मधुबनी : बिहार के मधुबनी में अपराधियों के द्वारा चाकू मारकर बाइक सवार को घायल कर बाइक और मोबाइल लूट लेने की घटना को अंजाम दिया गया था. अपराधियों को पुलिस ने महज 20 घन्टे के भीतर लूटी गई बाइक के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. घटना रुद्रपुर थाना क्षेत्र के बसवा रेलवे क्रॉसिंग के पास की है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 20 घंटे के अंदर लूटी की गई बाइक के साथ अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
चाकू मारकर बाइक सवार से की थी लूट : झंझारपुर डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि बीते शाम 7:00 बजे के करीब बाइक सवार को अपराधियों के चाकू से घायल कर बाइक मोबाइल की लूट की गई थी. जिसे पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान गोलू कुमार यादव, पिता सुखदेव यादव धात्ता टोल रुद्रपुर निवासी एवं सिकंदर कुमार पिता शिव कुमार पासवान धात्ता टोल रुद्रपुर जिला मधुबनी के रूप में हुई है. वहीं रोशन कुमार पिता टुनटुन महतो भागने में सफल रहा. जिसकी तलाश पुलिस लगातार कर रही है.
बाइक के साथ दो अपराधी गिरफ्तार : वहीं दूसरी ओर लखनऊ थाना क्षेत्र में 24 जनवरी को लूटी गई बाइक को पुलिस ने बरामद करते हुए एक साथी अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान आदित्य कुमार दास उर्फ बुचीदास, पिता प्रमोद दास रौतीनिया थाना का निवासी है. दूसरा आरोपी मोहम्मद फिरोज पिता मोहम्मद मुस्लिम रोटी नियम फुलपरस्त का निवासी है. अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
"पुलिस ने दो मोबाइल, एक लूटी गई मोबाइल भी बरामद की एवं अपराधियों की आपराधिक इतिहास निकालने में लगी हुई है. लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है."- अशोक कुमार, डीएसपी, झंझारपुर
ये भी पढ़ें : सारण में बाइक लूट, विरोध करने पर दो युवक को मारी गोली, पटना रेफर