीरे बढ़ता चला गया और फिर एक-एक कर आपराधिक वारदात को अंजाम देने लगे.
दो थानों की पुलिस ने की छापेमारीः एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में विक्की यादव, सियाराम, रोहित कुमार, नीतीश, दीपक कुमार, चंद्रशेखर कुमार और रोहित कुमार है. इन लोगों की गिरफ्तारी नासरीगंज के दाउदनगर मोड़ से हुई है. काराकाट तथा नासरीगंज थाना ने मिलकर संयुक्त रूप से कार्रवाई की है.
यह भी पढ़ेंः रोहतास में युवक की गोली मारकर हत्या, पिस्टल लहराते हुए अपराधी फरार